खेसारी लाल का नया गाना हुआ लॉच, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल

भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर खेसारी लाल यादव आए दिन चर्चा में बने रहते हैं, खेसारी लाल यादव का नया गाना लॉच हो गया है. जिसमें वह शानदार परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. 26 अगस्त के दिन खेसारी लाल यादव ने अपना नया गाना रिलीज कर दिया है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

इस गाने को अभी तक 356,990 व्यूज मिल चुका है. इस गाने में खेसारी लाल यादव काफी ज्यादा दुखी नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने ही गाया है. इसके बोल अनुपम पांडे ने लिखे हैं. इस गाने में म्यूजिक विनायक पांडे ने दिया है.

टीसीरिज के यूट्यूब पर लॉच किया गया है. इस गाने के व्यूज को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

वैसे भी भोजपुरी के स्टार खेसारी लाल यादव को लोग खूब पसंद करते हैं. खेसारी लाल यादव लोगों के पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं. खेसारी लाल यादव का फिल्मी कैरियर काफी ज्यादा सफल रहा है. उन्होंने कई सारे सुपर हिट फिल्मों में काम किया है. खेसारी लाल यादव हर फिल्म में एक नया कहनी होता है जिसे दर्शक देखऩा पसंद करते हैं.

भोजपुरी स्टार रवि किशन बने आधुनिक भारत के सबसे विवादित गुरु ओशो

धार्मिक रूढ़िवादिता के कटु आलोचक ओशो के किरदार में सांसद रवि किशन आधुनिक भारत के सबसे विवादित गुरु ओशो, जो कि स्वघोष  भगवान थे और जिनका मुख्य आश्रम महाराष्ट्र के पुणे शहर में था और पूरे विश्व में उनके करोड़ों अनुयायी थे. ओशो ने धार्मिक रूढ़िवादिता का विरोध करते हुए ‘संभोग से स्वर्ग’प्राप्ति की बात की.

अपने इसी तरह की सोच के चलते पूरे विश्व में चर्चित रहे ‘ओशो’ के जीवन पर कई फिल्मकारों ने फिल्म बनाने की घोषणा की. कुछ वक्त पहले अभिनेता आमिर खान भी एक फिल्म में ओशो का किरदार निभाने वाले थे. बहरहाल, अब मशहूर अभिनेता व सांसद रवि किशन, निर्देशक रितेश एस कुमार और निर्माता वेलजी गाला की फिल्म ‘सीक्रेट्स ऑफ लव’ में ओशो का किरदार निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या काजल राघवानी को बदनाम कर रहे हैं खेसारी लाल यादव, जानें क्या है पूरा ममला

यह फिल्म रजनीश (ओशो ) के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं से प्रेरित हैं.इसमें उनके बचपन से युवावस्था की प्रमुख घटनाओं का चित्रण होगा. भारत के साथ ही पूरी दुनिया में उनकी यात्राओं को इस फिल्म की कहानी का हिस्सा बनाया गया हैं. अपने संपूर्ण जीवनकाल में आचार्य रजनीश एक विवादास्पद रहस्यदर्शी,गुरु और आध्यात्मिक शिक्षक के रूप में ही नजर आए.वह धार्मिक रूढ़िवादिता के कठोर आलोचक थे,जिसकी वजह से वह बहुत ही जल्दी विवादित हो गए और जीवन के अंतिम क्षण तक विवादित ही रहे.

ravi-kisan

पूरे विश्व में एक तबका उन्हें अमीरों के धर्म गुरु, विलासी, सेक्स गुरु और पारम्परिक धर्म के विरोधी के रूप में ही देखता था. परिणामतः समाज के एक बड़े वर्ग ने रजनीश को पूरे जीवनभर विरोध किया. रजनीश से ओशो के सफर के साथ वैश्विक ओशो फाउंडेशन तक, सरकार के साथ मतभेद और उनकी जीवनकाल में महत्वपूर्ण घटनाओं ने उन्हें वैश्विक धर्म गुरु बना दिया.जिन्होंने प्यार और जीवन दर्शन को एक नए तरीके से परिभाषित किया.

इस फिल्म की चर्चा चलने पर रवि किशन ने कहा,‘ओशो का किरदार निभाना बहुत बड़ी चुनौती हैं. ओशो की लोकप्रियता भारत के साथ पूरे विश्व में हैं. निर्माता वेलजी गाला और निर्देशक रितेश कुमार ने उनके जीवन की कई महत्वपूर्ण घटनाओ को फिल्म की स्क्रिप्ट में शामिल किया हैं, मुझे कई सारे वीडियो और अन्य जानकारी भी साझा की गयी हैं.’’

vivek-mishra

जबकि फिल्म के निर्माता वेलजी गाला ने कहते हैं- ‘‘फिल्म ‘सीक्रेट्स आफ लव’ दर्शक विश्व के सबसे बड़े रहस्यमय गुरु रजनीश जी के जीवन के कई ऐसे घटनाओ को देखेंगे, जिसके बारे में बहुत कम लोगो को पता हैं.’’

ये भी पढ़ें- Rashmi Desai ने इस भोजपुरी गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें Video

‘प्रेमल क्रांति फिल्म्स’ के बैनर तले निर्मित ‘सीक्रेट आफ लव’के निर्देशक रितेश एस कुमार और निर्माता वेलजी गाला है.फिल्म की कहानी विशाल छड़वा ने लिखी है. फिल्म की शूटिंग गुजरात, मुंबई और राजस्थान के कई स्थानों पर की गयी है. हाल ही में मड़ आईलैंड मुंबई में फिल्म ‘सिक्रेट्स ऑफ लव’ की शूटिंग का अंतिम शिड्यूल संपन्न हुआ.

जिस गाने ने खेसारी को बनाया भोजपुरी स्‍टार, अब उस नाम से बनी फिल्‍म

साल 2016 में भोजपुरी इंडस्‍ट्री में एक गाना खूब वायरल हुआ था, जिसने सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव के स्‍टारडम को तेजी से आगे बढ़ाया था. अब उसी गाने के नाम से एक फिल्‍म आ रही है, जिसका फर्स्‍ट लुक आउट कर दिया गया है. गाने के बोल थे ‘सइयां अरब गइलें ना’, जिस पर अब फिल्‍म बनकर तैयार है.

फिल्‍म ‘सइयां अरब गइलें ना’ का फर्स्‍ट लुक काफी अच्छा है, जिसमें खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की चिर परिचित जोड़ी नजर आ रही है. इनकी केमेस्‍ट्री के साथ अरब की ऊंची मीनारें पोस्‍टर की खूबसूरती को और भी निखारने वाली है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने जन्मदिन के मौके पर किया ये नेक काम

अभय सिन्‍हा और ईज माय ट्रिप डॉ कॉम प्रस्‍तुत व टनाटन टॉकीज के एसोसिएशन से बनी फिल्‍म ‘सइयां अरब गइलें ना’ की शूटिंग दुबई, मुंबई और गुजरात के मनोरम लोकेशन पर हुई है. यह भोजपुरी सिने इंडस्‍ट्री की पहली फिल्‍म है, जिसकी शूटिंग लार्ज स्‍केल पर दुबई में की गई है. यशी वीजन प्रोडक्‍शन की इस फिल्‍म से खेसारीलाल यादव को काफी उम्‍मीदें हैं. उनका कहना है कि जनता ने जिस तरह से सालों पहले उनके गाने ‘सइयां अरब गइलें ना’ को प्‍यार दिया था, उससे कहीं ज्‍यादा उनकी इस फिल्‍म को दें. फिल्‍म को प्रेमांशु रंजन ने निर्देशित किया है. प्रोड्यूसर अभय सिन्‍हा, प्रशांत जम्‍मूवाला और अर्पणा शाह हैं.

फिल्‍म ‘सइयां अरब गइलें ना’ की कास्टिंग को लेकर प्रोड्यूसर अभय सिन्‍हा ने कहा कि यह फिल्‍म हर एंगल से बेहद महत्‍वपूर्ण और इंटरटेनिंग होगी. मजबूत पटकथा पर बनी इस फिल्‍म की कास्टिंग भी बेहतरीन है. फिल्‍म में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के अलावा शुभी शर्मा, सूर्या द्विवद्वी, एहसान खान, अशोक पांडेय, श्रद्धा नवल, सोनू पांडेय, ब्रिजेश त्रिपाठी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. तो मिस जम्‍मू रह‍ चुकीं अनारा स्‍पेशल एपीयरेंस भी खास होगा.

ये भी पढ़ें-  Bhojpuri एक्ट्रेस मोनालिसा की अदाओं ने लूटा फैंस का

वहीं, फिल्‍म की म्‍यूजिक, एक्‍शन, कोरियोग्राफी को अद्भुत बताते हुए प्रोड्यूसर प्रशांत जम्‍मूवाला ने कहा कि ‘सइयां अरब गइलें ना’ के संगीतकार ओम झा हैं. गीतकार श्‍याम देहाती, आजाद सिंह, अजीत हलचल और यादव राज हैं. कहानी, स्‍क्रीनप्‍ले और डायलॉग मनोज कुशवाहा का है. पीआरओ रंजन सिन्‍हा-सर्वेश कश्यप  हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और संजय कोर्वे हैं. एक्‍शन आर पी यादव का है. उन्‍होंने कहा कि जब सिनेमाघर ऑनलॉक होगा, तब यह फिल्‍म रिलीज होगी. हमें पूरा उम्‍मीद है कि फिल्‍म ब्‍लॉक बस्‍टर होगी और कई कीर्तिमान स्‍थापित भी करेगी.

फिर से इंटरनेट पर छाये पवन सिंह

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह और मशहूर एक्टर प्रीति विस्‍वास की जोड़ी फिल्‍म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ में नजर आने वाली है. बता दें इस फिल्‍म का गाना ‘चुम्मा गगरी भर के दिहा’ यू-ट्यूब चैनल डीआरजे रिकौर्डस भोजपुरी  पर रिलीज किया गया है, जिसे लोग खुब पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रीति विस्‍वास ,आम्रपाली दुबे, काजल, अंजना सिंह भी नजर आएंगी.

फिल्‍म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ को लेकर पवन सिंह काफी उत्‍साहित हैं और कहते हैं कि डीआरजे रिकौर्डस भोजपुरी  पर फिल्‍म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब प्‍यार दिया है. ट्रेलर की तरह फिल्‍म भी बेहतरीन बनी है और मेरा किरदार इसमें अब तक के सभी किरदार से अलग है. मैंने इस फिल्‍म में अलग–अलग तरीके के एक्‍शन स्‍टंट किए हैं. साउथ से आने वाले एक्‍शन डायरेक्‍टर एस मलेश को धन्‍यवाद कहना चाहूंगा, क्‍योंकि उन्‍होंने मुझसे एक से एक शानदार स्‍टंट करने के लिए प्रेरित किया. जिसकी एक झलक आपको ट्रेलर में मिलेगी, बांकी के लिए आपको फिल्‍म देखनी होगी.

सांवली लड़कियों की सफलता

समाज में यह सोच बनी हुई है कि सांवले रंग के लोग कामयाब नहीं होते हैं. इस रंग की लड़कियों के शादीब्याह में भी परेशानियां आती हैं. गांवदेहात में तो इस तरह की परेशानियां ज्यादा आती हैं.

यह पूरा सच नहीं है. सांवला रंग अब तरक्की की राह में रोड़ा नहीं है. तमाम ऐसी लड़कियां हैं जो सांवले रंग की होने के बाद भी कामयाब हैं.

केवल नौकरी में ही नहीं, बल्कि फिल्म और टैलीविजन पर वे अपनी ऐक्टिंग या गायकी से कमाल दिखा रही हैं. इन में केवल शहरी लड़कियां ही नहीं, बल्कि छोटे शहरों और गांवदेहात की लड़कियां भी शामिल हैं.

बड़े शहरों में रहने वाली लड़कियों के लिए बहुत तरह के मौके आते हैं और उन्हें अपने परिवार से भी सपोर्ट मिलता है. छोटे शहरों और गांवदेहात की रहने वाली लड़कियों के साथ सब से बड़ी परेशानी वहां का माहौल होता है.

छोटे शहरों और गांवदेहात में आज भी सांवले रंग की लड़कियों को अलग नजर से देखा जाता है. लोगों को लगता है कि सांवले रंग की लड़कियां उतनी कामयाब नहीं होती हैं.

बचपन से ही ऐसी लड़कियों को अलग निगाह से देखा जाता है. ऐसे में सांवले रंग की लड़कियों के खुद पर यकीन में कमी होने लगती है.

समाज में बहुत सारी ऐसी लड़कियां भी हैं जो सांवले रंग को दरकिनार कर आगे बढ़ी हैं और कामयाब हुई हैं. अब इन लड़कियों की कामयाबी को देख कर कहा जा सकता है कि जमाना सांवली लड़कियों का है. जरूरत इस बात की है कि इन को सही बढ़ावा मिले और इन के रंग को ले कर बचपन से यह बात समझाई जाए कि सांवला रंग किसी भी तरह से कामयाबी में रुकावट नहीं है.

मीठी आवाज से दी मात

कल्पना और खुशबू उत्तम जैसी लड़कियों ने अपनी मीठी आवाज से सांवलेपन को मात दी है. असम की रहने वाली कल्पना कहती हैं कि सांवले रंग का अंदाज सब से जुदा होता है. अच्छे रंग के बजाय अच्छी सेहत ज्यादा अहम होती है.

कल्पना फिल्मों की बड़ी कलाकार हैं. हिंदी के साथसाथ वे कई भाषाओं में गाने गाती हैं. कई फिल्मों में दर्शकों ने उन की अच्छी ऐक्टिंग को भी देखा है.

कल्पना ने हिंदी फिल्म ‘मेम साहब’, ‘चांद के पार चलो’, ‘अब बस’ और ‘सोनियो आई लव यू’ में अपनी आवाज का जादू दिखाया है. उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’, ‘गब्बर सिंह’, ‘यूपी बिहार मुंबई ऐक्सप्रैस’ और ‘दुलहनिया नाच नचाए’ में काम किया है. वे देश की बहुत सी बोलियों में गाने गा चुकी हैं. एमटीवी पर उन के बिरहा गायन ने जबरदस्त धमाल मचाया है.

कल्पना ने वैस्टर्न गानों से अपना कैरियर शुरू किया था. आज वे 18 बोलियों में गाने गा रही हैं. उन्हें स्कूलकालेज के दौरान ही गानों के लिए इनाम दिया जाता था. इस से उन्होंने गायकी में ही कैरियर बनाने के बारे में विचार किया. इस के बाद वे मुंबई आ गईं.

कल्पना कहती हैं कि सांवले रंग का अपना अलग आकर्षण होता है. फैशन जगत के तमाम जानकार मानते हैं कि सांवले रंग में सहज आकर्षण होता है. शायद इसीलिए जमाना आज सांवले लोगों का है. हर क्षेत्र में ये लोग कामयाब हो रहे हैं.

बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली भोजपुरी की मशहूर सांवलीसलोनी गायिका खुशबू उत्तम का मानना है, ‘‘रंगरूप से पहचान नहीं बनती है, बल्कि अच्छे काम और पढ़ाई से पहचान बनती है. मैं ने जब फिल्मों में कैरियर बनाने की योजना बनाई तो लोगों ने काफी मजाक बनाया. कुछ लोगों ने कहा कि गाना अलग बात है लेकिन परदे पर दिखने के लिए सुंदर होना जरूरी होता है.

‘‘मैं ने लोगों की बातों को चुनौती के रूप में लिया. मेरे गानों के औडियो कैसेट तो धूम मचा ही चुके थे, इस के बाद वीडियो में और यूट्यूब पर भी मेरे गाने सुने और देखे जाने लगे.

‘‘आज मेरे लिए मेरा रंग कोई बाधा नहीं रह गया है. मैं दूसरी लड़कियों से भी यही कहती हूं कि वे सांवले रंग को ले कर परेशान न हों.’’

खुशबू उत्तम आगे कहती हैं, ‘‘मैं बचपन से ही यह सोचती थी कि जो भी काम करूं वह ऐसा करूं जो सब से अच्छा हो. मैं ने न्यूज रीडिंग, मौडलिंग, ड्रामा जैसे तमाम कामों में भाग लिया. मेरी मौडलिंग को बहुत पसंद किया था.’’

खुशबू उत्तम को म्यूजिक बहुत पसंद है और उन्होंने इस को ही अपना कैरियर बना लिया. वे कहती हैं, ‘‘मुझे कभी इस बात का एहसास नहीं हुआ कि किसी ने सांवले रंग का होने के चलते मुझे कोई काम न करने दिया हो. अपने सांवलेपन के बाद भी मैं घरघर पहुंच गई. आज मुझे अपने रंग पर फख्र है.

‘‘मैं दूसरी लड़कियों को भी कहती हूं कि केवल मैं ही नहीं, बल्कि फिल्मों में तमाम ऐसी लड़कियां हैं जो मुझ से भी ज्यादा कामयाब हैं.

‘‘बिपाशा बसु के अलावा बहुत से ऐसे नाम हैं जिन का रंग कभी उन की कामयाबी में बाधा नहीं बना. ऐसे में रंग की फिक्र छोड़ कर अपने काम पर फोकस करें, तब कामयाब होने से कोई रोक नहीं पाएगा.’’

खुद पर करें यकीन

उत्तर प्रदेश के बहाराइच जिले की गिनती पिछड़े शहरों में की जाती है. वहां की रहने वाली सामान्य परिवार की देवयानी अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, बैंगलुरु में ‘मास्टर इन डवलपमैंट’ में रिसर्च कर रही हैं.

देवयानी ने 5वीं जमात के बाद 12वीं जमात तक नवोदय स्कूल में पढ़ाई की है. वहां से उन का चयन दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कालेज में हो गया. वहां से राजनीति शास्त्र में बीए करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे अंबेडकर यूनिवर्सिटी चली गईं.

देवयानी ने आगे की पढ़ाई के पहले सोशल वर्क करने की दिशा में काम किया. ‘देहात’ संस्था के साथ श्रावस्ती जिले के भिनगा इलाके के सब से खराब हालात वाले 129 सरकारी स्कूलों में काम किया. वहां पर वनवासी लड़कियों को स्कूल तक लाने की दिशा में भी काम किया.

देवयानी ने अपने स्कूल के समय से डांस, कोरियोग्राफी और गायकी पर भी फोकस किया था. इस के साथ ही एनसीसी के साथ रायफल शूटिंग में भी कामयाबी हासिल की थी.

देवयानी भारत की उन 2 लड़कियों में से एक हैं जिन का चयन संयुक्त राष्ट्र संघ के ‘ग्लोबल एशिया अफ्रीका’ प्रोग्राम में हुआ. इस में पूरी दुनिया से केवल 20 लड़कियों को शामिल किया गया था.

देवयानी का मानना है कि रंग नहीं बल्कि आत्मविश्वास जिंदगी को कामयाब बनाता है. रंग से कोई सुंदर नहीं दिखता. समय के साथ लोगों को पता चल गया है कि सांवले रंग वाले लोग भी बहुत कामयाब होते हैं.

फैशन के क्षेत्र में जहां रंगरूप पर खास ध्यान दिया जाता?है, वहां पर भी सांवले रंग के लोगों ने अपना कमाल हमेशा दिखाया है. बिपाशा बसु हो या काजोल, सभी ने अपने ग्लैमर का लोहा मनवाया है. पढ़ाईलिखाई के क्षेत्र में छोटे शहरों की सांवली लड़कियों के आगे बढ़ने से वे दूसरों के लिए मिसाल बन रही हैं.

ऐसे निखर जाता है रंग

फिटनैस मौडल के रूप में अपने कैरियर को संवार रही आरती पाल का कहना है, ‘‘समय के हिसाब से जैसेजैसे आप कामयाबी की सीढि़यां चढ़ते जाते हैं, वैसेवैसे आप में निखार आता जाता है. जब आप कामयाब नहीं होते हैं तो आप का रंगरूप कितना ही अच्छा क्यों न हो, कोई आप से प्रभावित नहीं होता है. जब आप कामयाब हो जाते हैं तो कोई यह नहीं देखता कि आप का रंग कैसा है.

‘‘जब मैं ने मौडलिग करने का फैसला किया तो लोग कहते थे कि सांवले रंग की वजह से यह कामयाब नहीं होगी. मैं ने इन आलोचनाओं की चिंता नहीं की और खुद को आगे बढ़ाने का काम किया. ऐसे में मौडलिंग की कई प्रतियोगिताएं जीतीं. शो में हिस्सा लिया. फैशन शूट किए.

‘‘अब मैं अपनी ही कंपनी ‘एपी इवैंट’ के साथ काम कर रही हूं. खुद के साथसाथ दूसरी लड़कियों को भी फैशन की फील्ड में आगे बढ़ने का मौका दे रही हूं.’’

सांवले रंग के लोग हर क्षेत्र में कामयाब होते हैं. राजनीति में देखें तो मायावती, उमा भारती और ममता बनर्जी जैसे लोग बहुत कामयाब हुए हैं.

कामयाब शख्स में रंग को ले कर किसी तरह का कोई तनाव नहीं रहता है. समाज भी कामयाब लोगों के साथ चलना शुरू कर देता है. उस के रंगरूप को नहीं देखता है.

झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली लकी सुरीन बताती हैं, ‘‘मुझे मौडलिंग में रैंप शो करने बहुत पसंद थे. मेरी लंबाई बहुत अच्छी है. ऐसे में रैंप शो के लिए मुझे लोग पसंद करते थे.

‘‘मेरा रंग सांवला होने के चलते कई बार अनफिट कर दिया जाता था. लोगों के इस बरताव से दुखी हो कर कई बार मुझे लगा कि क्या मुझे मौडलिंग छोड़ देनी चाहिए? पर मैं ने हिम्मत से काम लिया और रैंप शो मौडलिंग में काम करती रही.

‘‘रांची में मौके कम थे, फिर मैं लखनऊ आ गई. यहां पर भी मुझे काम और तारीफ दोनों मिलनी शुरू हुई तो मेरा खुद पर यकीन लौट आया.

‘‘अब मैं अपनी इवैंट कंपनी ‘ब्लू बर्ड’ फैशन एजेंसी के जरीए कई शो करती हूं. मुझे कई तरह के अवार्ड मिल चुके हैं. अब मुझे नहीं लगता कि सांवला होने के चलते किसी को अपने मन का काम करने से समझौता करना चाहिए.’’

सोच बदलने की जरूरत

ऐस्थैटिक ऐंड लेजर कंसल्टैंट डाक्टर प्रभा सिंह कहती हैं, ‘‘सांवलापन कभी भी कामयाबी में बाधा नहीं बन सकता. जरूरत इस बात की होती है कि खुद पर भरोसा करें. यह बात जरूर है कि बचपन से ही बच्चे के मन में ऐसे भाव भर दिए जाते हैं कि रंग का असर उस के खुद पर यकीन को खत्म कर देता है.

‘‘हम देखते हैं कि बचपन में जो बच्चा गोरा होता है उस की लोग तारीफ ज्यादा करते हैं. ऐसे में सांवला बच्चा हीनभावना का शिकार हो जाता है. अब इस हीनभावना से निकलने के लिए वह कई तरह के उपाय करने लगता है.

‘‘ऐसे उपाय उस के 30 साल से 35 साल की उम्र तक और कभीकभी तो उस के बाद भी जारी रहते हैं. यह सोच गोरेपन को बढ़ाने का सब से बड़ा कारोबार हो गई है. बहुत सारी कोशिशों और जागरूकता के बाद भी सांवलेपन के शिकार लोग हीनभावना में रहते हैं.

‘‘इन की इस भावना को दूर करने के लिए हर लैवल पर कोशिश होनी चाहिए खासकर समाज को ऐसे लोगों का साथ देना चाहिए.’’

डाक्टर प्रभा सिंह आगे कहती हैं, ‘‘सुंदरता के लिए रंग नहीं आत्मविश्वास और फिटनैस की जरूरत होती है. आजकल के मौडल भी अब इस बात के समर्थक हैं. अब तो जिंदगी के तमाम मौकों की खूबसूरती को ले कर भी सामने लाने की कोशिशें हो रही हैं.

‘‘कई मौडलों ने शादी के बाद गर्भावस्था के समय पूरा काम किया. पहले इन बातों को छिपाने का रिवाज था. ऐसे में सांवलापन किसी को कामयाबी में रुकावट नहीं लगना चाहिए. इस दिशा

में काम होना चाहिए. स्कूल में भी ऐसे प्रोग्राम हों जो लड़कियों के मन में सांवलेपन की गलतफहमी को निकाल सकें, तभी लड़कियां और उन के परिवार इस सोच से बाहर आ सकेंगे.

इंटरनेट पर फिर से छाए भोजपुरी स्टार

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह को इंटरनेट पर चाहने वालों की कमी नहीं है. इसलिए तो उनकी फिल्म की बात हो या फिर उनके किसी गाने का वीडियो, इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जाता है. पवन सिंह के गाने के वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं.

इसी क्रम में उनका एक और वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. यह वीडियो उनकी ही फिल्म ‘वांटेड’ के एक गाने ‘लागेलू हुनरी मुनरी’ का है, जिसमें वह जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने को खुद पवन सिंह और अल्का झा ने मिलकर गाया है.

वेब म्यूजिक द्वारा इस गाने को अपलोड किया गया है. बता दे इस गाने को अब तक करीब 19 लाख बार देखा जा चुका है. भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह को सफलता की गारंटी माना जाता है. पवन सिंह की कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार हैं जिसमे ‘राजा’, ‘लोहा पहलवान’, ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ और ‘शेर सिंह’ प्रमुख हैं.

पवन सिंह मूल रूप से बिहार के आरा के रहने वाले हैं और उन्होंने दर्जनों भोजपुरी फिल्मों और सैकड़ों एल्बम में काम किया है. खबर के अनुसार बलिया के मिट्टी मोहल्ले में ज्योति का परिवार रहता है और ज्योति के चाचा सभासद भी रह चुके हैं.

बता दें, पवन सिंह भोजपुरी जगत के एक ऐसे एक मात्र सुपरस्टार हैं, जिनकी हर फिल्मों में एक नया शानदार गेटअप देखने को मिलता हैं. अपनी गायकी और अभिनय से करोड़ों लोगों के दिलो अपनी खास जगह बनने वाले पवन अपनी गेटअप को लेकर भी आजकल चर्चाओं में बने रहते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें