भोपाल के फैमिली कोर्ट में तलाक का एक ऐसा दिलचस्प मामला पिछले तीन महीने से चल रहा है जिसमें बीबी की बदचलनी साफतौर पर उजागर हो चुकी है और काउन्सलिन्ग में वह अपने बौयफ्रेंड से नाजायज सम्बन्धों की बात भी मान चुकी है लेकिन इसके बाद भी पति से गुजारा भत्ता मांग रही है . पति विष्णु ( बदला नाम ) ने काउन्सलर सरिता राजानी से गुहार लगाई है कि वह ऐसी बदचलन औरत के साथ नहीं रहना चाहता जो उसके भरोसे का खून करती रही है.
विष्णु की शादी साल 2014 में तुलसी ( बदला नाम ) से हुई थी. तब वह खूबसूरत बीबी पाकर बहुत खुश था लेकिन जल्द ही उसके रंग ढंग सामने आने लगे तो वह सकते में आकर अपनी किस्मत को झींकने लगा. तुलसी अक्सर मोबाइल फोन पर अपने बौय फ्रेंड से घंटो रोमांटिक बातें किया करती थी जो विष्णु और उसके घर बालों सी छिपी नहीं रह सकीं . एक दिन हद तो उस वक्त हो गई जब सास ने बहू की बातें सुन लीं कि वह बौय फ्रेंड से हाय जानू , हाय जानू कहते बात कर रही थी .
ये भी पढ़ें- मजहब गरीबों का सब से बड़ा दुश्मन
माँ ने बेटे से शिकायत की तो वह बिफर गया क्योंकि यह किसी भी शौहर के लिए नागवार गुजरने बाली बात थी. इस पर मियां बीबी में कहा सुनी हुई और गुस्साया विष्णु तुलसी को उसके मायके छोड़ आया. इस दौरान उन्हें एक बेटी भी हो चुकी थी जो अब डेढ़ साल की है. विष्णु ने सास ससुर को उनकी बेटी की करतूतों के बारे में बताया और यह भी कहा कि तुलसी अगर अपने बॉय फ्रेंड से मोबाइल पर बतियाना छोड़ दे वह उसे साथ रख लेगा.