‘‘सारा फिल्म्स एंड एंटरटेमेंट हाउस’’ के बैनर तले एक साथ बनने वाली तीन फिल्मों के निर्माता सुनील जागेटिया की कुछ फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं. इन वायरल तस्वीरों में उनके साथ भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री संगीता तिवारी भी हैं, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में चर्चाओं का माहौल गर्म है.
ये भी पढ़ें- मायानगरी मुंबई में अपनी पहली दस्तक से बेहद उत्साहित हैं ये भोजपुरी गायक
इन वायरल तस्वीरों में संगीता तिवारी और सुनील जागेटिया का अंदाज बेहद रोमांटिक है. यही वजह है उनकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. संगीता तिवारी तो भोजपुरी में कई फिल्मे कर चुकी पर सुनील जागेटिया की यह पहली तस्वीर है जो दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई को झूठ बोलना पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी
वास्तव में सुनील जागेटिया तीनों फिल्मों के निर्माण के साथ इन फिल्मों में अभिनय करते भी नजर आयेंगे. यही वजह है कि वायरल फोटो उनकी एक फिल्म के सेट पर खींची गयी है. सुनील जागेटिया अपनी फिल्मों के गाने की शूटिंग इन दिनों भीलवाड़ा, चित्तौरगढ़, मेनाल, मांडलगढ़ फोर्ट कर रहे हैं.
सुनील जगोटिया कहते हैं- ‘‘बचपन से ही अभिनय के प्रति मेरा रूझान रहा है. यही वजह है कि मैं इन तीनों फिल्म में अभिनय करते हुए नजर आने वाला हूं. फिल्म में मेरे किरदार भी बेहद खास हैं. एक फिल्म में मेरे अपोजिट संगीता तिवारी हैं. संगीता बेहद मेहनती और प्रतिभाशाली कलाकार है. उनके साथ मेरी केमेस्ट्री खूब भा रही है.’’
ज्ञातब्य है कि फिल्म ‘ओम जय जगदीश’, ‘बड़े मिया व छोटे मियां’ और ‘गुमराह’ इन तीनों फिल्मों में सुनील जागेटिया, संगीता तिवारी के अलावा रवि किशन, राजू सिंह माही, सोनालिका प्रसाद, प्रीती ध्यानी, अमित शुक्ला, सूर्या दुबे, अजय सूर्यवंशी, महेश आचार्य, अशोक गुप्ता, बबलू खान और जे.पी. सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- ‘उजड़ा चमन’ फिल्म रिव्यू, जैसा नाम वैसा हाल
फिल्म में संगीत अविनाश झा घुंघरू,ओम झा और अनुज का है. एक्शन दिनेश यादव और श्रवण कुमार, कैमरामैन माहि शेरला, कोरियोग्राफी ज्ञान जी, संजय कोर्वे और प्रसून यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर महेश उपाध्याय और फिल्म के लेखक एस. इंद्रजीत कुमार और ए.बी.मोहन हैं.