अरबाज खान हुए रोमांटिक, बीवी शूरा खान के लिए गाया रोमांटिक गाना

बौलीवुड के जाने माने एक्टर अरबाज खान अपने पर्सनल रिलेशन को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक्टर ने हाल में शूरा खान से शादी रचाई. अरबाज और शूरा को लोग एक साथ खूब पसंद कर रहे है. दोनों स्पेशल मौके को जरूर सेलिब्रेट करते नजर आते है. अरबाज ने शूरा संग कई रोमांटिक वीडियोज शेयर किए है, लेकिन कपल का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे अरबाज रोमांटिक होते नजर आ रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sshura Khan (@sshurakhan)


आपको बता दे कि अरबाज खान वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की लाइमलाइट में आ गया है इस वीडियो में वे अपने वाइफ के लिए रोमांटिक होते नजर आ रहे है और शूरा के लिए प्यारा सा गाना गाते हुए दिख रहे है. अरबाज ये गाना बीती रात लॉन्ग ड्राइव पर निकलते वक्त गा रहे है. अरबाज ने इस मौके का वीडियो भी बनाया और साझा किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sshura Khan (@sshurakhan)


इस वीडियो में आप देख सकते है कि अरबाज खान कार चला रहे हैं और कार में गाना भी बज रहा है. अरबाज उसी गाने के गाते हैं. इस दौरान एक्टर बार-बार कैमरे की ओर देखकर एक्सप्रेशन बनाते हैं और गाने के लिरिक्स के हिसाब से ही कैमरे को बार-बार अपना हाथ दिखाते हैं. वह इस गाने के जरिए शूरा के लिए अपना प्यार दिखा रहे हैं. इस वीडियो के साथ शूरा खान ने कैप्शन में लिखा, ‘मैजिक…. नाइट ड्राइव.’ शूरा ने ये वीडियो अरबाज को टैग भी किया है.

अरबाज खान और शूरा खान का ये क्यूट वीडियो फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इस पर अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो को चंद घंटे में ही हजारों लोगों ने देख लिया है और कमेंट्स की बाढ़ भी आ गई है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘क्या बात है भाई… फुल मजे हो रहे हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फाइलनी… आपको सच्चा प्यार मिल गया.’ एक यूजर ने कपल की केमिस्ट्री को नया प्यार नाम दिया है. बता दें अरबाज खान ने एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से तलाक ले लिया है और उनका एक बेटा भी है.

एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान और शूरा खान, ट्रोलर्स ने कहा- ‘बेटी की उम्र की है पत्नी’

बौलीवुड के न्यूली मैरीड कपल अरबाज खान और शूरा खान अपने अफेयर और शादी को लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं. शूरा खान पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं. दोनो कई बार एक साथ स्पॉट हुए है. हाल ही में कपल साथ नजर आएं जहां दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था, इसी को लेकर अब लोग ट्रोल करते नजर आ रहे है. कपल का ये वीडियो आते ही वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


आपको बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान एंटरनटेनमेंट की दुनिया में पौपुलर कपल हैं. मीडिया इस कपल को देखते ही एक्टिव हो जाते है. ऐसा ही अब पैपराजी ने उन्हे कैमरे में हाथों में हाथ डाले कैप्चर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि अरबाज खान और शूरा खान एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए. बता दें ये वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. इस कपल को साथ में देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, ट्रोल्स ने अरबाज खान और शूरा खान को जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘कल ही हाथ बदल जाएगा. ‘ एक यूजर ने लिखा है, ‘अपनी बेटी के साथ कहां जा रहा है.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बुढ़ापे का सहारा.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘डैडी एंड बेबी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)


बताते चलें कि अरबाज खान और शूरा खान ने बीते साल 2023 के दिसंबर में निकाह किया था. दोनों के निकाह के दौरान परिवार के लोग और करीबी दोस्त मौजूद रहे. अरबाज खान और शूरा खान की मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी और इसके बाद दोनों के बीच प्यार का बीच पनप गया. फिल्म ‘पटना शुक्ला’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है.

अरबाज खान ने शेयर की शादी की पहली फोटो, शूरा खान बनीं बीवी

बौलीवुड के जानेमाने स्टार अरबाज खान ने 24 दिसंबर, 2023 को शूरा खान संग शादी कर सब को हैरान कर दिया. शूरा खान और अरबाज खान की शादी में बौलीवुड के कई बड़े स्टार्स पहुंचे थे. शूरा खान और अरबाज खान की शादी की तसवीरें जम कर वायरल हो रही हैं. इसी बीच लेकिन लोगों को कपल की तसवीर का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है. अरबाज खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शूरा खान संग शादी के बाद पहली तसवीर शेयर की है. हालांकि, शादी की पहले जानकारी एक्ट्रेस रवीना टंडन ने दी.
आप को बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान की तसवीर को देख फैंस खुशी से झूम उठे. इस तसवीर में शूरा खान और अरबाज खान बेहद प्यारे लग रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)


अरबाज खान की यह दूसरी शादी है. मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के कई साल बाद अरबाज खान ने गर्लफ्रेंड शूरा खान संग शादी कर ली. अरबाज खान की शादी के फंक्शन में परिवार के लोगों के साथसाथ कुछ खास लोग नजर आए थे. अब शादी के बाद अरबाज खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शूरा खान संग अपनी पहली तसवीर शेयर की है. शूरा खान और अरबाज खान की ये तसवीर आते ही सोशल मीडिया पर छा गई. शूरा खान और अरबाज खान शादी की ड्रेस में बेहद प्यारे लग रहे हैं. शूरा खान और अरबाज खान की इस वेडिंग फोटो को उन के फैंस जम कर शेयर कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BrandMan Retail (@brandmanretail)


शूरा खान संग शादी करने पर अरबाज खान को बौलीवुड स्टार्स के साथसाथ आम लोग भी बधाई देते हुए नजर आए. अरबाज खान की इस तसवीर पर कमेंट करते हुए रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने खूब प्यार लुटाया. बाकी अन्य यूजर्स अरबाज खान और शूरा खान की तसवीर पर बधाई देते हुए दिखाई दिए.

अरबाज खान की बनीं नई गर्लफ्रेंड, जानें कौन है शूरा खान

बौलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर अरबाज खान इन दिनों एक बार फिर लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि 56 साल के अरबाज खान को एक बार फिर प्यार हो गया है और इसको लेकर वह काफी सीरियस हैं. अब खबर आ रही है कि अरबाज खान जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले हैं. अब उनके फैंस ये जानने के लिए बेसब्र है कि अरबाज खान की गर्लफ्रेंड कौन है और दोनों कब शादी करने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)


आपको बता दें कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में शादी की थी और दोनों का साल 2017 में तलाक हो गया. इन दोनों के एक बेटा अरहान खान है. लेकिन अब खबरें आ रही है कि अरबाज खान और शूरा खान एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों जल्द शादी करने वाले हैं. खबरों की माने तो अरबाज खान और शूरा खान आने वाले 24 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध सकते हैं. अरबाज खान और शूरा खान की शादी का फंक्शन मुंबई में होगा और इसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी लोग शामिल होंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)


अरबाज खान की कथित गर्लफ्रेंड शूरा खान का बॉलीवुड इंडस्ट्री से कनेक्शन है लेकिन वह एक्ट्रेस नहीं हैं. दरअसल, शूरा खान मेकअप आर्टिस्ट हैं और बॉलीवुड के तमाम सितारों के साथ जुड़ी हैं. बताया जा रहा है कि शूरा खान की उम्र 29 साल है और वह अरबाज खान से 27 साल छोटी हैं. अरबाज खान और शूरा खान की मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं.

Arbaaz Khan की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी इस वजह से हुईं ट्रोल, देखें Photos

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर शेयर की है, जिससे जॉर्जिया जॉर्जिया ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. तो चलिए बताते हैं कि इस तस्वीर में ऐसा क्या है जिससे सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- मालिनी के सामने आएगा आदित्य और Imlie की शादी का सच!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

 

दरअसल जार्जिया की ड्रेस को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. तो वहीं कई यूजर्स ने तारिफ भी की है. इन तस्वीरों में जॉर्जिया अपने कुत्ते के साथ नजर आ रही है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उन्होंने एक ग्रे टॉप पहना था, जिसमें सामने की तरफ एक गांठ बांध रखी हैं.

ये भी पढ़ें- मालिनी को बचाने के लिए Imlie देगी अपना खून!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

 

बता दें कि जॉर्जिया अपने डॉगी को घुमाने के लिए निकली थी. इस दौरान उन्हें पैपराजी ने कैमरे में कैद किया गया. इससे पहले जॉर्जिया ने शानदार डांस वीडियो के कारण सुर्खियां बटोरी थीं. जिसमें वो शहनाज गिल के भाई शाहबाज के साथ डांस को करते हुए देखाई दी थीं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: खुली ओमी काका की पोल, सई से माफी मांगेगा विराट

“श्रीदेवी बंगलो” में सुपरस्टार बनेंगे सलमान खान के भाई

रातोंरात “विंक गर्ल” के नाम से मशहूर हुईं साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर बहुचर्चित फिल्म “श्रीदेवी बंगलो” में मुख्य भूमिका में हैं. फ़िलहाल नई ख़बर है कि इस फिल्म से अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज़ के दिग्गज कलाकार जुड़ने वाले हैं. बौलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री (तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़) के भी बड़े कलाकार इस फिल्म में सुपरस्टार की भूमिका में नजर आएंगे. बौलीवुड इंडस्ट्री से सुपरस्टार की भूमिका अरबाज खान निभाएंगे. इस फिल्म के लिए अरबाज ख़ान को साइन भी कर लिया गया है.

अरबाज खान को साइन किया…

निर्देशक प्रशांथ ममबुली ने हमें ये भी बताया कि, अरबाज खान सोशल मीडिया में “श्रीदेवी बंगलो” फिल्म की चर्चा और टीज़र देखकर फिल्म से जुड़ने के लिए तैयार हो गए. इस फिल्म के टीज़र को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और कुछ विवादों के चलते ये फिल्म लगातार सुर्ख़ियों में है.

“श्रीदेवी बंगलो” फिल्म से जुड़ने वाले साउथ इंडस्ट्री के सितारों के नाम पूछने पर निर्देशक प्रशांथ ममबुली ने बताया कि, ‘साउथ इंडस्ट्री से मलयालम फ़िल्मों का दिग्गज कलाकार जल्द ही इस फिल्म से जोड़ा जायेगा.. अभी बातचीत चल रही है उस बड़े नाम के खुलासे के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा.’

कन्नड़ सुपरस्टार के बारे में पूछने पर प्रशांथ ममबुली ने बताया, ‘इस फिल्म के लिए हम साउथ इंडस्ट्री से हर भाषा के बड़े सितारों को “श्रीदेवी बंगलो” में मुख्य भूमिका के लिए जोड़ेंगे.’

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों इस एक्ट्रेस को लंदन से अपने भाई को बुलाना पड़ा

ARBAAJ

पांच भाषाओं में बनेगी फिल्म…

इस फिल्म के निर्माता चंद्रशेखर सुधीरकुमार, रोमन गिल्बर्ट, जेरोम जोसेफ़ और मनीष नायर हैं. फिल्म के निर्देशक “प्रशांथ ममबुली” इस फिल्म को एकसाथ पांच भाषाओं हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में बनायेंगे.

ये भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान घायल हुए अर्जुन, क्या होगा मलाइका का रिएक्शन

तेजी से हो रही है शूटिंग…

फिल्म के अधिकतर हिस्से की शूटिंग लंदन की ख़ूबसूरत वादियों में की गयी है. फिल्म 80 प्रतिशत से अधिक शूट की जा चुकी है. बाकी की शूटिंग जुलाई के पहले हफ़्ते से शुरू हो जाएगी. फिल्म के निर्देशक प्रशांथ ने बताया कि मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में इस फिल्म की शूटिंग पूरी तेज़ रफ़्तार से बीस दिन तक चलेगी.

 

View this post on Instagram

 

Hustle & heart will set you apart 🧚🏻‍♀️

A post shared by Priya Prakash Varrier (@priya.p.varrier) on

फिल्म की कहानी…

इस फिल्म की कहानी के बारे में पूछने पर निर्देशक प्रशांथ ममबुली ने बताया, ‘मेरी फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ एक सुपरस्टार की कहानी है, जो बेहद दिलचस्प, लोगों के रोंगटे खड़े कर देने वाली है. इस चमक-धमक की दुनिया में एक इंसान कैसी परिस्थितियों को देखता है, अच्छे और बुरे समय में उसे किन चीज़ों से गुज़ारना पड़ता है, इस फिल्म की कहानी का ये मुख्य भाग है और ये फिल्म आपको बांध के रखेंगी. जब मुझे लगा कि अब ये कहानी दमदार बन गयी है, उसके बाद ही मैंने इस पर फिल्म बनाने का फ़ैसला लिया. मैं अभी इससे ज़्यादा इस फिल्म के बारे में कुछ नहीं बता सकता. आपको ये फिल्म देखने के लिए थिएटर में जाना होगा. तब तक इंतज़ार कीजिये क्योंकि ‘श्रीदेवी बंगलो’ में आपके लिए बहुत कुछ है.’

ये भी पढ़ें- ब्लैक बिकिनी में दिशा को देख फैंस ने किए ऐसे रिएक्शन

इसलिए हुआ था विवाद…

आपको बता दें कि फिल्म का नाम “श्रीदेवी बंगलो”, दिवंगत मशहूर अदाकारा श्रीदेवी के नाम से मिलता-जुलता है.श्रीदेवी के पति/निर्माता बोनी कपूर ने “श्रीदेवी बंगलो” के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा था, जिससे फिल्म काफ़ी सुर्ख़ियों में आ गयी थी. बहरहाल, इन सबके बावजूद “श्रीदेवी बंगलो” फिल्म की शूटिंग का काम तेज़ी से चल रहा है. अगले साल तक ये इस फिल्म के रिलीज़ होने की उम्मीद है.

एडिट बाय- निशा राय…

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें