BB17: मेकर्स ने किया बड़ा बदलवा, अभिषेक नहीं, इस कंटेस्टेंट को किया घर से बाहर

Bigg Boss 17: बिग बॉस (Bigg Boss 17) रिएलिटी शो में सबसे खास दिन होता है वीकेंड का वार, जहां सभी सदस्यों की क्लास लगाई जाती है. वही, इसी दिन इविक्शन (Eviction) की तलवार भी सभी के सर लटकती नजर आती है. इस बार का आने वाला वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड़ (Special Episode) है. इस बार आखिर घर के किस सदस्य पर इविक्शन की तलवार गिरेगी. इसका हर कोई इंतजार कर रहा है. अबतक अभिषेक (Abhishek) पर ये साया मंडरा रहा था लेकिन अब खबर है कि कोई ओर ही घर से बाहर होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)


जी हां, इस बार समर्थ जुरैल संग हुई अभिषेक कुमार की भयंकर लड़ाई और बीते हफ्ते के ‘थप्पड़कांड’ की वजह से माना जा रहा था है कि अभिषेक कुमार इस हफ्ते बेघर होने वाले हैं. इसका इशारा मेकर्स ने साफ-साफ जारी हुए प्रोमो वीडियो में भी कर दिया था. मगर अब सामने आईं लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते किसका पत्ता कटेगा इस पर भारी कंफ्यूजन चल रही है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा कि समर्थ-अभिषेक नहीं बल्कि घर के किसी और सदस्य का नाम इस शो के कट गया है.

सोशल मीडिया पर अभिषेक को लेकर काफी फैंस स्पोर्ट कर रहे थे, वही मेकर्स की क्लास लगा रहे थे, लेकिन मेकर्स ने अपना फैसला बदल दिया है और सोशल मीडिया पर अब ये बज बना हुआ है कि अभिषेक कुमार नहीं बल्कि कोरियन के-पॉप सिंगर औरा की घर से छुट्टी होने वाली है.

बता दें कि दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते औरा को मेकर्स वोटों की कमी के चलते घर से बेघर कर सकते हैं. हालांकि ऐसा होगा या नहीं, इस पर अभी संशय है. घर से किसका पत्ता इस हफ्ते कटने वाला है ये बात वीकेंड का वार देखकर ही पता चलेगी. मगर एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में इस बात को लेकर काफी बज है कि इस हफ्ते औरा ही घर से होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AbhishekKumar (@aebyborntoshine)


सुपरस्टार सलमान खान अभिषेक कुमार को एक और मौका देंगे. सुपरस्टार सलमान खान आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में जमकर समर्थ जुरैल और ईशा मालवीय की क्लास लेने वाले हैं.वो इस दौरान बाकी घरवालों को भी इनकी लड़ाई में स्टैंड न लेने के लिए डांटेंगे. इतना ही नहीं, इस दौरान सलमान खान खुलकर अभिषेक कुमार को सपोर्ट कते हुए दिखेंगे. जिसके बाद वो एक अहम फैसला लेते हुए घर में अभिषेक कुमार को दोबारा घर में भेज देंगे.

Bigg Boss 17: अंकिता ने सुशांत की आखिरी फोटो का किया जिक्र, कहीं ये इमोशनल बात

रिएलटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17)  हर बार की तरह धमाकेदार शो साबित हो रहा है शो में हर दिन कुछ नया बवाल होता नजर आता है. वही शो में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) मीडिया की सुर्खियों में नजर आ रही है. इस शो में वे अपनी लाइफ से जुड़े कई राज खोलती हुई नजर आ रही है. इतना ही नहीं, कई बार वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बारें में भी बात करती है. वही, अब उन्होंने सुशांत के आखिरी पलों को याद किया है और बताया है कि उनकी हालत कैसी हो गई थी.


आपको बता दें कि बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे  मुनव्वर फारूकी के साथ सुशांत सिंह राजपूत को याद करते दिखीं. इस दौरान अंकिता ने मुनव्वर को बताया कि जब मैंने सुशांत के निधन के बाद उसकी आखिरी तस्वीर देखी तो सब कुछ खत्म हो गया. उसने बहुत सारी फिल्में की और वो भी खत्म हो गईं. अंकिता ने बताया कि वह तस्वीर को वायरल होते हुए देखकर नाराज हो गई थीं. अंकिता ने खुलासा किया, ‘मैं सुन्न हो गई थीं. मेरे हाथ पांव ठंडे पड़ रहे थे. ऐसा लग रहा था कि मानो वह सो रहा हो. मैं बस उस तस्वीर को देखती रह गई और सोचने लगी कि उसके दिमाग में कितना कुछ था. मैं उसे बहुत अच्छे से जानती थी. उसके दिमाग में बहुत कुछ रहा होगा लेकिन सब गायब हो गया. तब तुम कुछ भी नहीं हो, तुम सिर्फ एक शरीर हो.’

इसके आगे अंकिता ने सुशांत के परिवार की तारीफ करते हुए कहती है कि, ‘उसका परिवार बिहार में था. उनकी एक बहन अमेरिका में थी, दूसरी चंडीगढ़ में थी, और उनके पिता पटना और दिल्ली में थे. बहुत बहुत पढ़ा-लिखा परिवार. बहुत बुद्धिमान लोग है.’ अंकिता ने आखिर में यह भी बताया कि सुशांत बहुत इंटेलिजेंट था. वह आईआईटी का स्टूडेंट रहा था.


इससे पहले भी अंकिता लोखंडे ने शो पर उन दिनों को याद किया था, जब वह सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थी और बताया था कि जब वह दूसरी एक्ट्रेसस के साथ इंटीमेट सीन किया करते थे तो उन्हे काफी बुरा लगता था. अंकिता ने बताया था कि पीके और शुद्ध देसी रोमांस में सुशांत के रोमांटिक सीन्स देखने के बाद वह घर जाकर काफी रोई थीं. अंकिता ने खुलासा किया था कि इस दौरान सुशांत ने उनसे माफी मांगी थी.

Bigg Boss17 : नाबालिग लड़की से प्यार करते थे मुनव्वर फारूकी, अनुराग डोभाल ने लगाया आरोप

Bigg Boss 17 Show: सलमान खान (Salman khan) के रिएलिटी ‘शो बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में अनुराग डोभाल यानी यूके राइडर ने धमाकेदार एंट्री की थी. दावा किया जा रहा था कि अनुराग भी एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान की तरह शो में हंगामा खड़ा कर देंगे, जिस से ‘बिग बॉस’ की टीआरपी को फायदा मिलेगा. हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं है. अनुराग इस शो में काफी कंफ्यूज दिख रहे हैं. वे अब तक कई बार बातों को इधर-उधर करने की वजह से चुगलखोर का टैग पा चुके हैं. वहीं, अब अनुराग डोभाल ने एक बार फिर ऐसा ही किया है. उन्होंने मन्रारा चोपड़ा के सामने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की खुल कर चुगली की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)


दरअसल, ‘वीकेंड का वार’ में ‘बिग बॉस 17’ में एक टास्क हुआ, जिस में मन्नारा चोपड़ा ने मुनव्वर फारूकी को एक रोज दिया था. इस टास्क के बाद हर कोई मन्नारा को मुनव्वर के नाम से छेड़ रहा था. कई बार यहां पर ‘भाभी’ भी कहा गया. इसी दौरान उन्होंने मुनव्वर की पहली शादी के बारे में भी पता चला है, जिस वजह से वह हैरान रह जाती हैं.

इसी बीच अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) मन्नारा चोपड़ा को एक नई कहानी सुनाते हैं. अनुराग दावा करते हैं कि मुनव्वर फारूकी ने पुराने एक रिएलिटी शो में नाबालिग लड़की को डेट किया है. अनुराग कहते हैं कि मुनव्वर ने एक माइनर गर्ल को डेट किया है, जो उस के साथ किसी रिएलिटी शो में थी. वह कुछ दिन पहले ही 18 साल की हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The UK07 Rider (@anurag_dobhal07)


अनुराग डोभाल की बातें सुन कर मन्नारा चोपड़ा भी काफी कंफ्यूज हो जाती हैं और इस वजह से वह रिंकू और ऐश्वर्या शर्मा से इस बारे में बात करती हैं. इस दौरान रिंकू उन्हें बताती हैं कि मुनव्वर शादीशुदा हैं और उन का तलाक हो चुका है. उन का एक बेटा भी है. अब उन की एक गर्लफ्रेंड है. इस पर मन्नारा सवाल करती हैं कि फिर सब उस की गर्लफ्रेंड को क्यों ‘भाभी’ बोल रहे हैं? तब ऐश्वर्या और रिंकू उन्हें समझाती हैं कि गर्लफ्रेंड को भी ‘भाभी’ बोल देते हैं. हालांकि यह बात अब तक मुनव्वर फारूकी तक नहीं पहुंची है. वह यह बात किस तरह लेते हैं, ये देखने वाली बात होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें