Bigg Boss 16: प्रियंका की हार से हैरान हुए सलमान खान, अकिंत भी हुए इमोशनल

bigg boss 16 finale : बिग बॉस सीजन 16 ने इस साल काफी धमाल मचाया है. शो हर दिन टीआरपी की रेस में रहा है वही, अब बिग बॉस फिनाले हो चुका है और अपना विजेता भी चुन लिया गया है. जी हां, बिग बॉस की ट्रॉफी ना तो प्रियंका के हाथ लगी, ना ही शिव ठाकरे के, ट्रॉफी का विजेता कोई और ही बना है जिससे देख सलमान खान भी दंग रह गए है.

आपको बता दें, बिग बॉस 16 का विनर एम सी स्टेन हुए ह . उन्होंने अपने नेचर से सभी का दिल जीत लिया और ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है.जिससे उनके फैंस बेहद ही खुश नज़र आ रहे है वही, दूसरी तरफ प्रियंका की हार से सभी को हैरानी हुई है इतना ही नहीं, उनके खुद के बॉयफ्रेंड भी इस बात पर इमोशनल हो गए है.

पूरे सीजन के दौरान प्रियंका इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट रहीं जो अकेले तो खेली ही खेली, बल्कि सभी के खिलाफ अपनी बुलंद आवाज को उठाती हुई नजर आईं. हर दिन ट्विटर पर प्रियंका ट्रेडिंग में बनी रही. अब भी भले ही विनर एमसी स्टैन हो, लेकिन ट्विटर पर प्रियंका ही ट्रेंड कर रही हैं. सलमान खान ने जब टॉप 2 के नाम अनाउंस किए तो, प्रियंका को घर छोड़कर बाहर पड़ा. लेकिन इस दौरान भी वह मुस्कुराती हुई घर से बाहर आईं. प्रियंका का ये हौसला देख सलमान खान खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा, पूरे सीजन में अकेले खेलती, रही 15-16 लोगों से अकेले लड़ीं, साथ छूटने के बाद भी वो इस तरह घर से बाहर आ रही है. सलमान ने कहा कि उनके पैरेंट्स और फ्रैंड्स का भी यही कहना था कि प्रियंका ही विनर होगी. सलमान ने पहली इस तरह से प्रियंका की तारीफ की.

बता दें, कि सलमान ने अंकित गुप्ता से भी सवाल किया क्या उन्हें प्रियंका पर प्राउड है. सलमान के सवाल का जवाब देते हुए अंकित काफी इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. अंकित का ये रुप प्रियंका के लिए पहली बार देखने को मिला. वहीं जब प्रियंका स्टेज पर मुस्कुराती हुई आईं. तो सलमान भी उनकी तारीफ करते हुए नजर आए. हालांकि सलमान की बातों से ऐसा लगा कि वो खुद भी कलर्स के इस फैसले खुश नहीं थे.

Bigg boss 16: टिकट टू फिनाले की वजह से टूटी शिव और निमृत की दोस्ती

बिग बॉस 16 इन दिनों मीडिया की सर्खियो में बना हुआ है बिग बॉस में होने वाले टास्क शो को और बेहतर बना रहे है हाल ही में फैमिली विक हुआ जिसमें सभी घरवालों के पैरेंट्स आए थे. साथ ही एक साथ दो कंटेस्टेंट घर से बाहर हुए. पहला अब्दू रोजिक दूसरा सजिद खान. जिनके जाने से मंडली कमजोर होती दिख रही है, लेकिन अब नया मोड़ आया है और टिकट टू फिनाले में जाने का सीधा मौका मिल रहा है ऐसे में निमृत कौर और शिव ठाकरे आपस में लड़ते नज़र आए है.

आपको बता दें, कि बिग बॉस ने हाल ही में निमृत कौर को घर का नया कैप्टन बनाया था. इसके साथ ही निमृत कौर को टिकट टू फिनाले भी मिल चुका है. लेकिन अब कहानी में एक नया मोड़ आया है. बिग बॉस ने बीते एपिसोड में घरवालों को टिकट टू फिनाले पाने का एक मौका दिया. इस दौरान सभी को उस कंटेस्टेंट का नाम बताना था कि जो कि टिकट टू फिनाले पाने के लायक है. इस दौरान ज्यादातर लोगों ने शिव ठाकरे का नाम लिया. इस बीच बिग बॉस 16 का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जसे देख फैंस क्रेजी हो गए हैं.

निमृत और शिव की दोस्ती में आई दरार

कलर्स टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 का एक प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. इस क्लिप में टिकट टू फिनाले पाने के लिए निमृत कौर और शिव ठाकरे के बीच एक मुकाबला हो रहा है. इस दौरान सभी घरवाले एक-एक करके इन दोनों में से एक का नाम ले रहे है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीना दत्ता, शिव ठाकरे को सपोर्ट कर रही हैं. तो वहीं सौंदर्या शर्मा, निमृत कौर का समर्थन कर रही हैं. इस क्लिप को देखने के बाद ये साफ हो गया है टिकट टू फिनाले टास्क के बाद बहुत कुछ बदलने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बताते चलें कि वीकेंड के वार पर सलमान खान धमाल मचाने वाले हैं. वहीं बिग बॉस 16 के मंच पर एकता कपूर भी आ सकती हैं. शो में वो अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बताने वाली हैं. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए शालीन भनोट, टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर खान और सौंदर्या शर्मा नॉमिनेट हैं.

Bigg Boss 16: टूटी शालीन – प्रियंका की दोस्ती, मंडली के सामने की जमकर बेइज्जती

बिग बॉस (BiggBoss16) के घर में जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ रहा है, घरवालों के मुखौटे उतर रहे हैं. कभी एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताने वाले कंटेस्टेंट भी एक-दूसरे की पीठ पर छूरा घोपते हुए नजर आ रहे हैं. फिनाले से बस एक महीना दूर घर में टिकट टू फिनाले मंथ शुरू हो गया है. छोटी सरदारनी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया घर की पहली टिकट टू फिनाले दावेदार बनी हैं. इसी बीच घर में होने वाले टास्क में घर वाले आपस में लड़ते नज़र आए.

पहले सौंदर्या शर्मा अपनी दोस्त अर्चना गौतम से ही भिड़ गईं. बिग बॉस के बीते एपिसोड में कई अच्छे दोस्त आपस में ही भिड़ते नजर आए. प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन भनोट का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. दोनों के बीच भी जमकर विवाद हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दरअसल, बीते एपिसोड में राशन को लेकर टास्क हुआ. इस दौरान प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट के साथ मजाक कर रही हैं. साथ ही शालीन भी उनके साथ मौज मस्ती करते नजर आए. कुछ देर बाद ही अर्चना गौतम और शिव ठाकरे की लड़ाई हो जाती है. इसके बाद शालीन, शिव ठाकरे के सपोर्ट में कुछ बोलते हैं. तभी प्रियंका उनपर कमेंट करते हुए शालीन को अच्छा आदमी बताती हैं.

शालीन को प्रियंका का ये अंदाज पसंद नहीं आता है और वो उनको ये बात समझाते है कि वो ऐसे सबके सामने ना करें. हालांकि बाद में शालीन और प्रियंका की ये बातचीत लड़ाई में बदल जाती है. फिर जब शालीन मंडली के सदस्यों के साथ बैठे रहते है तो प्रियंका उन्हें बात करने बुलाती हैं लेकिन शालीन उनसे बात करने के लिए मना कर देते हैं. पूरी मंडली के सामने शालीन भनोट , प्रियंका चाहर चौधरी की बेइज्जती कर देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आपको बता दें, कि बिग बॉस में इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट शालीन, टीना, सौंदर्या और सुम्बुल घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, तो वही दूसरी तरफ प्रियंका चहर चौधरी सभी सदस्यों का टारगेट बन गई हैं. बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट ने तो एक्ट्रेस को जीरो बता दिया.

Bigg Boss 16: नॉमिनेशन हुआ और भी मजेदार, घर से बाहर होंगे 2 कंटेस्टेंट

टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में यह हफ्ता काफी मजेदार बीत रहा है. फैमिली वीक के चलते शो में कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने एंट्री ली, जिस वजह से शो का पूरा माहौल ही बदल गया. लेकिन अब बिग बॉस 16 में मौजूद कंटेस्टेंट्स को इविक्शन में एक बहुत बड़ा झटका लगेगा. इस हफ्ते शो में चार कंटेस्टेंट एलिमिनेट हुए हैं, जिसमें एमसी स्टेन, सुंबुल तौकीर खान, श्रीजिता डे और निमृत कौर अहलूवालिया शामिल हैं. वहीं, अब उस कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है, जो इस हफ्ते बिग बॉस 16 से बाहर हो जाएगा. खबरों के मुताबिक, श्रीजिता डे (Sreejita De) इस हफ्ते शो से बेघर हो जाएंगी.

दरअसल, बिग बॉस के फैन पेज ने एक ट्वीट किया है, जिसमें बताया गया है कि इस हफ्ते शो से श्रीजिता डे का जाना तय है. वह कम वोट्स की वजह से बिग बॉस 16 से बेघर हो जाएंगी. हालांकि, फैन पेज ने अकेले ट्वीट में यह भी बताया है कि श्रीजिता डे शो से अकेली बाहर नहीं होंगी. उनके साथ इस हफ्ते शो का एक और कंटेस्टेंट बाहर होगा. खबरों के मुताबिक, साजिद खान इस हफ्ते शो से बाहर आ जाएंगे. साजिद का मेकर्स के साथ मिनिमम गारंटी कॉन्ट्रैक्ट था, जो अब खत्म हो गया है. इसी वजह से वह शो बाहर होंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

श्रीजिता के मंगेतर माइकल की हुई एंट्री

बता दें कि श्रीजिता डे को सपोर्ट करने बिग बॉस 16 में उनके मंगेतर माइकल आए हैं, जिसे देखकर एक्ट्रेस काफी खुश हुईं. माइकल ने शो में आते ही श्रीजिता को गले लगाया. तो वहीं, एक्ट्रेस भी अपने लव वन की गोद में चढ़ गईं. इस दौरान दोनों ने किस भी किया. वहीं, अर्चना गौतम ने भी माइकल के साथ खूब सारी मस्ती की. उन्होंने पहले तो अपनी फैंटेसी बताई कि उन्हें विदेशी मुंडे से एक बार बात करनी थी और फिर अर्चना ने श्रीजिता के मंगेतर को अपना ‘मोर’ वाला डायलॉग भी सिखाया.

Bigg Boss 16: सुंबुल के पिता ने मांगी बेटी से माफी, जाने क्या है वजह

कलर्स टीवी का रिएलिटी शो बिग बॉस इन दिनों मीडिया की सुर्खियो में है हाल ही घर में फैमिली वीक मनाया गया है जिसमें सभी कंटेस्टेंट के घरवाले बिग बॉस हाउस में पंहुचे औऱ अपने-अपने घरवालों से मिले. अब तक बिग बॉस के हाउस में साजिद खान (Sajid Khan), प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और निमृत के परिवार से एक-एक सदस्य की एंट्री हो चुकी है. वहीं, शो में जल्द ही सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के ताऊजी भी नजर आएंगे. सुंबुल के पिता शो में शामिल नहीं हो पाए, जिस पर उन्होंने अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी सुंबुल से माफी मांगी है.

दरअसल, इंस्टाग्राम पर सुंबुल तौकीर खान के पिता ने एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेटी से न मिल पाने का दुख जताया है. इस नोट में उन्होंने लिखा, ‘प्यारी बेटा सुंबुल, पापा का ढेर सारा प्यार और दुआएं. शायद ये पहली बार होगा कि हम दोनों एक-दूसरे से इतने दूर रहे हैं. आज जब तुम्हें मेरी सबसे ज्यादा जरूरत है तो मैं तुम्हारे पास नहीं हूं. जब मैं एपिसोड में बाकी के सभी कंटेस्टेंट्स के परिवारवालों को अपने बच्चों से मिलते देख रहा हूं तो मेरा दिल भारी हो रहा है. दिल तो ये कह रहा है कि दौड़ता हुआ आऊं और तुमको अपने गले से लगा लूं और चीख-चीखकर सबसे कहूं- ये मेरी शेरनी बेटी है.

इसके आगे नोट में लिखा है, ‘मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहा. चाहे वो स्कूल ले जाना हो या वहां से लेकर आना है. या फिर तुम्हें अपने कंधे पर बैठकर बाजार जाना हो. शूट हो या घूमना-फिरना हो. हर पर तुम्हारे साथ रहा. बेटा मुझे माफ कर देना कि इस फैमिली वीक में मैं तुमसे मिलने नहीं आ सका. मगर मेरी दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं. बस ये लिखकर अपने दिल को हल्का कर रहा हूं. इसमें फर्क महसूस करता हूं कि मैं सुंबुल तौकीर का पापा हूं. ढेर सारा प्यार बेटा.

पहले आ चुके है सुबुंल के पिता

बता दें कि सुंबुल तौकीर खान के पिता पहले शो में आ चुके हैं. वीकेंड का वार के एक एपिसोड में सुंबुल के पिता ने अपनी बेटी को अपने दिमाग से गेम खेलने की बात कही थी. इसके अलावा, एक बार बिग बॉस द्वारा एक्ट्रेस और उनके पापा की फोन पर भी बात करवाई गई है. इतना ही नहीं, एक बार सलमान खान के सामने सुंबुल, टीना और शालीन भनोट के माता-पिता आए थे. तब उन्होंने तीनों कंटेस्टेंट के माता-पिता से उनके खेल पर चर्चा की थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें