जैसा कि हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर तरह की फिल्में बनती हैं और फिल्में बनने के बाद हमारे बॉलीवुड का सेंसर बोर्ड (Censor Board) उन्हें अलग अलग कैटेगरी के हिसाब से रिलीज करने का आर्डर देते है. सेंसर बोर्ड (Censor Board) अलग अलग कैटेगरीज में फिल्मों को बांट देते हैं ताकी जो फिल्मी सीन्स जिस उम्र के लोगों के लिए सही है सिर्फ वही उन्हें देख पाएं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में इन कंटेस्टेंट्स की सकती है री एंट्री, मेकर्स देंगे फैंस को सरप्राइज
ऐसे में हम सब ये बात भी जानते हैं कि एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को ना सिर्फ डायरेक्टर के अनुसार बल्कि स्क्रिप्ट के मुताबिक स्ट्रीन पर एक्टिंग करनी पड़ती है, ऐसे में हमारी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होनें स्क्रिप्ट के अनुसार ऑन स्क्रीन कई न्यूड सीन्स परफोर्म किए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उन एक्ट्रेसेस के नाम-
राधिका आप्टे
बॉलीवुड इडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने साल 2016 में आई फिल्म ‘पार्च्ड’ (Parched) में काफी बोल्ड सीन परफोर्म किया था. यह फिल्म 23 सितम्बर 2016 को रिलीज की गई थी.
नंदना सेन
बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदना सेन (Nandana Sen) को फिल्म ‘रंग रसिया’ (Rang Rasiya) में अपने बोल्ड अंदाज के लिए काफी पौपुलैरिटी मिली थीं. इस फिल्म के डायरेक्टर थे केतन मेहता और यह फिल्म 7 नवंबर 2014 को रिलीज की गई थी.
शर्लिन चोपड़ा
View this post on Instagram
Are you ready for tonight’s pulsating video release on Redsher? 👅 #redsher #nowisthetime
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) बेदद खूबसूरत हैं और वे अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपने बोल्ड अवतार के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने बोल्ड अंदाज के चलते चर्चा में आ जाती हैं.
सिमी ग्रेवाल
एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) ने फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ (Mera Naam Joker) में एक न्यूड सीन परफोर्म किया था जिसे देख सभी के होश उड़ गए थे. यह फिल्म राज कपूर ने डायरेक्ट की थी और यह फिल्म काफी पौपुलर रही थी.
ये भी पढ़ें- बोल्ड फोटोशूट शेयर कर चर्चा में आईं कश्मीरा शाह, फोटोज देख फैंस के उड़े होश
जीनत अमान
एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) ने फिल्म ‘सत्यम शिवम सुन्दरम’ (Satyam Shivam Sundaram) में अपने टॉपलेस अंदाज से सबका दिल जीत लिया था. इस सीन को देख जीनत अमान के फैंस के दिलों में हलचल मच गई थी.
सनी लियोनी
View this post on Instagram
Brought home this beast yesterday! Every time I drive this car I am so happy! @maserati @maseratiusa
बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे हॉट और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक सनी लियोनी (Sunny Leone) ने फिल्म रागिनी एमएमएस 2 (Ragini MMS 2) के साथ साथ कई और फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज से लोगों की नींदें उड़ाई हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, शहनाज गिल ने आगे बढ़ाई लव स्टोरी
कल्कि कोचलिन
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) इन दिनों अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर है और फैंस भी उन्हें काफी प्यार देते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने फिल्म ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ (Margarita with a Straw) में एक न्यूड सीन दिया था, जिसके चलते वे काफी चर्चा में रही थीं.