बिग बॉस 16 इन दिनों मीडिया की सर्खियो में बना हुआ है बिग बॉस में होने वाले टास्क शो को और बेहतर बना रहे है हाल ही में फैमिली विक हुआ जिसमें सभी घरवालों के पैरेंट्स आए थे. साथ ही एक साथ दो कंटेस्टेंट घर से बाहर हुए. पहला अब्दू रोजिक दूसरा सजिद खान. जिनके जाने से मंडली कमजोर होती दिख रही है, लेकिन अब नया मोड़ आया है और टिकट टू फिनाले में जाने का सीधा मौका मिल रहा है ऐसे में निमृत कौर और शिव ठाकरे आपस में लड़ते नज़र आए है.
Full Promo 💫
Kya Shiv/Rit hue juda ? 😭💔
Dekhiye kal raat 10.00 bje Rangeen Channel pe !! 🤡#BiggBoss16 | #BB16pic.twitter.com/wOUTrlLeni
— 𒆜𝐋𝐈𝐓𝐓𝐒𝐒𝐒𒆜 (@bb16_lf_updates) January 18, 2023
आपको बता दें, कि बिग बॉस ने हाल ही में निमृत कौर को घर का नया कैप्टन बनाया था. इसके साथ ही निमृत कौर को टिकट टू फिनाले भी मिल चुका है. लेकिन अब कहानी में एक नया मोड़ आया है. बिग बॉस ने बीते एपिसोड में घरवालों को टिकट टू फिनाले पाने का एक मौका दिया. इस दौरान सभी को उस कंटेस्टेंट का नाम बताना था कि जो कि टिकट टू फिनाले पाने के लायक है. इस दौरान ज्यादातर लोगों ने शिव ठाकरे का नाम लिया. इस बीच बिग बॉस 16 का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जसे देख फैंस क्रेजी हो गए हैं.
निमृत और शिव की दोस्ती में आई दरार
कलर्स टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 का एक प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. इस क्लिप में टिकट टू फिनाले पाने के लिए निमृत कौर और शिव ठाकरे के बीच एक मुकाबला हो रहा है. इस दौरान सभी घरवाले एक-एक करके इन दोनों में से एक का नाम ले रहे है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीना दत्ता, शिव ठाकरे को सपोर्ट कर रही हैं. तो वहीं सौंदर्या शर्मा, निमृत कौर का समर्थन कर रही हैं. इस क्लिप को देखने के बाद ये साफ हो गया है टिकट टू फिनाले टास्क के बाद बहुत कुछ बदलने वाला है.