सर्दियों के लिए परफेक्ट हैं बौलीवुड एक्टर्स के ये डेनिम जैकेट्स, आप भी कर सकते हैं ट्राय

जहां एक तरफ डेनिम शर्ट्स के ट्रेंड ने लोगों के दिलों में धूम मचाई हुई थी तो वहीं दूसरी तरफ अब डेनिम जैकेट्स का ट्रेंड भी देखने को नजर आ रहा है. बौलीवुड सेलेब्स से ले कर टी.वी. स्टार्स हर कोई डेनिम शर्ट्स पहने दिखाई दिए थे तो अब वही स्टार्स फिर से अपने डेनिम लुक में जैकेट्स पहने दिखाई दे रहे हैं. राउंड नैक प्लेन टी-शर्ट्स के साथ ओपन डेनिम जैकेट काफी अच्छा कौम्बीनेशन साबित हो रहा है. तो आइए नज़र डालते है उन सितारों पर जो अपने डेनिम आउट-फिट से लोगों का दिल जीत रहे हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा…

18 साल की उम्र से अपने मौडलिंग करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी डैशिंग पर्सनैलिटी और दमदार एक्टिंग की वजह से जाने जाते हैं. सिद्धार्थ के फैंस लड़कों से ज्यादा लड़कियां हैं और इस फैन फौलोविंग का कारण है उनका ड्रैस सैंस. सिद्धार्थ हर नए ट्रेंड को अपनाते हैं और इसी के साथ उन्होने इस डेनिम ट्रेंड को भी अपनाया है. आप देख सकते है कि सिद्धार्थ ने अपनी इस फोटो में ब्लैक प्लेन राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट और साथ ही ब्लैक कलर की ही जींस पहनी हुई है. आप भी सिद्धार्थ जैसा डेनिम लुक अपना कर अपनी फीमेल फ्रेंड्स को इंप्रैस कर सकते हैं

आयुष्मान खुराना…

बौलीवुड इंडस्ट्री के पौपुलर एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्में करने के कारण काफी सुर्खियों में रहते हैं. बाकी एक्टर्स की तरह आयुष्मान भी अपने डेनिम लुक में दिखाई दिए जिसमें उन्होनें व्हाइट प्लेन राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट और डार्क ब्लू-ग्रे कौम्बीनेशन वाली जींस पहनी हुई है. आयुष्मान खुराना अपनी स्वीटनेस और क्यूट स्माइल की वजह से लड़कियों के काफी फेवरेट हैं और ऊपर से वे ऐसे आउट-फिट में और डैशिंग दिखाई देते हैं. तो अगर आप भी चाहते हैं आयुष्मान की तरह डैशिंग दिखना तो ट्राय करें उनके जैसा डेनिम लुक.

 

गौतम गुलाटी…

बिग-बौस सीजन 8 के वीजेता और बौलीवुड एक्टर गौतम गुलाटी ने अपनी एक फोटो लंदन से अपने फैंस के साथ शेयर की थी जिसमें उन्होने वहां भी डेनिम जैकेट पहनी हुई है. इस फोटो में गौतम ने डार्क ग्रे कलर की राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि लंडन में तक डेनिम लुक ट्रेंड में है. इस आउटफिट में गौतम गुलाटी ने लाइट बियर्ड रखी हुई है जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे हैं.

 

आदित्य रौय कपूर…

‘आशिकी-2’ फेम आदित्य रौय कपूर ने अब तक कई हिट फिल्में की हैं और काफी जल्दी उन्होनें अपनी खुद की फैन फौलोविंग बना ली है. बाकी स्टार्स की तरह आदित्य ने भी हम सब के साथ अपना डेनिम लुक शेयर किया जिसमें उन्होनें व्हाइट प्रिंटेड राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट और ब्लैक कलर की जींस पहनी हुई है. आदित्य रौय कपूर इस आउट-फिट में बिल्कुल कौलेज गोइंग स्टूडेंट लग रहे हैं. आप भी आदित्य का ऐसा लुक अपने कौलेज या इंस्टीट्यूट में ट्राय कर लड़कियों को इम्प्रेस कर सकते हैं.

परफेक्ट लुक के लिए अपनाएं इन बौलीवुड एक्टर्स के ये ब्लैक आउटफिट्स

आजकल की युवा पीढ़ी अपने पहनावे का काफी ध्यान रखती है, फिर चाहे वे किसी फंक्शन के लिए हो या फिर उनके कौलेज जाने के लिए. और तो और आजकल ब्लैक कलर का इतना ट्रेंड चल पड़ा है कि हर कोई अपने पहनावे में ब्लैक कलर पहनना काफी पसंद करता है. अगर आपको भी है शौंक ब्लैक आउटफिट्स पहनने का तो हम आपको लिए लेकर आए हैं बौलीवुड एक्टर्स के कुछ ऐसे ब्लैक आउटफिट्स जिसे आप जरूर ट्राय करना पसंद करेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फेम रित्विक अरोड़ा के लुक्स ट्राय कर बनें लड़कियों के फेवरेट

  1. आयुष्मान खुराना…

ayushmann khurana

आयुष्मान खुराना का लुक भी हर बार उन्हीं की तरह परफेक्ट होता है जैसे कि आप देख ही सकते हैं आयुष्मान का ये ब्लैक लुक उन पर कितना अच्छा लग रहा है. इस लुक में आयुष्मान ने ब्लैक कलर की शर्ट के साथ ब्लैक कलर का ट्राउसर पहना हुआ है. पर ब्लैक शर्ट के ऊपर ब्लैक कलर की स्टाइलिश ब्लेजर इस लुक में चार चांद लगा रहा है. आप भी आयुष्मान खुराना जैसा ये लुक अपनी किसी पार्टी में ट्राय कर किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में सुष्मिता सेन से कम नही हैं उनके बौयफ्रेंड, देखें लुक्स

  1. रनबीर कपूर…

बौलीवुड इंडस्ट्री के प्रिंस चार्मिंग यानी रनबीर कपूर पर करोड़ों लड़कियां जान छिडकती हैं और इसकी वजह ये है कि वे उनके लुक्स होते ही इतने इम्प्रेसिव हैं कि किसी को भी उनसे प्यार हो जाए. अपने इस ब्लैक लुक में रनबीर कपूर ने ब्लैक कलर का कुर्ता पयजामा कैरी किया हुआ है और साथ ही इस लुक के उन्होनें ब्लैक कलर का ब्लेडर पहना हुआ है. तो अगर आप भी चाहते हैं रनबीर की तरह डैशिंग दिखना तो जरूर ट्राय करें उनका ये लुक.

ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे कूल तो जरूर ट्राय करें सत्यजीत दुबे के ये लुक्स

  1. रनवीर सिंह…

अगर बात करें रनवीर सिंह की तो उनका फैशन सबसे निराला होता है. इस ब्लैक आउटफिट के ट्रेंड में रनवीर सिंह की भी एक फोटो सामने आई है जिसमें उन्होनें व्हाइट कलर की शर्ट के साथ ब्लैक कलर का बेस कोट और ब्लैक वैलवेट ब्लेजर पहना हुआ है. इस लुक में उन्होनें ब्लैक कलर का ही ट्राउसर कैरी किया हुआ है. आप रनवीर जैसा ये लुक किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आपकी पर्सनैलिटी पर खूब जचेंगे ‘कंटेम्पररी किंग’ टेरेंस लुईस के ये लुक्स

  1. कार्तिक आर्यन…

बोलीवुड इंडस्ट्री के चोकलेटी बौय कहे जाने वाले स्टाइलिश एक्टर कार्तिक आर्यन के लुक्स युवाओं में काफी पौपुलर हैं. अपने इस ब्लैक लुक में कार्तिक आर्यन ने ब्लैक कलर की हाई नैक टीशर्ट के साथ ब्लैक कलर का ब्लेजर और साथ ही ब्लैक कलर का ट्राउसर कैरी किया हुआ है. अगर आप भी चाहते हैं कार्तिक आर्यन जैसा स्मार्ट दिखना तो जरूर ट्राय करें उनका ये ब्लैक लुक.

ये भी पढ़ें- अगर आपका रंग भी है सांवला तो ट्राय करें डांस गुरू रेमो डिसूजा के ये फैशन टिप्स

Winter Parties में ट्राय करें आयुष्मान खुराना के भाई के ये लुक्स

फिल्म दंगल से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर अपारशक्ति खुराना काफी तेजी से अपनी कामयाबी की साढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं. अपारशक्ति खुराना बौलीवुड इंडस्ट्री के औल राउंडर कहे जाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना के छोटे भाई हैं. अपारशक्ति लड़कियों के बीच काफी पौपुलर हैं और तो और उनके लुक्स युवाओं में बेहद चर्चित होते नजर आ रहे हैं. तो हम आपके लिए ले कर आए हैं अपारशक्ति खुराना के लुछ ऐसे लुक्स जिसे ट्राय कर आप किसी भी लड़की को आसानी से इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे अलग, तो जरूर ट्राय करें ‘Rugged’ जींस

ट्रेंडी लौंग कोट…

अपारशक्ति खुराना ने अपने इस लुक में व्हाइट कलर का लौंग कोट कैरी किया हुई है जो कि बेहद अच्छा लग रहा है. आप सब तो जानते ही हैं कि लौंग कोट वैसे ही आजकल काफी ट्रेंड में है. अपारशक्ति नें इस लौंग कोट को ट्राउसर के साथ पहना हुआ है और इसके साथ ही उन्होनें ब्लैक कलर का व्हाइट डौटिड स्कार्फ पहना हुआ है.

ये भी पढ़ें- अगर आपको भी है नए हेयरस्टाइल्स रखने का क्रेज तो जरूर फौलो करें ये ट्रेंडी लुक्स

डिजाइनर ट्राउसर…

 

View this post on Instagram

 

Styled and Clicked by @jaysamuelstudio in @sshomme #KudiyeNiPromotions

A post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana) on

इस लुक में अपारशक्ति खुराना नें व्हाइट कलर की शर्ट के साथ लेटेस्ट डिजाइनर ट्राइलर पहना हुआ है जो काफी कूल नजर आ रहा है. अपारशक्ति इस लुक में काफी डैशिंग लग रहे हैं तो अगर आप भी चाहते हैं अपारशक्ति जैसा डैशिंग दिखना तो जरूर ट्राय करें डिजाइनर ट्राउसर.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं इन एक्टर्स के ये इंडो वेस्टर्न लुक, देखें फोटोज

सिंपल लुक…

 

View this post on Instagram

 

My open chest stance for #CricketDiaries on @viuindia Styled by @jaysamuelstudio in @hpsuits 📷 @sachingurav @bharatpawarphotography

A post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana) on

अपारशक्ति खुराना ने अपने सिंपल लुक में ब्लैक कलर की टी शर्ट के साथ ब्लैक कलर का ही ट्राउसर पहना हुआ है. इस लुक के साथ अपारशक्ति नें ब्लू कलर का ब्लेडर कैरी किया हुआ है जो काफी सुंदर लग रहा है. अपारशक्ति के इस लुक को आप किसी भी कैसुअल पार्टीज में ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है शाहरुख खान के ये लुक्स

पार्टी वियर लुक…

 

View this post on Instagram

 

@alexandermcqueen for #GQStyleAwards @gqindia Styled by @jaysamuelstudio

A post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana) on

इस पार्टी वियर लुक में अपारशक्ति खुराना नें ब्लैक कलर का कुर्ता पयजामा कैरी किया हुआ है. इस कुर्ते पटजामे का साथ अपारशक्ति का प्रिंटेड ब्लेजर कहर ढ़ा रहे है या ये कह लो कि ये प्रिंटेड ब्लेजर अपारशक्ति खुराना की पर्सनैलिटी को और ज्यादा निखार रहा है. आपको भी अपारशक्ति खुराना का ये लुक जरूर ट्राय करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- इस दिवाली ट्राय करें कार्तिक के ये स्टाइलिश कुर्ते और लूट लें महफिल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें