Akshara Singh का रिलेशनशिप को लेकर फूटा गुस्सा, कही ये बात

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में छायी रहती हैं. उनके बेबाक अंदाज को फैंस काफी पसंद करते हैं. अब उन्होंने लव लाइफ पर लेकर बड़ी बात कही है. आइए बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने.

अक्षरा सिंह ने रिलेशन को लेकर कहा कि ‘लड़के धोखेबाज हैं, पहले पटाते हैं उसके बाद आपको पता है, क्या कहते हैं? एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के इस बयान से लगता है कि एक्ट्रेस का लव लाइफ (Akshara Singh love life) से विश्वास ही उठ चुका है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 के मेकर्स ने Akshara Singh को नहीं किया अप्रोच, फैंस हुए नाराज

 

दरअसल अक्षरा सिंह का एक पुराना वीडियो उनके फैन पेज पर शेयर किया गया है, जो इन दिनों वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस  किसी स्टेज परफॉर्मेंस के लिए गई हैं और वहां उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि लड़के धोखेबाज हैं, पहले झूठ बोलते हैं फिर पटाते हैं और बाद में, बाद में क्या कहते हैं आपको पता ही है?

 

एक्ट्रेस के फैन पेज पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, मोहब्बत की हर एक गली में बिके हैं, ये लड़के कभी एक पर ना टिके हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने ब्लैक आउटफिट में ढाया कहर, देखें Photos

 

अक्षरा सिंह का लव लाइफ काफी विवादों में रहा. वह और पवन सिंह के काफी लंबे समय तक रिलेशन में रहे थे. जब एक्ट्रेस का ब्रेकअप हुआ तो सारी बातें खुलकर सामने आई. अक्षरा सिंह ने ब्रेकअप के अंतिम समय में एक्टर पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने उन पर मारपीट, गाली-गलौच के आरोप भी लगाए थे.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने जन्मदिन के मौके पर किया ये नेक काम

अभिनय, गायन और नृत्य में महारत रखने वाली भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह को जन्मदिन के मौके पर  फैंस और शुभचिंतकों ने बधाई दी, वहीं अक्षरा सिंह ने अपने जन्मदिन पर कोरोना महामारी की वजह से अपने इस खास दिन को अलग तरह मनाया.

अक्षरा सिंह ने अपने जन्मदिन पर वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड के बिरना लखन सेन गांव के एक बच्चे की शिक्षा व दीक्षा की जिम्मेदारी उठाने का फैसला लिया.इसके लिए वह इस बच्चे को हर माह पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद करती रहेंगी.अक्षरा ने इसी बच्चे के साथ केक भी काटा.मौके पर समाजसेवी विकास सिंह बड़हियावाले व गांव के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

akshara-singh-bday

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस मोनालिसा की अदाओं ने लूटा फैंस का दिल, Video हुआ वायरल

आपको बता दें कि बिरना लखन सेन निवासी रामाशीष मांझी का निधन बीते दिनों हो गया था, जिसके बाद उनका 7 वर्षीय पुत्र अनाथ हो गया.अक्षरा को जब इसकी जानकारी नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत की मुखिया कुमारी रुमझुम के माध्यम से मिली,तो उन्होंने अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए एक बच्घ्चे की पढ़ाई व लिखाई का प्रबंध करने का फैसला लिया.

इसको लेकर अक्षरा सिंह ने कहा-‘‘समाज ने मुझे बहुत कुछ दिया है.अब मेरी बारी थी तो,जब मुझे इस बच्चे के बारे में नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत की मुखिया कुमारी रुमझुम के माध्यम से खबर मिली,तो मुझे लगा कि मुझे इसके लिए कुछ करना चाहिए.फिर मैंने इस बच्चे को साक्षर करने के बारे में सोचा और आज मैं बिरना लखन सेन गांव खास तौर पर इस बच्चे के लिए आई हूं.यह मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि आज मेरा जन्मदिन है, जिसे मैं सादगी से सेलिब्रेट करना चाहती थी.लेकिन अब मुझे आज लग रहा है कि इससे अच्छा जन्मदिन मैंने कभी सेलिब्रेट नहीं किया.इस बच्चे की मदद से मुझे सुकून मिला है.मैं अपने फैंस,अभिभावक और शुभचिंतकों को भी धन्यवाद देती हूं.’’

ये भी पढ़ें- हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का यह गाना यू-ट्यूब पर वायरल

अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना ‘मेरा बाबू क्यूं मुझसे नाराज है’ हुआ वायरल, देखें Video

यूं तो वेलेंटाइन अभी चंद माह पहले ही बीता है. इन दिनों प्यार का मौसम भी नही है. बल्कि कोरोना (Corona) और लाॅक डाउन (Lockdown) के चलते लोग अवसाद के शिकार हो रहे हैं, ऐसे में अपने अपने घरों में कैद प्रेमियों एवं युवा प्रेम जोड़े की बोरियत को दूर करने तथा उनके अंदर उत्साह पैदा करने के मकसद से भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक शानदार गाना ‘‘मेरा बाबू क्यो मुझसे नाराज है’’ लेकर आयी हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन Photos

गीतकार झूलन झील, संगीतकार मधुकर आनंद, डिजिटल हेड विकी यादव के इस गीत को अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने औफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है और रिलीज होते ही गीत ‘‘मेरा बाबू क्यों मुझसे नाराज है’’ वायरल हो गया.

गीत ‘‘मेरा बाबू क्यों मुझसे नाराज है’’ में अक्षरा अपने रूठे प्रेमी को मनाने का प्रयास करती नजर आ रही हैं. तभी उन्हों ने अपने मनाने वाले अंदाज में यह गाना गाया है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ वायरल, देखें Video

इस गीत के संदर्भ में खुद अक्षरा सिंह (Akshara Singh) कहती हैं- ‘‘मोहब्बत में रूठने व मनाने का सिलसिला जारी रहता है. कभी प्रेमी तो कभी प्रेमिका को यह काम करते देखा जा सकता है. इनके बीच के इसी दिल छू लेने वाले अहसास को हमने अपने इस गाने में शामिल किया है. जितने भी ‘लव बर्ड्स’ हैं, उन्हे मेरी तरफ से यह गीत प्यार भरा उपहार है. वह इस गाने की भावनाओं को बाखूबी समझ सकेंगे. कभी कभी ऐसी नाराजगी रिश्ते को मजबूत भी करती है, क्योंकि नाराजगी उसी से होती है, जिससे प्यार होता है.’’

ये भी पढ़ें- बंगाली लड़कियां मेहनती होती हैं – पूजा गांगुली

Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का हॉट साड़ी लुक हुआ वायरल, नए गाने की भी कर रही हैं तैयारी

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का जलवा पर्दे से लेकर सोशल मीडिया पर छाया रहता है. उनका यह जलवा लॉकडाउन के बीच भी खूब देखने को मिल रहा है. तभी तो जब अक्षरा ने साड़ी वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की, उनके फैंस की निगाहें थम गई. अक्षरा ने साड़ी वाले लुक की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद हसीन दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस काजल राघवानी की ये Photos देख उड़ जाएंगे आपके होश

इतना ही नही जब पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में हैं और भारत में लॉकडाउन की वजह से सब कुछ बंद है. सिनेमा इंडस्ट्री भी थम सी गई है. ऐसे हालात में अक्षरा सिंह ने हाथ पर हाथ धर का बैठे रहना स्वीकार नही किया, बल्कि वह लगातार एक के बाद एक काम करती जा रही हैं. इसी के साथ वह लॉकडाउन के नियमों का पालन भी कर रही हैं

लाॅक डाउन शुरू होने के बाद अक्षरा सिंह ने कुछ संगीत एलबम निकालने शुरू किए, जिन्हे काफी पसंद किया गया. अब अक्षरा सिंह नए संगीत एलबम की तैयारी में जुट गई हैं, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया में शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपने नए अलबम के लिए रियाज करती नजर आयीं हैं. यह वीडियो काम के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है. जब पूरा भोजपुरी जगत अपने घर में है, तब भी अक्षरा सिंह की जीवटता उन्हें अपने फैंस के बीच लगातार लाकर खड़ी कर देती है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने ये वीडियो शेयर कर की सिनेमा में वापसी की उम्मीद, देखें Video

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की सबसे बड़ी की खासियत यह है कि वह अपना काम इमानदारी के साथ बखूबी पूरा करने के साथ साथ सामाजिक कार्यों को भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा कर रही हैं. कोरोना के वैश्विक संकट के दौरान वह लोगों को इससे बचने के लिए जागरूक करती नजर आ चुकी हैं. वह लोगों को हाथ धोने के सही तरीके भी बता चुकी हैं.

इतना ही नही सड़क पर पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों और जरूरत मंद लोगों को मास्क व सेनेटाइजर भी बांटती रहती है.अक्षरा सिंह की यही खूबी उन्हें दूसरे फिल्म कलाकारो से अलग पहचान दिलाती है.अपनी अदाओं की वजह से अक्षरा इंस्टाग्राम के साथ ही टिक टौक (Tik Tok) पर भी काफी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.3 और टिक टौक पर भी लाखों फौलोअर्स हैं. वह टिक टौक (Tik Tok) पर खूब वीडियो बनाती है. अक्षरा सिंह भोजपुरी की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- रितेश पांडे का इंटरनेशनल गाना ‘लचके कमरिया’ हुआ वायरल, देखें Video

Lockdown के चलते भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने शेयर की ऐसी फोटोज और वीडियो

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी को लेकर दुनियाभर में लड़ाई जारी है. भारत में अभी 21 दिन का लौकडाउन (Lockdown) चल रहा है. ऐसे में फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े कई लोग सामने आ कर लोगों को अपने अपने घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं और साथ ही टिप्स भी दे रहे हैं कि हम सब अपने घरों में रह कर क्या क्या कर सकते हैं. इसी के साथ ही पौपुलर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ फोटोज और टिप्स शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें VIDEO

कुछ दिनों पहले ये खबर भी आई थी कि अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने क लिए मुख्‍यमत्री राहत कोष में 1 लाख का चेक दिया है और उन्होनें इसकी फोटो अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी. इस लौकडाउन के टाइम अक्षरा सिंह अच्छे से मी टाइम बिता रही हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. आइए दिखाते हैं आपको उनकी कुछ फोटोज-

ये भी पढ़ें- #Coronavirus Lockdown: मोनालिसा ने शेयर की पूल की फोटो, फैंस को दिया से मैसेज

 

View this post on Instagram

 

Lost💛

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

इस वीडियो में अक्षरा सिंह सौंग गेंदा फूल (Genda Phool) पर डांस करती नजर आ रही हैं जिसमें उन्होनें यैल्लो कलर का टौप और ब्लू कलर की जींस पहनी हुई है. इस वीडियो में अक्षरा काफी अच्छे से अपनी अदाएं दिखा रही हैं जो कि उनके फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर उनके फैंस ने उनकी तारीफ में काफी कमेंट्य किए हैं और साथ ही लाइक्स की तो बरसात ही कर दी है.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: कोरोना से लड़ने के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने दिए 1 लाख रुपए

 

View this post on Instagram

 

💛 #yellowlove #today #spreadthelove💞💫💞

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

अक्षरा सिंह ने अपनी कई फोटोज भी शेयर की हैं जिसमें वे काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. ऐसा लग रहा है कि वे लौक डाउन का जमकर फायदा उठा रही हैं और अपने आप में ही खूब एंजौय कर रही हैं. ऐसे ही हम सबको भी अपने अपने घरों में रहकर इस मुसीबत की घड़ी के निकलने का इंतजार करना चाहिए और अपने और अपने परिवार वालों का ध्यान रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें- #Lockdown: इस लौक डाउन में क्या कर रहीं है भोजपुरी एक्ट्रेसेस

#coronavirus: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बताए हाथ धोने के तरीके, देखें Video

कोरोना वायरस (Corona Virus) से विश्‍व भर में फैली महामारी के बीच जहां एक ओर कल पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 22 मार्च यानी रविवार के दिन देश के लोगों से ‘जनता कर्फ्यू की अपील की थी, वहीं भोजपुरी (Bhojpuri) सेंशेसन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने इससे बचाव के लिए WHO द्वारा इनिसिएट सेफ हैंडस चाइलेंज (Safe Hands Challenge) को एक्‍सेप्‍ट कर एक वीडियो बनाया है. यह वीडियो उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर पोस्‍ट किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- मिस इंगलैंड को पसंद हैं लालू यादव

अक्षरा ने इस वीडियो में हाथ धोने के अलग – अलग तरीके को बताया और कहा है कि हमें हर दिन किस तरीके से हाथ धोना चाहिए और कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचे, इसलिए हमनें यह वीडियो बनाया है. हम चाहते हैं कि आप भी इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें और अवयेरनस बढ़ा सकें. हम चाहते हैं कि लोग इस चाइलेंज को एक्‍सेप्‍ट करें. ताकि वे कोरोना से बच सकें. हम चाहूंगी कि इंडस्‍ट्री के भी तमाम लोग कोरोना को लेकर जगरूक रहें और लोगों को जागरूक करें.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर ने बनाया Corona Virus पर गाना तो भड़के ये गीतकार, कही ये बड़ी बात

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कहा कि यह चाइलेंज मुझे फौलो करने वाले सभी लोग लें. और मुझे भी टैग करें. उन्‍होंने कहा कि मास्‍क जरूरी है, मगर ज्‍यादा जरूरी है कि हाथों को साफ रखें. उन्‍होंने पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) को भी सराहनीस बताया और लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. सामाजिक संपर्क को कम करें. सेल्फ क्वारंटाइन करें. वायरस फैलने से रोकथाम के लिए हमें ‘स्लो डाउन टाइम’ करने की आवश्यकता है. मेरी सबों से अपील है कि जागरूक रहें, सुरक्षित और स्वस्थ रहें.

ये भी पढ़ें- ‘ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में’ – भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी

Valentine Week में रिलीज होगी भोजपुरी की ‘लैला-मजनू’, लीड रोल में दिखेंगी अक्षरा सिंह

भोजपुरी फिल्मों के स्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू और अक्षरा सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लैला मजनू’ के प्रदर्शन की तारीख घोषित हो चुकी है. इस फिल्म का प्रदर्शन आने वाले शुक्रवार यानी 7 फरवरी को बिहार और झारखण्ड के सिनेमाघरों में भव्य लेवल पर किया जायेगा.

प्रदीप पाण्डेय चिंटू और अक्षरा सिंह के फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार था क्योंकि दर्शकों को विश्वास है की यह फिल्म भोजपुरी में आई फिल्मों में सबसे अलग हट कर होगी. इस इन्तजार का एक कारण अक्षरा सिंह भी है क्योंकि इन दिनों अक्षरा सिंह अपनी बेहतरीन गायकी और ऐक्टिंग के चलते दर्शकों के दिलों पर राज कर रहीं हैं. आये दिन अक्षरा सिंह अपनी बोल्ड और हौट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है की इस फिल्म का हिंदी के ‘लैला मजनू’ फिल्म से कोई लेना देना नही है और इसके गाने भी कर्णप्रिया है. फिल्म का एक गाना भी खूब वायरल हो रहा है ‘पहिले पाण्डेय जी के चुम्मा’ खूब पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘मेरी होड़ खुद से है’ – सीपी भट्ट

bhojpuri-laila-majnu

फिल्‍म की कहानी दो मजहब के जोड़ों के बीच उपजी प्रेम कहानी पर आधारित है. जिसमें रिक्‍शा चलाने वाले प्रदीप पाण्डेय (मजनू) को मुस्लिम समुदाय के एक हसीन लड़की से प्रेम हो जाता है. यह लड़की कोई और नहीं बल्कि युवा दिलों की धड़कन अक्षरा सिंह हैं जो लैला के रोल में खूब जंच रही हैं.

इस फिल्म के ट्रेलर को देख कर लगता है की इस फिल्म का डायलाग बेहद कसा हुआ है फिल्म का एक डायलौग “लैला को कोई लल्लू नहीं लैला को तो मजनू लेकर जाएगा” खासा पसंद किया जा रहा है. वहीं एक डायलाग यह पैसा भी बड़ी कुत्ती चीज है इंसान को हैवान बना देती है भी दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छा रहा है. डायलौग ‘मोहब्‍बत वो सांस है, जो चले तो जिंदगी बन जाती है और रूके तो मौत बन जाती है’ भी दर्शकों को रिझाने में कामयाब होती नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म “यमदूत” में नजर आने वाले हैं ये बड़े अभिनेता, देखें फोटोज

akshara-singh

इस फिल्म का निर्देशन महमूद आलम नें किया है जब की फिल्म के निर्माता जाने-माने फिल्म मेकर राजकुमार आर पांडेय है. संगीत – राजकुमार आर.पाण्डेय व  प्रमोद गुप्ता का है वहीं गीत लिखा है राजकुमार आर.पाण्डेय, श्याम देहाती, नोशाद खान,आशुतोष नें. फिल्म का संवाद संदीप के. कुशवाहा ने लिखा है और छायांकन- नागेन्द्र कुमार ने किया है.

‘लैला मजनू’ फिल्म का ट्रेलर लिंक- 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें