Bigg Boss OTT2: घर से बाहर आकर पुनीत सुपरस्टार का एमसी स्टेन के साथ हुआ विवाद!

इन दिनों सबसे पॉपुलर और विवादित शो बिग बॉस ओटीटी2 (Bigg Boss OTT 2) एक बार फिर चर्चा में है शो में कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बना ली है और लड़ना भी शुरु कर दिया है. जिससे शो में कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री हुई है वहीं पुनीत सुपरस्टार की हरकतों की वजह से उन्हे पहले दिन ही घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया, लेकिन मामला यही शांत नहीं हुआ. पुनीत ने शो के मेकर्स को लेकर अपनी भड़ास निकाली. इतना ही नहीं, उन्होंने एम सी स्टेन को लेकर भी अपनी भड़ास निकाली.

आपको बता दें, कि  बिग बॉस ओटीटी 2 के प्रीमियर के दौरान एमसी स्टेन ने पुनीत सुपरस्टार के कंटेंट पर सवाल उठाया था, तब सोशल मीडिया पर एमसी स्टेन को ट्रोल भी किया गया. पुनीत के फैंस लगातार स्टेन के खिलाफ बोलते दिखे. वहीं, अब पुनीत सुपरस्टार ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्टेन के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. वीडियो में पुनीत ने कहा, ‘बिग बॉस जाए भाड़ की भट्टी में. पुनीत सुपरस्टार है और रहेगा. मैं यह बताना चाहता हूं कि एमसी स्टेन.. तू कीड़े मकोड़े. मुझे आकर ललकारता है. मेरी कॉमेडी के खिलाफ बोलता है. मैं सबको एक-एक करके बैंड बजाने वाला हूं. तुम लोग बेरोजगार. तुम लोग पुनीत सुपरस्टार की तरह लाइव आकर स्टार बन जाओगे.’

बता दें कि पुनीत सुपरस्टार का असली नाम प्रकाश कुमार है. वह सोशल मीडिया पर कॉमेडी से भरपूर वीडियो बनाते हैं. उन्होंने बिग बॉस ओटीटी के घर में अपनी उन्हीं हरकतों को दिखाते नजर आए थे, जिस वजह से शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स भड़क गए थे. हालांकि, लोगों को पुनीत का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं. इंस्टा पर उन्हें 7 लाख 58 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

अब्दु रोजिक-एमसी स्टैन की लड़ाई पर प्रियंका चाहर चौधरी ने दिया मजेदार रिएक्शन

इन दिनों बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट के बीच घर से बाहर भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के बीच विवाद चल रहा है अब्दु ने एससी स्टैन को लेकर कई बातें कही है वहीं, एमसी स्टैन ने इऩ बातों को इग्नोर किया है लेकिन इनकी लड़ाई पर पहले शिव ठाकरे ने बयान तो, अब प्रियंका चाहर चौधरी ने अपना हैरान कर देने वाला बयान दिया है.

आपको बता दें, कि कुछ दिनों से एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के बीच विवाद चल रहा है जिसकी वजह से मंडली टूटती नजर आ रही है साथ ही, इस दूसरे कंटेस्टेंट अपनी बात रखते नजर आ रहे है. ऐसे में एक इवेंट में प्रियंका चाहर चौधरी पहुंची थी जहां, मीडिया ने उन्हे घेर कर एमसी स्टैन और अब्दु की लड़ाई पर सवाल किया कि आप एमसी स्टेन  और अब्दू रोजिक की लड़ाई पर क्या कहना चाहती हैं? तो प्रियंका ने कहा कि अभी ठीक है न… मैं दूसरों के घर के बारे में क्यों बोलूं. अब उनकी लड़ाई हो रही है और कल उनकी आपस में सहमति भी हो जाएगी. इसलिए ये सब उनकी बातें हैं और वही जानें.

प्रियंका का यह बयान सुनकर फैंस थोड़ा हैरान रह गए हैं. कई लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने सही कहा है. तो कुछ बोल रहे हैं कि अगर इतना ही है तो बिग बॉस में क्यों वह सबके मुद्दों में जाती थीं.

क्या नागिन 7 में नजर आएंगी प्रियंका

इवेंट में इसी बीच मीडिया ने उनसे और भी सवाल किए जिसमें मीडिया ने उनसे नागिन 7 के बारें में भी बात कि प्रियंका ने इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि इस पर पहले भी हल्ला मच चुका है अगर इस पर हल्ला पहले भी मचा था तो इस बारे में मुझे कुछ आइडिया नहीं है. हां, लेकिन मैं सामने वालों की तरफ से कुछ भी कंफर्म होने से पहले बोलना नहीं चाहती हूं जब ऐसा कुछ होगा, तो जरूर बोलूंगी.

बिग बॉस फेम श्रीजिता डे की शादी हुई फिक्स, इस दिन बनेंगी जर्मन बॉय़फ्रेंड की दुल्हन

टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे बिग बॉस 16 के बाद एक बार फिर सुर्खियों में है एक्ट्रेस इन दिनों मीडिया की लाइमलइट में आ गई है हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में अपनी शादी की डेट को खुलासा करती नजर आ रही है, जी हां, एक्ट्रेस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है. वो अपन लॉग टाइम जर्मन बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by bigg Boss khabri (@telly__talk)

आपको बता दें, कि टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता लास्ट टाइस बिग बॉस में नजर आई थी.श्रीजिता काफी टाइम से माइकल ब्लोम-पेप को डेट कर रही हैं जिनके साथ वो अब वो शादी करने जा रही है. फैंस इसी बीच श्रीजिता डे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह अपनी शादी की तारीख का अनाउंसमेंट करते नजर आ रही हैं. श्रीजिता डे ने बताया है कि उनका वेडिंग गाउन रेडी हो चुका है. उन्होंने कहा कि वह 1 जुलाई को शादी करने जा रही हैं. गौरतलब है कि श्रीजिता डे ने बीते दिनों बताया था कि उनकी शादी जर्मन रीति-रिवाज से शादी जर्मनी के शहर के हैम्बर्ग में होगी और बंगाली रीति-रिवाज से गोवा में होगी. श्रीजिता डे हनीमून को लेकर कहा था कि अभी उनकी कोई प्लानिंग नहीं लेकिन वह मालदीव जा सकते हैं. फिलहाल, फैंस को श्रीजिता डे और माइकल ब्लोम-पेप की शादी का बेसब्री से इंतजार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

श्रीजिता डे के वर्क फ्रंट की बात करे तो, टीवी करियर में तो उन्होंने कई शो में काम किया है. जिसमें ‘उतरन’, ‘कसौटी जिंदगी के’, ‘पिया रंगरेज’, ‘नजर’, ‘लाल इश्क’ और ‘ये जादू है जिन का’ जैसे सीरियल शामिल हैं. श्रीजिता डे ने ‘टशन’, ‘लव का द एंड’ और ‘रेस्क्यू’ जैसी फिल्मों में काम किया था.

YRKKH के अभिमन्यु के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी ( Priyanka chahr chaudhary ) और हर्षद चौपड़ा (Harshad chopda) दोनों ही टीवी इंडस्ट्री की जानी -मानी हस्ती है प्रियंका हाल ही में बिग बॉस 16 खेल कर निकली थी जहां उन्हे शेरनी का टौग मिला था, वहीं दूसरी ओर हर्षद चौपड़ी अभिमन्यु बन “ये रिश्ता क्य़ा कहलाता है” में लोगों का दिल जीत रहे है, दोनों ही एक्टिंग की दुनिया से वाकिफ है और दोनों ही एक्टिंग में माहिर है जिसकी वजह से दोनों के कई फैंस है जो उन्हे फोलो करते है और उनपर प्यार भी बरसाते है. लेकिन अब दोनों ही कलाकर एक ही स्क्रीन पर जल्द ही नजर आने वाले है.जिसे लेकर दोनों के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड़ है.

आपको बता दे, कि प्रियंका चाहर चौधरी और हर्षद चौपड़ा दोनों एक वीडियो म्यूजिक में नजर आने वाले है सोशल मीडिया पर फैन पेज के जरिए इस खबर का खुलासा हुआ है जिसके बाद दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे है.दोनों को एक वीडियो के लिए अप्रोच किया गया है जिसके लिए दोनों ने हां भी कर दी है. अब दोनों ही जल्द म्यूजिक वीडियो की शूटिगं शुरु करने वालें है. इस एक खबर ने फैंस को एक्साइडेट कर दिया है. सोशल मीडिया पर अब फैंस पूछ रहे हैं कि क्या यह खबर सच है. तो कुछ लोगों को कहना है कि दो सुंदर लोगों को एक साथ देखने का वह इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Play Dmf (@playdmfofficial)

अकिंत के साथ नजर आई थी प्रियंका

हर्षद चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करने से पहले प्रियंका चाहर चौधरी अपने करीबी दोस्त अंकित गुप्ता के साथ नजर आई थीं। दोनों का एक गाना रिलीज हुआ, जिसका टाइटल ‘कुछ इतने हसीन’ है। इस गाने को फैंस के बीच काफी ज्यादा पसंद किया गया। गाने में प्रियंका और अंकित की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने के लिए मिली, जिसने फैंस को खुश कर दिया था। बता दें कि दावा किया जा चुका है कि प्रियंका और अंकित एक दूसरे को डेट करते हैं लेकिन दोनों ने हमेशा एक दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताया है.

नच बलिए 10 में आमने सामने होंगे अनुपमा और अनुज, शो के मेकर्स ने दिया ऑफर

टीवी सीरियल अनुपमा अपनी कहानी की वजह से टॉप पर चल रहा है शो में आने वाले मोड़ शो को बेहतर बना रहे है साथ ही सभी के दिलो पर राज कर रह है शो के लीड़ रोल में अनुपमा और अनुज दोनों काफी फेमस है. ऐसे में नच बलिए शो में दोनों को आमने -सामने देखा जा सकता है. जी हां, बिग बॉस 16 के बाद नच बलिए 10 शुरु होने जा रहा है जिसमें अनुपमा और अनुज नजर आ सकते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

आपको बता दें, कि नच बलिए के मेकर्स ने पॉपुलर जोड़ियों को अप्रोच किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा फेम रुपाली गांगुली औ गौरव खन्ना को भी शो का ऑफर मिला है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस का बज हाई हो गया है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं अगर ये दोनों शो पर आते भी है तो गौरव खन्ना अपनी पत्नी अकांक्षा चमोला के साथ नजर आएंगे. बता दें कि काफी समय बाद ‘नच बलिए 10’ टीवी पर वापसी करने वाला है. बताया जा रहा है कि शो को प्रिंस नरुला और युविका चौधरी होस्ट करने वाले हैं. नच बलिए 9 को प्रिंस और युविका ने ही जीता था.

टीआरपी की रेस में कौन?

कुछ दिनों पहले ही 2023 के नौंवे सप्ताह की टीआरपी लिस्ट सामने आई है इस टीआरपी लिस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का टीवी शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

इस शो की टीआरपी रेटिंग इस बार पिछले सप्ताह के मुकाबले कहीं ज्यादा रही. वहीं गुम है किसी के प्यार में’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रेटिंग में भी सुधार देखने को मिला है. इस लिस्ट में टीवी शो पंड्या स्टोर बाहर हो गया है. पहले इसे अच्छी खासी रेटिंग मिल रही थी.

आसिम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कहीं ऐसी बात, फैंस ने किया ट्रोल

टीवी का चर्चित शो बिग बॉस 16 हाल ही में खत्म हुआ है. इस सीजन के विनर रहे एमसी स्टेन जिनके चर्चे अब तक हो रहे है. लेकिन शो एक बार फिर चर्चा में है और ये शो बिग बॉस 13 की वजह से चर्चा में चल रहा है दरअसल, सीजन 13 के रनरअप रहे आसिम रियाज ने एक वीड़ियो शेयर किया जो कि सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आसिम रियाज बिग बॉस 13 की बात करते नजर आ रहे है बिग बॉस 13 को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं. आसिम रियाज ने बिग बॉस के चर्चित सीजन में से एक सीजन 13 की जीत को धांधली बताया है. इसके बाद लोग आसिम रियाज को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर आसिम रियाज ने ऐसा क्या कह दिया है. बताते चलें कि बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने जीता था. सिद्धार्थ शुक्ला का साल 2021 में निधन हो गया था.

आसिम रियाज ने शेयर की वीडियो


बिग बॉस 13 में नजर आए सिंगर और मॉडल आसिम रियाज रनर अप रहे थे. उन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पहले बिग बॉस के लिए मना कर दिया गया था और जब वह घर जाने लगे तो उन्हें बिग बॉस ने बुला लिया. बिग बॉस 13 हारने को लेकर आसिम रियाज ने कहा, ‘मेकर्स नहीं चाहते ते कि मैं जीतूं, हांजी भाई आज हम ऑनलाइन वोटिंग खोल देंगे 15 मिनट के लिए. जिसको जिताना है जिताओ. बस इतना कहो ना कि तुम मुझे जिताना नहीं चाहते, कोई बात नहीं. आपने इतना क्लियर कर दिया कि हमें विश्वास करना पड़ा कि आपने जो कुछ भी किया था, उससे मैं सुतंष्ट था.’ आसिम रियाज के इस इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई है.

यूजर्स ने उड़ाई धज्जियां

आसिम रियाज के इंटरव्यू की क्लिप वायरल होने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस आसिम रियाज की बातें पसंद नहीं आई हैं. एक फैन ने क्लिक शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘ये आज भी वहीं पर है इसलिए कुछ नहीं कर पा रहा. सीजन खत्म हो गया है और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के इतिहास में सबसे डिजर्विंग विनर हैं, इसे स्वीकार करें और आगे बढ़ें.’ एक फैन ने लिखा है, ‘अगर अपने पांव में खुद कुल्हाड़ी मारना का चेहरा होता तो पहले शिल्पा शिंदे और अब आसिम रियाज. अतिआत्मविश्वास, घमंडी व्यवहार और जीरो प्रोफेशनलिज्म.’

उर्फी जावेद ने एम सी स्टेन को लेकर कही ऐसी बात, लोगों ने कहा- असली शमेड़ी

उर्फी जावेद अक्सर ही अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती है कभी उनके विवाद भरी टिप्पणी सुर्खियों में ला आती है कभी उनका स्टाइल इन दिनों उर्फी जावेद ने बिग बॉस 16 के विजेता रहे एमसी स्टेन को लकर बात कही जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है.

आपको बता दें, कि उर्फी ने एमसी स्टेन को लेकर कहा कि उन्हे वह बेहद पसंद है  उन्होंने तो मीडिया के सामने खुद ये कबूला है कि उन्हें स्टैन बेहद पसंद हैं. उन्होंने रिक्वेस्ट भी की है कि उनका ये मैसेज शो के विनर तक पहुंचाया भी जाए. जब ये क्लिप सामने आई तो लोगों ने उनको आड़े हाथ ले लिया और भला-बुरा कहने लगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, उर्फी जावेद (Uorfi Javed) सोशल मीडिया पर खासा पॉप्युलर हैं. वह लाइमलाइट में आने का कोई भी मौका नहीं गंवाती हैं. उन्होंने अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से इतनी सुर्खियां बटोरी हैं, जितना शायद की कभी कोई खबरों में इस वजह से रहा हो. वह अपने बेबाक बोल की वजह से भी फेमस हैं. अब हाल ही में उन्हें पपाराजी ने स्पॉट किया. उनसे एमसी स्टैन के बारे में पूछा कि वह बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Winner MC Stan) के विनर के बारे में क्या कहना चाहेंगी. इस पर उन्होंने कहा- स्टैन तो मुझे बहुत पसंद है यार. आई लव हिम. मुझसे कोई भी पूछता जब भी. मेरा एक ही नाम होता कि एमसी स्टैन ही जीतेगा. मुझे उसका शेमड़ी पसंद है. तुम लोग उसको बोलना कि आई लव हिम. अब तो वो बड़ा आदमी बन गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


अब जब ये वीडियो सामने आया तो लोगों ने अपने रिएक्शन्स से कमेंट सेक्शन पाट दिया. एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा- छपरी को छपरी ही पसंद आएगा ही. एक ने लिखा- छपरी को छपरी पसंद है. एक ने कहा- असली शेमड़ी स्पॉट हुई है. एक ने कहा- पर वो तुझे पसंद नहीं करता. एक ने कहा- हां तुम्हें शेमड़ी शब्द उसका पसंद होगा ही क्योंकि ये देखने के बाद वो तुम्हें शेमड़ी ही बोलेगा. इसलिए तुम पहले ही बोल दे रही हो तुम्हें पसंद है ताकि ज्यादा इंसल्ट फील न हो. एक ने कहा- वो भी तुम्हारी तरह छपरी है इसलिए होगा ही पसंद.

शालीन भनोट ने टीना दत्ता और सुंबुल से रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, दिखाया असली चहेरा

बिग बॉस 16 शो भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन बिग बॉस के कंटेस्टेंट काफी चर्चा में चल रहे है हाल ही, फराह खान ने अपने घर पार्टी पर सबको इंवाइट किया था, जहां सभी एक साथ पार्टी में देखने को मिले, हालांकि इस पार्टी में शालीन भनोट नजर नहीं आए थे और अब उन्होंने एक इंटरव्यू में टीना और संबुल के रिश्तें को लेकर एक बयान दिया है, जिससे लेकर वो इन दिनों सुर्खियों में है.

आपको बता दे, कि पूरे शो में शालीन भनोट, टीना के साथ कभी सुंबल के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में रहे है.इनका रिश्ता टीना और संबुल के साथ सबसे ज्यादा बार जोड़ा गया लेकिन सबसे ज्यादा लड़ाईयां भी इन्ही के साथ होते देखी गई.अब बाहर आकर शालीन भनोट ने अपने इन रिश्तों के बारें में खुलकर बात की है और बताया कि उन्हे कैसा लगता था, जब सब उन्हे फेक बोलते थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने ई-टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे सुंबुल और उनके लव एंगल के बारे में पूछा गया. इस पर एक्टर ने कहा कि मैं शो में फेक लव एंगल बनाने के काम नहीं करता. अगर मैं इस शो को करने के लिए इतना ही बेताब होता तो मैं फिनाले से चंद दिनों पहले यह नहीं बोलता कि मुझे यहां से बाहर जाना है. तमाशा अच्छा बना था लेकिन चीजों को अंदर के लोग खराब रूप दे देते हैं. मेरे पास कभी भी कोई गेम प्लान नहीं था और मैंने कभी भी किसी के बारे में गलत बात नहीं की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

वहीं, टीना के बारे में जब शालीन भनोट से पूछा गया तो एक्टर ने कहा कि सुंबुल मेरी अच्छी दोस्त है और मुझे उस पर गर्व है. इसी तरह टीना भी मेरी अच्छी दोस्त है. वह मेरा खूब ध्यान रखती थी. यह बात सच है कि हमारे बीच कुछ ऐसी बातें हुईं, जिससे चीजें खराब हुई हैं. लेकिन मैं इन सब बातों को कोई टैग नहीं देता चाहता.  मुझे एहसास हुआ है कि घर में मैंने जो भी दोस्ती की है उसका अंत खराब हुआ है. इसी वजह से मैं आखिरी दिनों में बस खुश रहना चाहता था. किसी को दोस्त नहीं बनाना चाहता था. वहीं, आखिर में शालीन फेक टैग मिलने पर बोले कि मैं इसका कुछ नहीं कर सकता. मैं लंबे समय से एक्टिंग कर रहा हूं और मुझे असली पॉपुलैरिटी अब मिली है. वहीं, शालीन ने इस चीज बहुत ही भद्दा बताया.

फराह खान की पार्टी में पहुंची बिग बॉस की मंडली, नहीं दिखे ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 16 के फिनाले हो चुका है बीती दिनों बिग बॉस ने अपना विनर घोषित किया है, एम सी स्टेन वो सदस्य है जो बिग बॉस 16 के विनर बने है. इसी खुशी में फराह खान ने अपने घर पार्टी रखी. जिसमें पहली बार घर से बाहर मंडली के लोग एक साथ नज़र आए है.जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.लेकिन बाकि कंटेस्टेंट नजर नहीं आए है जिसे लेकर कई फैंस जमकर सवाल कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

आपको बता दें, कि फराह खान  ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कि उनके घर की छत का है. इसमें सौंदर्या शर्मा, साजिद खान, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दू रोजिक, मान्या सिंह, श्रीजीता डे, अर्चना गौतम, विकास मानकतला, शालीन भनोट के साथ-साथ सानिया मिर्जा भी नजर आ रही हैं. ये सभी यहां बिग बॉस एंथन गाते हुए दिख रहे हैं. अब इस क्लिप को देखने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

बता दें कि बिग बॉस 16 के टॉप 5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन शामिल थे. लेकिन बारी-बारी से एक-एक करके आउट होते चले गए और अंत में एमसी स्टैन को ट्रॉफी थमा दी गई. ऐसे में जहां सभी को शिव और प्रियंका में से कोई एक विनर लग रहा था. उनको रनर अप से ही संतोष करना पड़ा था. इस वजह से फैन्स में मेकर्स और स्टैन को लेकर काफी गुस्सा है क्योंकि इन्होंने शो में 135 दिन कुछ नहीं किया. जो मेहनत उन दोनों ने की, उसका एक पर्सेंट भी स्टैन करते नहीं दिखे.

Bigg Boss 16: प्रियंका की हार से हैरान हुए सलमान खान, अकिंत भी हुए इमोशनल

bigg boss 16 finale : बिग बॉस सीजन 16 ने इस साल काफी धमाल मचाया है. शो हर दिन टीआरपी की रेस में रहा है वही, अब बिग बॉस फिनाले हो चुका है और अपना विजेता भी चुन लिया गया है. जी हां, बिग बॉस की ट्रॉफी ना तो प्रियंका के हाथ लगी, ना ही शिव ठाकरे के, ट्रॉफी का विजेता कोई और ही बना है जिससे देख सलमान खान भी दंग रह गए है.

आपको बता दें, बिग बॉस 16 का विनर एम सी स्टेन हुए ह . उन्होंने अपने नेचर से सभी का दिल जीत लिया और ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है.जिससे उनके फैंस बेहद ही खुश नज़र आ रहे है वही, दूसरी तरफ प्रियंका की हार से सभी को हैरानी हुई है इतना ही नहीं, उनके खुद के बॉयफ्रेंड भी इस बात पर इमोशनल हो गए है.

पूरे सीजन के दौरान प्रियंका इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट रहीं जो अकेले तो खेली ही खेली, बल्कि सभी के खिलाफ अपनी बुलंद आवाज को उठाती हुई नजर आईं. हर दिन ट्विटर पर प्रियंका ट्रेडिंग में बनी रही. अब भी भले ही विनर एमसी स्टैन हो, लेकिन ट्विटर पर प्रियंका ही ट्रेंड कर रही हैं. सलमान खान ने जब टॉप 2 के नाम अनाउंस किए तो, प्रियंका को घर छोड़कर बाहर पड़ा. लेकिन इस दौरान भी वह मुस्कुराती हुई घर से बाहर आईं. प्रियंका का ये हौसला देख सलमान खान खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा, पूरे सीजन में अकेले खेलती, रही 15-16 लोगों से अकेले लड़ीं, साथ छूटने के बाद भी वो इस तरह घर से बाहर आ रही है. सलमान ने कहा कि उनके पैरेंट्स और फ्रैंड्स का भी यही कहना था कि प्रियंका ही विनर होगी. सलमान ने पहली इस तरह से प्रियंका की तारीफ की.

बता दें, कि सलमान ने अंकित गुप्ता से भी सवाल किया क्या उन्हें प्रियंका पर प्राउड है. सलमान के सवाल का जवाब देते हुए अंकित काफी इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. अंकित का ये रुप प्रियंका के लिए पहली बार देखने को मिला. वहीं जब प्रियंका स्टेज पर मुस्कुराती हुई आईं. तो सलमान भी उनकी तारीफ करते हुए नजर आए. हालांकि सलमान की बातों से ऐसा लगा कि वो खुद भी कलर्स के इस फैसले खुश नहीं थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें