भोपाल के फैमिली कोर्ट में तलाक का एक ऐसा दिलचस्प मामला पिछले तीन महीने से चल रहा है जिसमें बीबी की बदचलनी साफतौर पर उजागर हो चुकी है और काउन्सलिन्ग में वह अपने बौयफ्रेंड से नाजायज सम्बन्धों की बात भी मान चुकी है लेकिन इसके बाद भी पति से गुजारा भत्ता मांग रही है . पति विष्णु ( बदला नाम ) ने काउन्सलर सरिता राजानी से गुहार लगाई है कि वह ऐसी बदचलन औरत के साथ नहीं रहना चाहता जो उसके भरोसे का खून करती रही है.
विष्णु की शादी साल 2014 में तुलसी ( बदला नाम ) से हुई थी. तब वह खूबसूरत बीबी पाकर बहुत खुश था लेकिन जल्द ही उसके रंग ढंग सामने आने लगे तो वह सकते में आकर अपनी किस्मत को झींकने लगा. तुलसी अक्सर मोबाइल फोन पर अपने बौय फ्रेंड से घंटो रोमांटिक बातें किया करती थी जो विष्णु और उसके घर बालों सी छिपी नहीं रह सकीं . एक दिन हद तो उस वक्त हो गई जब सास ने बहू की बातें सुन लीं कि वह बौय फ्रेंड से हाय जानू , हाय जानू कहते बात कर रही थी .
ये भी पढ़ें- मजहब गरीबों का सब से बड़ा दुश्मन
माँ ने बेटे से शिकायत की तो वह बिफर गया क्योंकि यह किसी भी शौहर के लिए नागवार गुजरने बाली बात थी. इस पर मियां बीबी में कहा सुनी हुई और गुस्साया विष्णु तुलसी को उसके मायके छोड़ आया. इस दौरान उन्हें एक बेटी भी हो चुकी थी जो अब डेढ़ साल की है. विष्णु ने सास ससुर को उनकी बेटी की करतूतों के बारे में बताया और यह भी कहा कि तुलसी अगर अपने बॉय फ्रेंड से मोबाइल पर बतियाना छोड़ दे वह उसे साथ रख लेगा.
6 महीने बीत जाने पर भी ससुराल बालों का फोन या कोई खबर नहीं आई तो वह समझ गया कि तुलसी अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगी लिहाजा उसने संजीदगी से तलाक के बारे में सोचना शुरू कर दिया.
लगा जोर का झटका –
तलाक का फैसला कोई हंसी खेल नहीं होता विष्णु अभी इस बारे में सोचा विचारी कर ही रहा था कि एक दिन उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से कुछ फोटो और वीडियो आए. विष्णु ने जब ये वीडियो डाउनलोड कर के देखे तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि इनमें तुलसी एक नौजबान के साथ लगभग ब्लू फिल्मों की सी हालत में दिख रही थी. कुछ फोटो भी इसी तरह के थे जिनहे देख किसी भी शौहर का माथा चटकना लाजिमी बात थी.
भन्नाए विष्णु ने जब इस नंबर पर फोन कर पूछा कि यह सब क्या है तो दूसरी तरफ से बेशर्मी भरा जबाब यह मिला कि तेरी बीबी से मेरे संबंध पहले भी थे और आज भी हैं. उसने तुझ से शादी तो दिखावे के लिए की थी.
ये भी पढ़ें- जानें कैसे भांगड़ा ने पर्व कौर को बनाया लंदन की ढोल क्वीन
बेबसी और बेइज्जती की आग में जलता विष्णु ससुराल पहुंचा और ससुराल बालों से तुलसी के बारे में पूछा तो जबाब यह मिला कि वह अपने पांवो पर खड़े होना चाहती है इसलिए ब्यूटी पार्लर का काम सीखने गई है. इस पर उसने वे वीडियो और फोटो ससुराल बालों को दिखाये तो वे भी हक्का बक्का रह गए .
चोरी और सीनाजोरी –
बात या हकीकत अब उजागर हो गई थी यानि तुलसी की पोल खुल चुकी थी लेकिन सच कबूलने के बजाय उसने विष्णु के सर ही अपनी बदचलनी का ठीकरा यह कहते फोड़ कर अपना बचाव करने की नाकाम कोशिश की कि असल में विष्णु ही उससे तलाक लेना चाहता है इसलिए उसने ही इस लड़के को उसके पीछे लगा दिया था. बात में दम नहीं था इसलिए किसी ने उससे हमदर्दी नहीं राखी जिसकी शायद तुलसी जैसी बीबियों को जरूरत भी नहीं रहती .
विष्णु ने अब तलाक का मुकदमा दायर कर दिया इधर तुलसी के बॉय फ्रेंड ने सारे फोटो और वीडियो वायरल कर दिये जिन्हें देखने बालों ने चटखारे लेकर देखा उनके लिए तो यह मुफ्त का मनोरंजन था लेकिन इससे किसी की गृहस्थी उजड़ रही है या एक शौहर का खून जल रहा है इससे कोई वास्ता क्यों रखता.
सुनवाई के पहले अदालत ने दोनों की काउन्सलिन्ग का हुक्म दिया तो विष्णु ने जो कहा वह ऊपर बताया जा चुका है लेकिन कौउन्स्लर्स भी उस वक्त हैरान रह गए जब तुलसी ने अपने बौय फ्रेंड से नाजायज सम्बन्धों की बात तो मंजूर कर ली लेकिन विष्णु से गुजारा भत्ता चाहने की जिद पर वह अड़ी रही.
ये भी पढ़ें- आतंकवाद की दुनिया से वापस लौटा माजिद
अब मामला अदालत में है जिसमें विष्णु की जीत तय दिख रही है क्योंकि तुलसी की बदचलनी के सबूत उसके पास हैं लेकिन दिलचस्पी की बात यह रहेगी कि क्या अदालत एक बदचलन बीबी को गुजारा भत्ता देने पति को कहेगी .