BIGG BOSS 16: एमसी स्टेन द्वारा नॉमिनेट किए जाने पर भड़कीं टीना, देखें वीडियो

बिग बॉस 16 का लेटेस्ट एपिसोड एक्शन से भरपूर होगा क्योंकि यह नॉमिनेशन स्पेशल होगा. टीना दत्ता और एमसी स्टैन के बीच बदलते रिएक्शन में से एक है क्योंकि रैपर ने उन्हें नामांकित किया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि शालीन भनोट गुस्से में हैं और एमसी स्टेन के साथ तीखी नोकझोंक कर रहे हैं.

बिग बॉस 16 के लैटस्ट प्रोमो में घर के नए कप्तानों में से एक एमसी स्टेन ने टीना दत्ता को शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया. जहां दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा, वहीं स्टेन द्वारा टीना को नॉमिनेट करने पर शालीन भनोट ने भी रिएक्शन दिया. शालिन और स्टेन को एक दूसरे से लड़ने के लिए तैयार होते देखा गया, और चीजों के भौतिक होने से पहले उन्हें साथी प्रतियोगियों द्वारा अलग होना पड़ा.

नॉमिनेशन के दौरान:

कलर्स टीवी द्वारा शेयर की गई क्लिप की शुरुआत में एमसी स्टेन ने इस सप्ताह के नॉमिनेट के दौरान टीना का नाम लिया. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए, टीना ने कहा, “मुखौटे पहनने हुए हैं जूलरी के पीछे.” स्टेन ने अपने गले में चमकीले हार का ढेर पहना हुआ था. उन्होंने टीना के कमेंट का जवाब देते हुए हिंदी में कहा, ‘मेरे जेवर की बात मत करो, तुम्हारे घर से ज्यादा की कीमत है’.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शालिन को आया गुस्सा:

शालिन ने भी हामी भर दी और स्टेन से चालाकी से पेश नहीं आने को कहा. इसके जवाब में स्टेन ने शालिन से कहा कि वह अभिनेता को ‘एक लफा (एक थप्पड़)’ देंगे. तब शालिन ने स्टेन से कहा, “तेरेको मार दूंगा यहां खड़े खड़े.” नॉमिनेशन टास्क के दौरान शालिन और टीना एक अस्थायी दीवार के पीछे खड़े थे. स्टेन को तब शालिन की ओर जाते हुए और उस पर चिल्लाते हुए देखा गया, “मा-बाप पे मत जा (मेरे माता-पिता के बारे में बात मत करो).” जब शालीन ने स्टेन से कहा कि लड़ाई उसने शुरू की थी, तो स्टेन ने उससे हिंदी में कहा, “मेरे सभी दोस्त इसे देख रहे हैं, तुम जीना चाहते हो या नहीं?”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कैप्शन में लिखा:

वीडियो को शेयर करते हुए चैनल ने कैप्शन में लिखा, “एमसी स्टेन, शालिन और टीना के बीच हुई गरमी को क्या कर पाएगा कोई शांत?” कई एमसी स्टेन प्रशंसकों ने टिप्पणी अनुभाग में प्रोमो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. एक ने लिखा, “स्टेन को अपना शिकार मिल गया है अब शिकार करेगा भाई अपना.” एक अन्य ने लिखा, “अब आएगा मजा। स्टेन भाई अपना हीरो है.”

Bigg Boss 13: घर में हुई पारस की धमाकेदार एंट्री, रश्मि के सामने फिर खुली अरहान की पोल

बिग बौस के घर में हर कोई अपने आप को कैप्टन के रूप में देखना चाहता है और इसीलिए सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने सर से एड़ी तक का जोर लगाया कि वे घर के अगले कैप्टन बन पाएं. कैप्टेंसी टास्क बीबी पोस्ट औफिस के चलते घर में खूब हंगामा देखने को मिला जिसके बाद बिग बौस ने 4 सदस्यों को एक और टास्क दिया जिसमें वे सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा के इशारों पर नाचते दिखाई दिए जो कि सीक्रेट रूम में बैठ कर घरवालों को आदेश दे रहे हैं. इस 4 सदस्यों के नाम हैं, असीम रियाज, रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला और विकास गुप्ता.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क के चलते घर में हुआ हंगामा, असीम के खिलाफ हुए ये सेलेब्स

सिद्धार्थ और पारस ने नचाया घरवालों को अपने इशारों पर…

कठपुतली टास्क के दौरान जहां एक तरफ सिद्धार्थ और पारस ने असीम और शेफाली जरीवाला को आपस में भिड़वाया तो वहीं दूसरी तरफ रश्मि देसाई को जोकर का मेकअप कर असीम और शैफाली की मिमिकरी करने को कहा. इस टास्क के दौरान पारस ने रश्मि देसाई को उनकी दोस्त माहिरा शर्मा से मांफी मांगने का कहा और तभी असीम रियाज और रश्मि को शहनाज की भरपूर तारीफ करने का भी आदेश दिया. इसी के चलते शहनाज आपने आंसू रोक ना पाई और ये कहते हुए रो पड़ीं की वैसे तो हर कोई उनसे दूर रहता है पर टास्क के चलते हर कोई उनकी झूठी तारीफें कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: झगड़े के बाद बढ़ीं नजदीकियां, मधुरिमा ने किया विशाल को Kiss

पारस खोलेंगे सबकी पोल…

बिग बौस शो के मेकर्स ने आप के एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें पारस छाबड़ा घर के अंदर धमाकेदार एंट्री मारते दिखाई दे रहे हैं और साथ ही सभी कंटेस्टेंट की पोल खोलते नजर आ रहे हैं. बीते दिनों अरहान खान ने रश्मि देसाई को लेकर एक बात कही थी कि एक समय पर रश्मि बिल्कुल रोड़ पर आ गईं थी और उनका बैंक अकाउंट भी बिल्कुल खाली हो गया था तो अरहान खान ने उनकी काफी मदद की थी. पारस छाबड़ा ने सबसे पहले आते ही रश्मि के सामने इस बात की पोल खोली की अरहान ने उनके लिए ये सब बोला है तभी यो सब सुनते ही रश्मि को अरहान पर काफी गुस्सा भी आया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सलमान ने खोली अरहान की पोल, फूट फूट कर रोईं रश्मि देसाई

कौन होगा घर का अगला कैप्टन…

इसी के साथ पारस विशाल आदित्य सिंह पर भी गुस्सा होते दिखाई दिए की उनकी गैरमौजूदगी में वे माहिरा के साथ कुछ ज्यादा ही नजदीकियां बढ़ा रहे थे. अब देखने वाली बात ये होगी की पारस छाबड़ा के आने से घर में और कौन कौन से हंगामे दर्शकों को देखने को मिलने वाले हैं और कौन होगा घर का अगला कैप्टन.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट की वजह से टूटी रश्मि देसाई की उंगली, क्या छोड़ेंगी शो?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें