Bigg Boss OTT2 की हुई रीयूनियन पार्टी, पूजा भट्ट और एल्विश यादव ने की खूब मस्ती

टीवी पर रियलटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 ने खूब धमाल मचाया था, सभी कंटेस्टेंट ने शो में चार चांद लगा दिए थे. जिससे शो की टीआरपी भी हिट रही थी. वही शो के बाद भी शो के कंटेस्टेंट की चर्चाएं खूब होती रहती है कोई ना कोई सुर्खियों में बने रहते है और मीडिया की लाइमलाइट में रहते है. अब इन दिनों बिग बॉस की रीयूनियन पार्टी हुई है जहां सभी कंटेस्टेंट एक साथ नजर आए है वही शो में महफील जमाने के लिए पूजा भट्ट ने शैंपियन की बोतल खोली और फलक नाज ने अंदर का नजारा दिखाया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि मीडिया को खुश करने के लिए रीयूनियन पार्टी हुई. जहां सभी अलग-अलग अंदाज में देखने को मिले. हालांकि कई कंटेस्टेंट नजर नहीं आए. सबसे पहले फलक नाज और अविनाश सचदेवा ने ग्रैंड एंट्री ली. फलक लॉन्ग गाउन में काफी सुदंर लग रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अविनाश भी वन सेट आउटफिट में कमाल लग रहे है. इसके अलावा पार्टी में एल्विश यादव पूजा भट्ट संग मस्ती करते नजर आएं. वही फलक नाज और बेबिका ध्रुवे झुमते नजर आए. एल्विश यादव ने अपने स्वैग के साथ एंट्री ली. वह अपने सिंपल अंदाज में दिखें. एल्विश ने मीडिया को ढेर सारे पोज दिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुवे की दोस्ती पार्टी में भी देखने को मिली. दोनों रेड कलर के आउटफिट में नजर आई. दोनों की ट्विनिंग लोगों को खूब पसंद आई. वही पूजा ने दोस्ती ना खत्म होने की बात कही.पार्टी में पलक पुरसवानी और अकांक्षी पुरी टीवी की दुनिया की नई दोस्ती बन गई. दोनों ने अपनी दोस्ती को लेकर बात कही.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पलक पुरसवानी पिंक कलर के आउटफिट में नजर आई. एक्ट्रेस ने वीडियो में खुलासा किया कि उन्हे एक गिफ्ट मिला है.इस पार्टी में आशिका भाटिया ने भी शिरकत की ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थी. फलक नाज ने अपनी एक वीडियो में अंदर का पूरा नजारा दिखाया. हालांकि पार्टी में कुछ कंटेस्टेंट नही आए थे, जिसमें अभिषेक मल्हान, जिया शंकर और मनीषा रानी नजर नहीं आएं.

 

Bigg Boss17 के लिए चुन लिए है कंटेस्टेंट, टक्कर देने आएंगी सौंदस मौकफिर

इऩ दिनों बिग बॉस का फीवर फैन के सर चढ़ कर बोल रहा है हाल ही बिग बॉस ओटीटी2 खत्म हुआ है जिसकी चर्चाएं अभी भी जारी है वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर सबको पछाड़ते हुए एल्विश यादव ने ओटीटी को खिताब अपने नाम किया है वही पहले रनरअप रहे अभिषेक मल्हान. लेकिन इसी बीच बिग बॉस17 टीवी शो की खबरे तेज हो गई है शो के मेकर्स कंटेस्टेंट ढूंढने शुरु कर दिए है. अब इसी बीच खबर है कि टीवी एक्ट्रेस सौंदस मौकफिर शो में धमाकेदार एंट्री करेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस 17 के लिए सौंदस मौकफिर को अप्रोच किया गया है. जी हां, ‘रोडीज’, ‘स्पिटविला’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से चर्चाओं में आईं अदाकारा सौंदस मौकफिर को ‘बिग बॉस 17’ के लिए निर्माताओं ने चुना गया है. मेकर्स कोशिश में लगे हुए है कि सौंदस इस शो में आए. अगर अदाकार इस शो के लिए हां करती है तो खतरो के खिलाड़ी 17 के फैन को भी इस शो से जोड़ा जाएगा. बता दें, कि एक्ट्रेस लास्ट खतरो के खिलाड़ी17 में नजर आई थी. जहा उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हो गई. लोगों ने उन्हे खूब स्पोर्ट किया था. अब देखना ये होगा कि क्या सौंदस ये ऑफर एक्सेप्ट करती है की नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soundous Moufakir (@soundousmoufakir)

बताते चले कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वही, बिग बॉस के टीवी वर्जन के अब तक 16 सफल सीजन बीत चुके हैं. अब मेकर्स 17वें सीजन को हिट बनाने की तैयारी में हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बिग बॉस 17 में कपल्स वर्सेज सिंगल्स की थीम रखी जा रही है. इतना ही नहीं, सुनने में तो ये भी आया है कि इस बार शो में कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स को भी दोबारा लाए जाने की तैयारी है. अब देखना ये होगा कि आने वाला शो कितना हिट रहेगा.

बॉलीवुड नहीं राजनीति में आएंगे Bigg Boss OTT Winner एल्विश यादव!

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है. विनर बनने के बाद रविवार को गुरुग्राम में उनका मीटअप रखा गया था. जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री भी पहुंचे थे. यहां उन्होने कई बड़ी बड़ी बाते की है. उन्होने राजनीति से जुड़े कई बड़े सवालो के जवाब दिए है जिससे देखते हुए लग रहा है कि एल्विश राजनीति में जाना चाहते है.लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है आइए बताते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि कई कंटेस्टेंट को पछाड़ते हुए एल्विश ने वाइल्ड कार्ड एंट्री से बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की है और 25 लाख रुपए जीते है. गुरुग्राम में उनका मीटअप रखा गया. ये कार्यक्रम गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में रखा गया. जहां  हरियाणा के मुख्यमंत्री भी पहुंचे. भारी संख्या में एल्विश के फैंस इकठ्टा हुए. इस दौरान एल्विश ने कहा कि मैं बहुत स्पेशल फील कर रहा हूं. जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री से मिला था तब भी स्पेशल फील आई थी. उन्होने बुलाया और कहा कि बहुत अच्छा काम कर रहे हो. वो मुझे आर्शीवाद देने आए. वही, इस दौरान एल्विश से सवाल किया गया कि ये देखते हुए अब आप राजनीति की तरफ जाएंगे या बॉलीवुड की तरफ? इस पर एल्विश ने जवाब दिया कि मैने कुछ नहीं सोचा है. यह समय बताएंगा. जहां टाइम लेकर चला जाएगा मैं वही चला जाऊंगा. हरियाणा के युवाओं के लिए एल्विश ने कहा कि खूब आगे बढ़िए, खूब मेहनत करिए. हमारे प्रदेश के युवाओं में काफी क्षमता है. ऑल द बेस्ट.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

बताते चले कि इससे पहले शनिवार को एल्विश अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे.जहां पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस लाइव में 6 लाख के आसपास लोग लाइव आए थे. बड़ी संख्या में जुडे लोगों की वजह से इंस्टा बीच में रुक भी गया था. इस पर एल्विश ने कहा कि  मेरा इंस्टाग्राम लाइव क्रैश हो गया, फोन लोड नहीं ले पा रहा था, लेकिन अच्छी बात ये है कि हम नंबर 1 पर आ गए है.  हमने इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आप सभी को शुक्रिया. आपने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. और अपने भाई को कुछ बना दिया. आप नहीं होते तो ये नहीं होता. धन्यवाद.

 

BB OTT2: एल्विश यादव के पिता ने लगाई मनीषा रानी को फटकार, Kiss को लेकर कही ये बात

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी2 काफी सुर्खियों में चल रहा है शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है शो दिन पर दिन सुपरहिट हो रहा है, वही बीते एपिसोड़ में फैमिली वीक था, जिसमें सभी कंटेस्टेंट के घरवालों की एंट्री हुई. शो में सबसे इमोशनल वीक यही होता है ऐसे में एल्विश यादव की आखें नम हो गई. उन्हे लगा था कि उनकी मां आएंगी शो पर, लेकिन एल्विश यादव के पिता की एंट्री हुई. उन्हे देखते ही एल्विश ने उन्हे गले लगा लिया. जिसके बाद वो रोने लगे. एल्विश के पिता सबसे मिले, लेकिन मनीषा रानी से मिलने पर एल्विश के पिता ने उन्हे फटकार लगाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि एल्विश के पिता ने मनीषा रानी को कुछ खास ही मैसेज दिया, उनसे कहा कि ये एक फैमली शो है. इस शो को सब परिवार एक साथ देखते है. एक दो बार तो चीजे अच्छी लगती है लेकिन बार बार वही चीज करना बोझिल लगता है, एल्विश के पिता मनीषा को बार बार किस करने पर ये बात कहते है इस पर मनीषा रानी हसंते हुए कहती है कि हम एल्विश को पसंद करते है.तो इश पर एल्विश के पिता कहते है कि वह ओपनली अपनी फीलिंग्स बयां नहीं कर रही है कि वह किसे लाइक करती है.

मनीषा को समझाते नजर आए एल्विश

एल्विश यादव अपने पिता के जाने के बाद मनीषा को फिर से समझाते है और कहते है कि ये जो बार-बार चुम्मा मांगती है ये बात घिस गई है. तो इस पर मनीषा फिर से मजाक करते हुए कहती है कि तो आप चाहते है कि मैं इससे ज्यादा मांगू. फिर एल्विश कहते है कि मेरे पापा भी बोलकर गए है चीजे लीमिट में अच्छी लगती है ज्यादा अच्छी नहीं लगता है. तो अब ये सब करना बंद कर. मनीषा बेबिका से कहती है कि सबसे ज्यादा तेरे पापा से मिलकर मजा आया. इतने में एल्विश कहते है कि सबसे खराब मेरे पापा लगे, तो मनीषा हसंते हुए ना कर देती है अब देखना ये होगा कि एल्विश के पिता के समझाने के बाद मनीषा औऱ एल्विश की मस्ती नजर आएगी या नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

हालांकि आपको बता दें, कि मनीषा ये बात कई बार क्लीयर कर चुकी है वह सिर्फ मस्ती -मजाक करती है वह उनको लेकर कोई सीरियस नहीं है. मुझे फ्लर्ट करना अच्छा लगता है.

Bigg Boss OTT2: इमोशनल हुई मनीषा रानी, अब्दू के गले लगकर फूट-फूट कर रोई

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 इन दिनों सुर्खियों में है सलमान खान कॉन्ट्रोवर्शियल शो खूब हिट चल रहा है शो में कभी लड़ाई,प्यार तो, इमोशनल साइड देखने को मिल रहा है. शो में अबतक अकांक्षा पुरी और जद हदीद के कीसिंग सीन हुए. जिससे दर्शक बिलकुल भी पसंद नहीं कर रहे है तो वही, दूसरी तरफ मनीषा रानी को रोते हुए देखा गया. जो शो में हमेशा मस्ती करती नजर आती है वह आधी रात को फूट-फूट के रोने लगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

आपको बता दें, कि मनीषा रानी लिविंग रूम में अकेले लेटी हुई थी, सभी घर की लाइट्स ऑफ हो गई थी. तभी मनीषा थोड़ी मायूस नजर आई औऱ आखों में आसू लिए थी, इतने में अब्दू रोजिक उनके पास आते है और उनसे रोने की वजह पूछते हैं, तब मनीषा रानी बताती हैं कि उन्हें अपने परिवार की याद आ रही हैं. ये बात सुनकर अब्दू रोजिक उन्हें अपने गले लगा लेते हैं और तभी वह फूट-फूटकर रोने लगती हैं. अब्दू उन्हें चुप करवाते हैं और उन्हें बोलते हैं कि मैं भी परिवार से दूर हूं. बता दें कि इस मोमेंट के बाद अचानक घर में साइरन बजने लगा और बिग बॉस ने अब्दू रोजिक को घर से बाहर आने का आदेश दिया. अब्दू अब बिग बॉस के घर से बाहर आ चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

बताते चले कि इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 2 के कुल सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन में अटके हुए हैं. अभिषेक मल्हान और पूजा भट्ट को छोड़ कर मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे, फलक नाज, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, सायरस और जेड हदीद नॉमिनेशन में अटक गए हैं. इन सातों में से कोई एक अब इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर हो जाएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें