दिशा वकानी ने ठुकराया 65 करोड़ का औफर, भारती-एल्विश पर 500 करोड की ठगी!

टीवी स्टार्स अपने स्टार्डम के लिए तो जाने जाते ही है साथ ही अपनी एक्टिंग के दम पर सबका दिल जीत लेते है. टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित शो और रिएयलिटी सीरियल ‘बिग बौस 18’ (Bigg Boss18) जल्द ही ओनएयर होने वाला है. जिसमें आने के लिए कंटेस्टेंट भी चुन लिए गए है. ऐसे में खबर है कि ‘तारक महता का उल्टा चश्मा’ की पौपुलर किरदार में ‘दिशा वकानी'(Disha Vakani) को ‘बिग बौस 18’ की तरफ से 65 करोड़ का ओफर हुआ. जिसमें खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने ये औफर ठुकरा दिया.

बताया जा रहा है कि दिशा वकानी को मेकर्स ने 65 करोड़ रुपए का औफर दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. जबकि बौलीवुड की एक्ट्रैस दीपिक पादुकोण(Deepika Padukone) भी अपनी एक फिल्म के लिए 15-20 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. ऐसे में एक टीवी एक्ट्रैस को इतनी बड़ी रकम का औफर मिलना, सच में हैरान करने वाला है. ‘बिग बौस’ के इतिहास में यह सबसे बड़ी रकम है. कथित तौर पर, शो में भाग लेने के लिए उन्हें जितनी रकम का औफर दी गई है, वह ‘बिग बौस’ के इतिहास में किसी स्टार को दी गई सबसे बड़ी कीमत है. जिसे मीडिया खबरों के अनुसार झूठ भी बताया जा रहा है.

दिशा वकानी को लेकर पहले भी कई बार चर्चाएं रहीं कि वो बिग बौस में हिस्सा लेंगी. हर सीजन शुरू होने के साथ ही यह कयास लगाएं जाते थे कि ‘तारक महता’ की फेम एक्ट्रैस बिग बौस में आएंगी. एक बार तो उन्होंने साफ कहा था कि वह ‘बिग बौस’ में हिस्सा नहीं लेंगी.

दिशा वकानी ने साल 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी और इसके बाद से वह लाइमलाइट से दूर हो गईं. उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को छोड़ दिया.

इन सभी खबरों के बीच एक खबर ये भी आ रही है कि टीवी की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और बिग बौस फेम एल्विश यादव(Elvish Yadav) पर 500 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है. दिल्ली पुलिस ने ऐप के जरिए 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में यूट्यूबर(Youtuber) एल्विश यादव और कौमेडियन भारती सिंह समेत तीन अन्य को समन भेजा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को 500 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिनमें आरोप लगाया गया कि कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने अपने पेज पर हायबौक्स मोबाइल ऐप को बढ़ावा दिया और लोगों को ऐप के जरिए निवेश का लालच दिया.

आपको बता दें कि हायबौक्स एक मोबाइल ऐप है जो एक धोखाधड़ी का हिस्सा था.’पुलिस के मुताबिक कि इस ऐप के जरिए, आरोपियों ने रोजाना एक से पांच प्रतिशत के गारंटीड रिटर्न का वादा किया था, जो एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक होता था. ऐप को फरवरी 2024 में शुरू किया गया था. ऐप के जरिए 30,000 से अधिक लोगों ने पैसा निवेश किया. इस ऐप में एल्विश यादव और भारती सिंह का नाम सबसे टौप पर आ रहे है इसके साथ ही सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत सहित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने ऐप को बढ़ावा दिया.

बिग बॉस 16 में नजर आ सकते हैं शिल्पा शेट्टी के पति , जानें पूरा मामला

फैंस बड़े बेसब्री से बिग बॉस 16 का इंतजार कर रहे हैं, खबर है कि बिग बॉस 16 अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू होगा, और इस शो के मेकर्स ने अभी से सेलिब्रिटी को अब तक मिस्टर फैजू , मुनव्वर फारुकी , चारु असोपो के अलावा और भी कई सारे सितारों को अप्रोच किया जा चुका है.

इसी बीच खबर आई है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी इस शो में नजर आ सकते हैं, रिपोर्ट के मुताबिका बिग बॉस ने राज को 16वें सीजन के लिए अप्रोच किया है. अभी राज कुंद्रा शो में हिस्सा लेने के ऊपर विचार कर रहे हैं.

बता दें कि राज कुंद्रा पिछले साल पोर्नोग्राफी केस को लेकर चर्चा में बने हुए थें, इस केस में उन्हें 2 महीने जेल में भी रहना पड़ा था. राज कुंद्रा ने कुछ महीने पहले ही याचिका दायर की थी कि उन्हें इस केस से रिहा किया जाए. अब मेकर्स को लग रहा है कि जो सच है वो सामने आना चाहिए जो लोगों के बीच आनी चाहिए.

ऐसे में कंटेस्टेंट और ऑडियंस आराम से बात कर सकेेगी, हालांकि इन सभी अपडेट की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगर हम बिग बॉस 16 की प्रोमो की बात करें तो वह जल्द टीवी पर दिखने वाला है. खबर है कि इस वीकेंड इसका प्रोमो आउट होगा.

बिग बॉस 16 के लिए अभी तक जिन कंटेस्टेंट को अप्रोच किया गया है उन्होंने हां भी किया है. अब देखते हैं कौन कौन सेलिब्रिटी बनेगा.

Lock-Upp में मंदाना करीमी ने किया ये चौंका देने वाला खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रिअलिटी शो ‘लॉक अप’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. जैसे-जैसे ये शो आगे बढ़ रहा है मौजूदा कंटेस्टेंट्स हर गुजरते दिन के साथ खुद से जुड़े राज खोल रहे हैं. ऐसे में अब शो की कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने भी अपनी पर्सनल लाइफ के कई सीक्रेट दर्शकों के बीच शेयर किया है. हालांकि मंदाना के इस राज को सुनने के बाद कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि कंगना रनौत भी हैरान रह गईं. बीते एपिसोड में मंदाना करीमी ने बताया कि वो ‘एबॉर्शन’ का दर्द झेल चुकी हैं. ये बात सुनने के बाद सभी कंटेस्टेंट हैरान रह गए. मंदना करीम ये बात बताते हुए रोने लगी.

बता दें कि जब शो के लेटेस्ट एपिसोड में खुद से जुड़ा एक सीक्रेट शेयर करने के लिए कहा गया, तो एक्ट्रेस ने बताया उनका एक फेमस डायरेक्टर के साथ सीक्रेट अफेयर था. मंदाना ने आगे कहा कि कुछ महीनों में उनका रिलेशनशिप काफी मजबूत हो गया था और दोनों घर बसाने की प्लानिंग करने लगे थे. हालांकि दोनों ने इस रिश्ते को सीक्रेट रखा था क्योंकि मंदाना अपने बॉयफ्रेंड के तलाक लेने का इंतजार कर रही थीं. मंदाना ने खुलासा किया कि इस रिलेशनशिप में मंदाना एक बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हो गई थीं और जब इस बारे में एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड को बताया, तो उसने कहा कि मैं अभी इस बच्चे की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हूं. बॉयफ्रेंड के रिएक्शन के बाद मंदाना ने एबॉर्शन करने का मजबूत फैसला किया था.

मंदाना करीमी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकी हैं. इस शो में उनकी जबरदस्त पर्सनालिटी दिखाई दी थी. मंदाना करीमी को कई बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया है. अब देखना ये होगा कि मंदाना कंगना के शो में कब तक टिक पाती हैं.

शहनाज़ गिल का धमाकेदार कमबैक, लेटेस्ट फोटोशूट में दिखा ग्लैमरस अंदाज

एक्स बिग बॉस प्रतियोगी और पंजाबी फिल्मों की अदाकारा शहनाज़ गिल ने लंबे अरसे बाद सोशल मीडिया पर वापसी की,उनके फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हाल ही में अदाकारा ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट करवाया और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. डब्बू रतनानी के फोटोशूट में शहनाज़ काफ़ी ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं. उनके फैंस उनकी ये तस्वीरें देखकर उन्हें सपोर्ट करते दिखे और उनकी सराहना की. आइए देखें उनका फोटोशूट…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के गम से उबरी शहनाज़

एक्स बिग बॉस प्रतियोगी और पंजाबी फिल्मों की अदाकारा शहनाज़ गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी ,सिद्धार्थ की मौत के बाद वह गहरे सदमे में चली गईं थी. लेकिन उनके धमाकेदार कमबैक ने सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया.

शहनाज़ गिल का लंबे वक्त बाद दिखा ग्लैमरस लुक

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद अदाकारा ने ग्लैमरस वर्ल्ड में धमाकेदार एंट्री की, उनकी लेटेस्ट फोटोशूट को देखकर तो यही लग रहा है.

शहनाज़ गिल को सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से उबरने में 4 महीने का लंबा समय लगा. आख़िरकार 4 महीने बाद अदाकारा ने सोशल मीडिया में अपना कदम रखा. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज़ गिल के सबसे करीबी मित्र थे, और बिग बॉस में भी दोनों को एक साथ लोगों ने काफ़ी पसंद किया था.

शहनाज़ गिल को अपनी शानदार वापसी पर लोगों का फुल सपोर्ट और प्यार मिल रहा है. एक यूज़र ने शहनाज़ के फोटोशूट पर अपना कमेंट करते हुए लिखा: ‘धमाके के साथ वापसी’

शहनाज़ का फोटोशूट ज़्यादा सुर्खियाँ इसलिए भी बटोर रहा है क्योंकि शहनाज़ गिल के इस फोटोशूट को बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे जाने माने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने शूट किया है. डब्बू रतनानी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे नामी फोटोग्राफर्स में से एक हैं. फोटोज़ में शहनाज़ गिल काफ़ी बोल्ड और बिंदास नज़र आ रही हैं.

Bigg Boss 15: माइशा और ईशान के रिश्ते में आई दरार, नॉमिनेट हुए ये 3 कंटेस्टेंट्स

टीवी का विवादित शो बिग बॉस 15 को शुरू हुए तीन हफ्ते से भी ज्यादा समय हो गया है. ऐसे में शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. राजीव अदातिया शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बने हैं. राजीव आते ही बिग बॉस हाउस में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगा रहे हैं.

राजीव ने आते ही रिश्ते में फूट डालना शुरू कर दिया है. शमिता-विशाल, माइशा-ईशान के बीच दरार पड़ती हुई दिखाई दे रही है. उन्होंने सबसे पहले एंट्री लेते ही शमिता और विशाल के रिश्ते में फूट डालने की कोशिश की. उन्होंने शमिता को कहा कि वह विशाल से दूर रहे.

ये भी पढ़ें- अनुज कहेगा अपने दिल की बात, क्या अनुपमा करेगी दूसरी शादी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

तो दूसरी तरफ राजीव ने बिग बॉस हाउस के लव बड्स माइशा और ईशान में भी फूट फूट डालने की कोशिश की. राजीव ने ईशान से कहा कि तीन दिन में किसी से प्यार नहीं होता है. उन्होंने ईशान से ये भी कहा कि वह गेम में क्या कर रहा है, केवल माइशा के पीछे भाग रहा है. ऐसे में माइशा और इशान के बीच लड़ाई हुई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

तो दूसरी तरफ शो में नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सिम्बा नागपाल, विशाल कोटियन और अकासा सिंह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को दूसरे शख्स से प्यार करने की इजाजत देगा विराट, सामने आया प्रोमो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट सारा खान को हुआ कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) को देखते हुए सभी शोज और फिल्मों की शूटिंग गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए शुरू कर दी गई है लेकिन सभी गाइडलाइंस को फौलो करने पर भी कोरोना वायरस के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे और तो और आए दिन एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आती जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- इस हॉट टीवी एक्ट्रेस ने किया बिग बॉस 14 में जाने से साफ इंकार, जानें क्या रही वजह

 

View this post on Instagram

 

☀️☀️😇😇

A post shared by sara Khan (@ssarakhan) on

इसी के चलते हाल ही में टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट सारा खान (Sara Khan) के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है जिससे कि उनके फैंस काफी उदास हो गए हैं. आपको बता दें कि सारा खान (Sara Khan) बिग बॉस सीजन 4 (Bigg Boss 4) में नजर आई थीं और उसके बाद से उनका करियर आसमां छूता हुआ दिखाई दिया.

 

View this post on Instagram

 

🙏🙏🙏

A post shared by sara Khan (@ssarakhan) on

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में आई चौंका देने वाली खबर, मर्डर के दौरान हुआ था लाइव टेलीकास्ट

एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) ने बिग बॉस के घर में ही टीवी एक्ट्रर अली मर्चेंट (Ali Merchant) के साथ सात फेरे लिए थे लेकिन इन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और दोनों एक दूसरे के शो के 2 महीने बाद ही अलग हो गए थे. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए बताया था कि,- “ये दुखद है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. कोरोना वायरस होने के बाद मुझे डॉक्टर्स ने घर पर आइसोलेट होने की सलाह दी है. मैं फिलहात ठीक हूं और आशा करती हूं कि मैं जल्द ही ठीक हो जाउंगी.”

इस पोस्ट के बाद एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) ने अपनी एक फोटो फैंस के साथ शेयर की और साथ ही अपनी तबियत का हाल बताते हुए कहां कि, “Just to let u all know I m feeling fine and inshallah will recover soon from this stupid virus!!!! I am blessed to have all ur wishes , love , care and support !!!”

ये भी पढ़ें- सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की 2 अनदेखी वीडियो, ड्रग्स के नशे में दिखे चूर

 

View this post on Instagram

 

💙💙💙

A post shared by sara Khan (@ssarakhan) on

दुल्हन बनीं सपना चौधरी, फोटोज से उड़ाए फैंस के होश

हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी आज कल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सपना अपनी ग्लैमरस और हौट फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर गदर मचा रही हैं. सिंपल और सूट सलवार में दिखने वालीं सपना अब काफी ग्लैमरस हो गई हैं. अब हाल ही में सपना ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे एक दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट से किया ब्राइडल लुक शेयर…

जी हां हाल ही में सपने चौधरी ने अपना एक ब्राइडल लुक शेयर किया है जिसमें वे बेहद सुदर लग रही हैं. बीते दिन सपना ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक ब्राइडल फोटोशूट शेयर किया है. अपने डांस से सबका दिल जीतने वाली सपने चौधरी इन दिनों अपने फोटोशूट से भी सबके होश उडा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शो से बाहर होते ही कोएना ने सुनाई सलमान को खरी-खोटी

फैंस दे रहे हैं जमकर प्यार…

सपना चौधरी का चाहे डांस वीडियो हो या फिर उनकी फोटोज, सपना के फैंस उनकी हर अदा पर अपनी जान छिडकते हैं. सपना अपने इस ब्राइडल लुक में इतनी सुंदर दिखाई दे रही हैं कि वे किसी को भी अपने प्यार में डाल सकती हैं. सपना के फैंस उनकी हर फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं और लाइक्स और कमेंट्स में तो जैसे उनके पास शब्द ही कम पड जाते हैं सपना की तारीफ के लिए. और हो भी क्यों ना आखिर सपना चौधरी है ही तारीफ के काबिल.

ये भी पढ़ें- महारानी बनीं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे, फोटोज

ब्राइडल लुक शेयर कर कैप्शन में लिखा…

अपना ब्राइडल लुक शेयर करते हुए सपने ने कैप्शन में लिखा कि,- “क़ेसे कह दूं की थक गयी हूं मैं” ना ज़ाने किसका होसला हूं मैं….”. कुछ दिनों पहले हमें सपना चौधरी का ग्लैमरस अवतार भी देखने को मिला था जिसमें वे ट्रांसपेरेंट टौप और शौर्ट्स पहने दिखाई दी थीं. इस लुक में तो सपना ने जैसे लोगों के दिलों में हलचल ही पैदा कर दी थी.

ये भी पढ़ें- ‘‘खुद को ग्लोबली स्थापित करना है’’- नीतू चंद्रा

ब्राइडल लुक के साथ ये लुक भी किया शेयर…

ब्राइडल लुक के साथ सपना चौधरी ने अपना एक बोल्ड लुक भी फैंस के साथ शेयर किया जिसमें उन्होनें लाइट पिंक कलर की मिडी पहनी हुई है. इस लुक में सपना की अदाएं देख कोई भी अपने होश खो सकता है.

बता दें, सपना को पौपुलैरिटी बिग बौस शो में आने के बाद से मिली है. सपना भले ही ये शो नहीं जीत पाईं लेकिन इस शो के बाद से उनकी पौपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी. बिग बौस से निकलते ही सपना एक के बाद एक कामयाबी की सीढियां चढ़ती गईं.

ये भी पढ़ें- मैथिली भाषा की फिल्म ‘लव यू दुल्हिन’ की आखिर क्यों

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें