Shehnaaz Gill ने सिद्धार्थ शुक्ला संग रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहीं ये बात

बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की दोस्ती आज भी सुर्खियों में छायी रहती है. बिग बॉस 13 में सिडनाज की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया. फैंस को इनसे जुड़ी खबर का बेसब्री से इंतजार रहता है.

अक्सर कहा जाता है कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों एक्टर्स में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को ओपन नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: पहले दिन ही हुई लड़ाई, ये कंटेस्टेंट हुआ नॉमिनेट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

शहनाज ने सिद्धार्थ को ‘फैमिली’ बताया

हाल ही में एक चैट शो के दौरान शहनाज ने सिडनाज की लोकप्रियता के कारण के बारे में बात की. इस चैट के दौरनान एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ को ‘फैमिली’ बताया और कहा कि उनका रिलेशनशिप एकदम प्योर है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

शहनाज ने ये भी कहा कि सिडनाज अभी भी फेमस है, इसका कारण यह है हमारा रिश्ता रियल है. मुझे लगता है कि लोग इससे जुड़े हुए हैं. हम दोनों की एक-दूसरे के लिए एक जैसी फीलिंग थीं. यह बहुत प्यारा था. वह मेरे फैमिली की तरह है.  मैं खुद इस बात से सहमत हूं कि उनके साथ मेरा रिश्ता अलग है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-पाखी करेंगे शानदार डांस परफॉर्मेंस तो क्या करेगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को प्यार से ‘Siddy’ बुलाती हैं. बिग बॉस 13 से बाहर आने के बाद शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला  फैंस के बीच काफी मशहूर हुए. दोनों को कई म्यूजिक वीडियोज में एक साथ देखा गया. सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM की पाखी ने अपने मंगेतर Neil Bhatt को दिया स्पेशल बर्थडे गिफ्ट, शेयर किया ये Heartouching पोस्ट

जिगरी दोस्त Aly Goni ने दिया धोखा तो अपनी ही शादी में लुटे Rahul Vaidya, जूता चुराई में जेब हुई खाली

बिग बॉस 14 फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) अपनी लेडीलव दिशा परमार के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस को राहुल और दिशा की शादी का बेसब्री से इंतजार था. अब ये सात फेरे ले लिए हैं.

राहुल वैद्य की शादी में उनके दोस्त अली गोनी भी खूब हंगामा मचाते नजर आए. जी हां, अली ने अपने दोस्त राहुल की शादी में खूब मस्ती की. तो वहीं राहुल वैद्य ने अली गोनी को धोखेबाज बता दिया है. आइए बताते हैं, राहुल ने अपने ही दोस्त को क्यों धोखेबाज कहा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज ने होने वाली बहू नंदिनी को मारा थप्पड़, ‘पापा’ नहीं बोल पाने की दी सजा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly Talk (@tellytalkindia)

 

राहुल वैद्य ने आरोप लगाया कि अली गोनी की वजह से वह अपनी ही शादी में लुट गए. दरअसल अली की वजह से राहुल को काफी पैस खर्च करनी पड़ी .राहुल वैद्य अपनी जूता चुराई की रस्म को लेकर ये बात कही. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल ने ने बताया कि किस तरह अली गोनी उनकी सालियों की बात में आ गए थे.

 

अली गोनी की वजह से राहुल वैद्य की जूतियां शादी के मंडप से गायब हो गई. राहुल वैद्य ने कहा कि अली गोनी ने मुझे धोखा दे दिया. अली गोनी ने मेरी जूतियां संभालकर रखी हुई थी. मुझे लगा, मेरी जूतियां सुरक्षित थी.  पर मेरे एक दोस्त ने अली गोनी से जूतियां ले ली और उसे मेरी सालियों को दे दी.

ये भी पढ़ें- फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

 

राहुल वैद्य ने आगे बताया कि अली गोनी के जाते ही मेरी जूतियां गायब हो गई. उसके बाद मैंने अली गोनी को जमकर फटकार लगाई. मैंने अपनी जूतियां वापस पाने के लिए काफी मोटी रकम दी है. राहुल वैद्य का बयान आने के बाद फैंस खूब हंस रहे हैं. शादी की इस रस्म में राहुल वैद्य लुट गए.

Aly Goni ने गुस्से में आकर Twitter से लिया ब्रेक, जानें वजह

बिग बॉस 14 फेम अली गोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.  वह अक्सर अपनी फेैमिली और फ्रेंड्स के साथ  फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. वह इन दिनों काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया है. दरअसल एक्टर की बहन इल्हाम गोनी को लेकर यूजर्स गंदे-गंदे कमेंट्स कर रहे थे. ऐसे में अली गोनी ने ट्विटर छोड़ने का ऐलान किया है.

हाल ही में अली गोनी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘कुछ एकाउंट्स ने मेरी बहन को गाली देते हुए और नेगेटिव बातें कहते हुए देखा. मैं चीजों को नजरअंदाज करता था लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी देगी सई को धक्का, चोट लगते ही बौखलाएगा विराट

 

उन्होंने आगे ये भी लिखा कि मेरे परिवार को यहां घसीटने की हिम्मत मत करो. मैं अभी बहुत गुस्से में हूं और अपना अकाउंट डिलीट कर रहा हूं. अली ने  कहा कि ‘  मैं कुछ समय के लिए ट्विटर से ब्रेक ले रहा हूं.अपने लोगों को ढेर सारा प्यार.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की वजह से भवानी छोड़ेगी घर, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन ने एक्टर का सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मैं न तो किसी को दोष दे रही हूं और न ही किसी को गलत समझ रही हूं. बस आप सभी से रिक्वेस्ट है कि पॉजिटिव और शांत रहें. जब हम भद्दी बातों का जवाब नहीं देते हैं, तो खुद खत्म हो जाती हैं. अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो तुम प्यार फैलाओगे, सिर्फ प्यार…

राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तैयारियां हुई शुरू, Video वायरल

बिग बॉस फेम राहुल वैद्य इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं. वह जल्द ही  दिशा परमार संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की. राहुल और दिशा 16 जुलाई को सात फेरे लेंगे.

बताया जा रहा है कि इस शादी में दोनों परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे. राहुल वैद्य और दिशा की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों के साथ चल रही है. दरअसल हाल ही में राहुल ने प्री-वेडिंग फन टाइम की एक झलक दिखाई है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की गलतियों पर लगाम लगाएगा विराट, गुस्से में कहेगा ये बात

 

राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है. इसमें उनके परिवार और दोस्तों को एक साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. राहुल ने पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा  आखिरकार यह हो रहा है!

rahul

उन्होंने एक दूसरा वीडियो शेयर किया, जिसमें लिखा था #THEDISHULWEDDING. फैंस को राहुल और दिशा की शादी का बेसब्री से इंतजार है.

एक इंटरव्यू के अनुसार राहुल ने कहा था कि दिशा और वह दोनों हमेशा से ही घनिष्ठ संबंध के पक्ष में रहे हैं. राहुल ने ये भी कहा कि दिशा और मैं हमेशा एक करीबी शादी के पक्ष में रहे हैं. हम चाहते हैं कि हमारे प्रियजन इस दिन शामिल हों और हमें आशीर्वाद दें.

ये भी पढ़ें- टीवी शो ‘आनंदी गांव की लाडली’ में नजर आएंगी ‘चंद्रकांता’ एक्ट्रेस ऋतु श्री, देखें Photos

 

शहनाज गिल की इन तस्वीरों को देखकर Siddharth Shukla के फैंस का धड़का दिल, कही ये बात

‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस को भी उनके तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार रहता है. शहनाज गिल जैसे ही अपनी कोई तस्वीर शेयर करती हैं, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगता है.

अब उन्होंने बेहद ही क्यूट फोटो शेयर की हैं. तो सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने बहुत ही प्यारा कमेंट किया है. आइए बताते हैं क्या कहा है सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने…

ये भी पढ़ें- ‘उतरन’ फेम ‘इच्छा’ का बोल्ड फोटोशूट हुआ वायरल, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

सिद्धार्थ शुक्ला और उन्हें साथ देखने वालों के लिए शहनाज गिल के पास हमेशा कोई ना कोई सरप्राइज जरूर रहता है. अब शहनाज गिल ने अपना नया फोटोशूट शेयर किया है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

इन तस्वीरों को देखकर सिद्धार्थ शुक्ला के फैन ने लिखा है, ‘भाभी का कोई जवाब नहीं है.. उनकी टक्कर की तो कोई है ही नहीं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

शहनाज गिल अपने वेट लॉस को भी लेकर काफी चर्चे में थी. बता दें कि उन्होंने 10 किलो से भी ज्यादा वजन कम किया था. शहनाज ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को चौंका दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल को अपना अच्छा दोस्त बताया है. लेकिन उनके  फैंस चाहते हैं कि वो और शहनाज शादी के बंधन में बंध जाएं.

ये भी पढ़ें- ‘Yeh Rishta’ में धूमधाम से होगी सीरत-रणवीर की शादी, पर कार्तिक के चेहरे पर छायी उदासी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

 

‘नागिन 6’ में लीड रोल निभाएंगी Niyati Fatnani, मेकर्स ने दिया Rubina Dilaik को बड़ा झटका

कलर्स टीवी का पॉपुलर शो ‘नागिन’ का 6ठा सीजन जल्द ही वापसी करने वाला है. जी हां, फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार है. और ये भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि शो में लीड रोल बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलाइक निभाएंगी.

दरअसल बिग बौस 14 के दौरान एकता कपूर गेस्ट के तौर पर गई थीं तब उन्होंने कहा था कि वह रुबीना के साथ काम करना चाहती हैं. एकता की यह बात सुनकर रूबीना काफी खुश हुई थीं. तभी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि रूबीना दिलाइक ‘नागिन 6’ में मेन रोल में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में आएगा नया मेहमान, अब क्या करेगी भवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Niyati Fatnani (@niyatifatnani)

 

अब खबर यह आ रही है कि शो के मेकर्स ने रूबीना दिलाइक के फैंस को बड़ा झटका दे दिया है. जी हां, खबरों के अनुसार टीवी एक्ट्रेस नियति फतनानी इस शो में लीड रोल अदा करने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Niyati Fatnani (@niyatifatnani)

 

रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में ऑडिशन पूरे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ‘नागिन 6 के ऑडिशन पूरे हो गए हैं. खबरों की माने तो नियति फतनानी को ‘नागिन 5’ के लिए भी अप्रोच किया गया था लेकिन बाद में सुरभि चंदना को फाइनल किया गया लेकिन इस बार मेकर्स उन्हें शो में लेना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie की खुशी के लिए मालिनी करेगी दूसरी शादी? पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

रूबीना दिलाइक की वर्क फ्रंट की बात करे तो बिग बौस 14 के बाद वह कलर्स टीवी के शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) में नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bhabi Ji Ghar Par Hai: क्या गोरी मेम शो छोड़ रही हैं, जानें पूरा मामला

Rubina Dilaik ने कोरोना को दी मात, फैमिली के साथ की जमकर मस्ती

बिग बॉस 14 की विनर और मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने कोरोना वायरस को मात दे दिया है. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया से मिली. दरअसल एक्ट्रेस ने खुद बताया कि उनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया है.

तो अब रुबीना दिलाइक ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रुबीना दिलाइक जमकर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. जी हां, रुबीना कोरोना को हराने के बाद अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: क्या शुरू होने से पहले ही खत्म होगी विराट और सई की लव स्टोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

एक्ट्रेस ने इन खूबसूरत फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस तस्वीर में रुबीना दिलाइक अपनी बहन और Parents के साथ नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie को भूल जाएगा आदित्य, चली जाएगी याददाश्त?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

उन्होंने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा है कि  कैप्शन में लिखा है कि मैं खुश हूं कि मेरी मुलाकात अब परिवार से हो सकती है. मैं कोरोना से रिकवर हो चुकी हूं. मैं काफी पॉजिटिव और मजबूत महसूस कर रही हूं. परिवार के लोग आपके आसपास खुशियां फैलाते हैं. यही परिवार की खासियत है.

ये भी पढ़ें- Imlie: मालिनी की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

Bigg Boss फेम Janmin Bhasin ने सुसाइड थॉट्स पर तोड़ी चुप्पी, बताया ऐसे किया इस मुसीबत का सामना

‘बिग बॉस 14’ की फेमस कंटेस्टेंट में जैस्मिन भसीन अपनी लवलाइफ और बेबाकी के कारण सुर्खियों में छायी रहती हैं. अब उन्होंने एक ऐसे मामले के बारे में खुलासा किया है कि जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

दरअसल बिग बौस हाउस में एक टास्क के दौरान खुद को सुरक्षित करने के लिए जैस्मिन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा सच के बारे में खुलासा किया था, जिसे सुनकर सब शॉक्ड हो गए थे. जैस्मिन भसीन ने बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में बार-बार रिजेक्शन झेलने के बाद मेरे मन में ‘सुसाइड थॉट्स’ आने लगे थे.

ये भी पढें- नहीं रहीं शूटर दादी, कोरोना से हुआ निधन

 

अब खबर यह आ रही है कि जैस्मिन भसीन ने इस थॉट्स को लेकर बताया है कि उन्होंने इस ख्याल पर कैसे काबू किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब एक्ट्रेस से ‘सुसाइड थॉट्स’ को लेकर पूछा गया तो जैस्मीन ने कहा, ‘जब मैं मुंबई आई थी और स्ट्रगल कर रही थी. तब मैं अपनी लाइफ में बहुत पहले इस तरह की स्थिति झेल चुकी हूं. वो लड़ाई मेरी खुद के साथ थी. इसलिए कहीं न कहीं मैं अपना कॉन्फिडेंस खो चुकी थी.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों अनिता हसनंदानी को यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़, सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

 

खबरों के अनुसार एक्ट्रेस ने बताया कि  मेरे लिए यह सीखने की बात है. आपको पहले अपने आप से उस लड़ाई को समाप्त करने की आवश्यकता है. आपको अपने आप को उसी तरह से स्वीकार करने की आवश्यकता है जैसे आपको अपनी खामियों को स्वीकार करने की आवश्यकता है क्योंकि आपकी खामियां आपको दूसरों से अलग बनाती हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि जब तक आप अपने बारे में कॉंफिडेंट महसूस करते हैं और यह नहीं ठान लेते कि यही वह है जो मैं करना चाहती हूं. तब आपकी एहसास होगा कि मैं इसे कर सकती हूं.

Rakhi Sawant पति रितेश संग दोबारा करेंगी शादी! पढ़ें खबर

बिग बौस 14 में राखी सावंत अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छायी रही. घर में राखी ने पति रितेश के बार में  कई खुलासे किए थे. राखी ने बताया था कि उनके पति रितेश पहले से ही शादीशुदा हैं और वह एक बच्चे के पिता भी हैं.

उन्होंने ये भी कहा था कि शो खत्म होने के बाद वह इस रिश्ते को खत्म कर देंगी. पर अब खबर ये आ रही है कि राखी सावंत ने कहा है कि वह पति रितेश से बात करती हैं और अब वह सबके सामने उनसे शादी करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई और विराट की नजदीकियों से पाखी का टूटा दिल, आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

बतया जा रहा है कि राखी सावंत ने ये भी कहा कि हम वीडियो कॉल्स के जरिए एक-दूसरे से बात करते हैं. रितेश ने मुझसे कहा कि वह सबके सामने हमारे रिलेशनशिप के बारे में बात करेगा. राखी ने यह भी बताया कि वे दोनों दोबारा शादी करेंगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार राखी ने आगे कहा कि वह अभी भी रितेश की वाइफ हैं, पर यह नहीं जानती कि कानूनी तौर पर वह उनकी वाइफ हैं या नहीं. मैं बस रितेश का इंतजार कर रही हूं कि वह आएं और हमारी शादी के बारे में बात करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

मिली जानकारी के अनुसार राखी ने कहा है कि मैं पहले भी हमारी शादी के वक्त उनसे रिक्वेस्ट की थी कि वह लोगों के सामने आए लेकिन तब कुछ वजह थी. हालांकि उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं बहुत विवादों में रहती हूं, इसलिए उन्हें हिचकिचाहट थी.

ये भी पढ़ें- आदित्य से मिलने दिल्ली पहुंची Imlie तो प्रकाश ने उठाया ये कदम

पर अब रितेश सबके सामने आना चाहता है. वह अपनी पहली शादी के बारे में भी बात करने के लिए तैयार हैं. मैं उनका इंतजार कर रही हूं.

Rakhi Sawant को बिकिनी फोटोज की वजह से यूजर्स ने किया ट्रोल, कहा ‘अच्छी हो अच्छी बनकर रहो’

बिग बॉस 14 फेम राखी सावंत इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई है. उन्होंने इस शो से दर्शकों के बीच अलग पहचान बनाई. राखी सावंत को इस सीजन की सबसे बड़ी एंटरटेनर भी कहा गया.

अब हाल ही में राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर अपनी  बिकिनी फोटो शेयर की थी. दरअसल एक्ट्रेस ने पूल से निकलते हुए बिकिनी फोटो शेयर की और इस फोटो के कैप्शन में लिखा, पहचानों कौन है ये?

ये भी पढ़ें- Holi Special: वनराज को सबसे पहले रंग लगाने के लिए काव्या चलेगी नयी चाल तो क्या करेगी Anupamaa

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

और इस फोटो को देखने के बाद कई लोगों ने राखी सावंत को ट्रोल करना शुरू कर दिया. तो वहीं कई यूजर्स ने राखी सावंत से रिक्वेस्ट किया कि वो इस तरह की फोटो ना डालें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

एक यूजर ने तो ये भी कमेंट किया कि  राखी ये अब तुम्हारा लेवल नहीं है, तुम इन सब से ऊपर उठ चुकी हो. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि  अच्छी हो अच्छी बनकर रहो, ये सब करने की कोई जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई देगी भवानी को मात! आएगा ये नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

हालांकि राखी सावंत ने ये फोटो इंस्टाग्राम से डिलिट कर दिया है. बता दें कि राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें ब्लाउज की डोरी सिलवाते-सिलवाते अपनी भड़ास निकालते हुए देखा गया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें