सनी लियोनी से लेकर राधिका आप्टे तक इन एक्ट्रेसेस ने परफोर्म किए ऑनस्क्रीन बोल्ड सीन्स, देखें Photos

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर तरह की फिल्में बनती हैं और फिल्में बनने के बाद हमारे बॉलीवुड का सेंसर बोर्ड (Censor Board) उन्हें अलग अलग कैटेगरी के हिसाब से रिलीज करने का आर्डर देते है. सेंसर बोर्ड (Censor Board) अलग अलग कैटेगरीज में फिल्मों को बांट देते हैं ताकी जो फिल्मी सीन्स जिस उम्र के लोगों के लिए सही है सिर्फ वही उन्हें देख पाएं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में इन कंटेस्टेंट्स की सकती है री एंट्री, मेकर्स देंगे फैंस को सरप्राइज

ऐसे में हम सब ये बात भी जानते हैं कि एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को ना सिर्फ डायरेक्टर के अनुसार बल्कि स्क्रिप्ट के मुताबिक स्ट्रीन पर एक्टिंग करनी पड़ती है, ऐसे में हमारी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होनें स्क्रिप्ट के अनुसार ऑन स्क्रीन कई न्यूड सीन्स परफोर्म किए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उन एक्ट्रेसेस के नाम-

राधिका आप्टे

 

View this post on Instagram

 

#throwback

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

बॉलीवुड इडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने साल 2016 में आई फिल्म ‘पार्च्ड’ (Parched) में काफी बोल्ड सीन परफोर्म किया था. यह फिल्म 23 सितम्बर 2016 को रिलीज की गई थी.

नंदना सेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदना सेन (Nandana Sen) को फिल्म ‘रंग रसिया’ (Rang Rasiya) में अपने बोल्ड अंदाज के लिए काफी पौपुलैरिटी मिली थीं. इस फिल्म के डायरेक्टर थे केतन मेहता और यह फिल्म 7 नवंबर 2014 को रिलीज की गई थी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर से हुआ निशांत मल्कानी का सफर खत्म, फैंस ने साधा जान कुमार सानू पर निशाना

शर्लिन चोपड़ा

 

View this post on Instagram

 

Are you ready for tonight’s pulsating video release on Redsher? 👅 #redsher #nowisthetime

A post shared by Sherlyn Chopra (@sherlynchopra) on

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) बेदद खूबसूरत हैं और वे अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपने बोल्ड अवतार के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने बोल्ड अंदाज के चलते चर्चा में आ जाती हैं.

सिमी ग्रेवाल

 

View this post on Instagram

 

Awards Night at the UK Asian Film Festival

A post shared by Simi Garewal (@simigarewalofficial) on

एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) ने फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ (Mera Naam Joker) में एक न्यूड सीन परफोर्म किया था जिसे देख सभी के होश उड़ गए थे. यह फिल्म राज कपूर ने डायरेक्ट की थी और यह फिल्म काफी पौपुलर रही थी.

ये भी पढ़ें- बोल्ड फोटोशूट शेयर कर चर्चा में आईं कश्मीरा शाह, फोटोज देख फैंस के उड़े होश

जीनत अमान

 

View this post on Instagram

 

Lux golden rose awards @luxgoldenroseawards

A post shared by Zeenat Aman (@zeenatamanji) on

एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) ने फिल्म ‘सत्यम शिवम सुन्दरम’ (Satyam Shivam Sundaram) में अपने टॉपलेस अंदाज से सबका दिल जीत लिया था. इस सीन को देख जीनत अमान के फैंस के दिलों में हलचल मच गई थी.

सनी लियोनी

 

View this post on Instagram

 

Brought home this beast yesterday! Every time I drive this car I am so happy! @maserati @maseratiusa

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे हॉट और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक सनी लियोनी (Sunny Leone) ने फिल्म रागिनी एमएमएस 2 (Ragini MMS 2) के साथ साथ कई और फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज से लोगों की नींदें उड़ाई हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, शहनाज गिल ने आगे बढ़ाई लव स्टोरी

कल्कि कोचलिन

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) इन दिनों अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर है और फैंस भी उन्हें काफी प्यार देते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने फिल्म ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ (Margarita with a Straw) में एक न्यूड सीन दिया था, जिसके चलते वे काफी चर्चा में रही थीं.

बोल्ड अवतार कहां तक सही

लड़कियों का इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तसवीरें पोस्ट करना कोई नई बात नहीं है. सैलिब्रिटी हो या आम लड़कियां सभी खूबसूरत दिखने की दौड़ में शामिल हैं. कोई अपनी पहचान ‘टिकटाक’ से बना रही है, तो कोई ब्लौगिंग से, मगर उन के लिए सब से अलग दिखने का तरीका है बोल्ड तसवीरें पोस्ट करना, जिन में वे अपने पैर, पीठ, कमर, पेट, क्लीवेज आदि दिखाती नजर आती हैं.

कुछ लोग इन महिलाओं, लड़कियों की तसवीरों पर तारीफों के पुल बांधते हैं, तो कुछ उन की निंदा करते हैं. तारीफ करने वाले इस बात से परिचित होते हैं कि ये बोल्ड तसवीरें उन्होंने अपने महीनों की मेहनत से बनाई फिगर के बाद खींची हैं. वहीं दूसरी ओर वे लोग जो संस्कृति और सभ्यता की दुहाई देते हैं, भारतीय महिलाओंलड़कियों के चरित्र को संजोकर रखना चाहते हैं या फिर वे जो ऐसी फिगर नहीं पा सकते उन के लिए ये तसवीरें किसी कलंक से कम नहीं.

महिलाओं का बोल्ड तसवीरें पोस्ट करना गलत है या फिर लोगों की सोच, यह एक गंभीर मुद्दा है. इस पर केवल 1-2 लोगों की राय ले कर फैसला करना गलत होगा.

हम ने अलगअलग उम्र की महिलाओं से इस सवाल का जवाब देने को कहा:

लड़की: उम्र 22 वर्ष, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इस में कोई बुराई है किसी भी लड़की को यह अच्छी तरह पता होता है कि उसे कैसी तसवीरें पोस्ट करनी हैं. यहां लोगों की सोच ही गलत है. हां, लड़कियों को भी अपने आसपास के वातावरण का थोड़ा ध्यान रखना चाहिए. वे जैसी घर में हैं वैसी ही इमेज उन्हें सोशल मीडिया पर दिखनी चाहिए. फिर चाहे वह बोल्ड हो या नहीं.’’

ये भी पढ़ें- जवान बेवा: नई जिंदगी की जद्दोजहद

लड़की: उम्र 24 वर्ष, ‘‘मेरा मानना है कि अगर कोई लड़की अपनी बोल्ड तसवीर पोस्ट कर रही है तो वह कुछ सोचसमझ कर ही कर रही होगी. उसे अच्छे कमैंट भी मिलेंगे और बुरे भी. हर लड़की को बोल्ड और ब्यूटी में फर्क पता होना चाहिए. वैसे आजकल की लड़कियां बहुत समझदार हैं.’’

महिला: उम्र 40 वर्ष, ‘‘अगर महिलाएं अपनी टांगें या टौपलैस बैक दिखाना चाहती हैं

तो ठीक है, क्योंकि इतना तो चलता है. आजकल की जैनरेशन की सोच ठीक ही है. अगर वे इसे नहीं अपनाएंगी तो बैकवर्ड कहलाएंगी. समय के साथ इतना तो चेंज होना ही चाहिए. हां, अपना शरीर बहुत ज्यादा नहीं दिखाना चाहिए. पर थोड़ाबहुत दिखाना चलता है. स्कर्ट वाला फोटो हो या छोटे कपड़ों का सब लाइक करते ही हैं. इतना चलता है.’’

महिला: उम्र 44 वर्ष, ‘‘मुझे लगता है कि किसी भी लड़की को खास कर वह जो सैलिब्रिटी नहीं है, उसे अपनी अच्छी इमेज बनानी चाहिए. थोड़ीबहुत बोल्डनैस तो ठीक है, पर टौपलैस तसवीरें या बिकिनी वाली तसवीरें नहीं. मैं केवल उसी व्यक्ति को अपनी बोल्ड तसवीरें दिखाना पसंद करूंगी जिस से मैं तारीफ चाहती हूं, हर चलतेफिरते आदमी को मुझे अपनी बोल्ड तसवीरें दिखाने का कोई शौक नहीं है.’’

इन चारों के विचारों से साफ पता चलता है कि  बोल्डनैस एक हद तक ही होनी चाहिए. यदि बोल्डनैस हद से ज्यादा होगी तो उसे न्यूडिटी फैलाने से ज्यादा और कुछ नहीं कहा जा सकता.

क्या कहते हैं सैलिब्रिटीज

सैलिब्रिटीज और अभिनेत्रियों के विचार इन आम महिलाओं व लड़कियों से एकदम अलग हैं. टीवी अदाकारा श्रीजिता डे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बिकिनी में तसवीरें पोस्ट कीं, जिन्हें देख कर कई फैंस ने उन्हें ट्रोल भी किया. इस ट्रोलिंग पर सवाल किए जाने पर श्रीजिता कहा कि किसी भी अभिनेत्री के लिए बोल्ड तसवीरें खिंचवाना आम बात है. मुझे कुछ अलग करना था तो मैं भी बिकिनी पहन कर बर्फ पर चली गई. मुझे इस में कोई बुराई नहीं लगी.

ये भी पढ़ें- कुंआरियों की शादीशुदा मर्दों के लिए चाहत

बोल्ड तसवीरों की सूची में बौलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता और दिशा पटानी भी हैं. हालांकि लोगों की ट्रोलिंग से बचने के लिए ये दोनों अकसर अपनी तसवीरों से कमैंट का औपशन हटा देती हैं. एम टीवी के शो ‘गर्ल्स औन टौप’ की ईशा यानी सलोनी चोपड़ा अकसर अपनी बोल्ड तसवीरों के बारे में खुल कर अपने विचार रखती हैं. इंस्टाग्राम की एक कैप्शन में लिखती हैं, ‘‘मुझे तब यह बड़ा दिलचस्प लगता है कि जब मीडिया महिलाओं को सैक्सुलाइज करता है तो समाज को फर्क नहीं पड़ता, जब पुरुष महिलाओं को सैक्सुलाइज करते हैं, सरकार व स्कूल उन्हें सोक्सुलाइज करते हैं तो समाज को फर्क नहीं पड़ता, मगर जब एक महिला खुद की सेक्सुऐलिटी को कंट्रोल करती है तो समाज के लिए यह गलत व घृणित हो जाता है.’’

आखिर में बात वहीं आ कर रुक जाती है कि क्या बौल्डनैस गलत है? अगर नहीं तो किस हद तक वह सही है? मुझे लगता है कि किसी भी महिला के लिए अपनी स्थिति, समय और समाज को नजर में रखते हुए खुद को प्रदर्शित करना चाहिए और यदि उन्हें किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता तो इस बात से भी वाकिफ होना चाहिए कि लोग तो कहेंगे, उन का काम है कहना.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें