टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में यह हफ्ता काफी मजेदार बीत रहा है. फैमिली वीक के चलते शो में कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने एंट्री ली, जिस वजह से शो का पूरा माहौल ही बदल गया. लेकिन अब बिग बॉस 16 में मौजूद कंटेस्टेंट्स को इविक्शन में एक बहुत बड़ा झटका लगेगा. इस हफ्ते शो में चार कंटेस्टेंट एलिमिनेट हुए हैं, जिसमें एमसी स्टेन, सुंबुल तौकीर खान, श्रीजिता डे और निमृत कौर अहलूवालिया शामिल हैं. वहीं, अब उस कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है, जो इस हफ्ते बिग बॉस 16 से बाहर हो जाएगा. खबरों के मुताबिक, श्रीजिता डे (Sreejita De) इस हफ्ते शो से बेघर हो जाएंगी.
Exclusive and Confirmed#SreejitaDe is eliminated from the house.
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 12, 2023
दरअसल, बिग बॉस के फैन पेज ने एक ट्वीट किया है, जिसमें बताया गया है कि इस हफ्ते शो से श्रीजिता डे का जाना तय है. वह कम वोट्स की वजह से बिग बॉस 16 से बेघर हो जाएंगी. हालांकि, फैन पेज ने अकेले ट्वीट में यह भी बताया है कि श्रीजिता डे शो से अकेली बाहर नहीं होंगी. उनके साथ इस हफ्ते शो का एक और कंटेस्टेंट बाहर होगा. खबरों के मुताबिक, साजिद खान इस हफ्ते शो से बाहर आ जाएंगे. साजिद का मेकर्स के साथ मिनिमम गारंटी कॉन्ट्रैक्ट था, जो अब खत्म हो गया है. इसी वजह से वह शो बाहर होंगे.
View this post on Instagram
श्रीजिता के मंगेतर माइकल की हुई एंट्री
बता दें कि श्रीजिता डे को सपोर्ट करने बिग बॉस 16 में उनके मंगेतर माइकल आए हैं, जिसे देखकर एक्ट्रेस काफी खुश हुईं. माइकल ने शो में आते ही श्रीजिता को गले लगाया. तो वहीं, एक्ट्रेस भी अपने लव वन की गोद में चढ़ गईं. इस दौरान दोनों ने किस भी किया. वहीं, अर्चना गौतम ने भी माइकल के साथ खूब सारी मस्ती की. उन्होंने पहले तो अपनी फैंटेसी बताई कि उन्हें विदेशी मुंडे से एक बार बात करनी थी और फिर अर्चना ने श्रीजिता के मंगेतर को अपना 'मोर' वाला डायलॉग भी सिखाया.