फिल्म ‘लूप लपेटा’के पहले शिड्यूल की शूटिंग के आखिरी दिन को ताहिर राज भसीन क्रिसमस के त्यौहार का जश्न क्यों बता रहे हैं.

‘कई पोचे’,‘मर्दानी’,‘फोर्स 2’,‘मंटो’और‘छिछोरे’जैसी फिल्मों में अभिनय कर शोहरत बटोर चुके अभिनेता ताहिर राज भसीन इन दिनों अपनी नई फिल्म‘‘लूप लपेटा’’को लेकर काफी उत्साहित हैं.इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल माह में शुरू होनी थी,मगर कोरोना महामारी और लाॅक डाउन की वजह से नही हो पायी थी.

अब दिसंबर के पहले सप्ताह में निर्माता अतुल कस्बेकर व निर्देशक आकाश भाटिया ने फिल्म ‘लूप लपेटा’के पहले शिड्यूल की शूटिंग संपन्न की, जिसमें तापसी पन्नू के  संग ताहिर राज भसीन ने भी हिस्सा लिया. ताहिर राज भसीन का दावा है कि तापसी पन्नू के साथ उनकी जोड़ी निश्चित रूप से पर्दे पर धमाल मचाएगी और लोगों को सिनेमा के परदे पर एक नई ताजी केमिस्ट्री नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- क्या Hrithik Roshan की एक्स वाइफ सुजैन हुई गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

फिल्म के पहले शिड्यूल की शूटिंग खत्म करने के बाद ताहिर राज भसीन ने कहा कि,‘पहले शिड्यूल के आखिरी दिन सेट पर आने वाले फेस्टिवल क्रिसमस का जोश और उत्साह दिखाई दे रहा था.’’

ताहिर राज भसीन कहते हैं-‘‘शूटिंग के आखिरी दिन सेट पर क्रिसमस का बड़ा ही प्यारा माहौल था.सच कहूं तो हमारे निर्माता (अतुल कस्बेकर और तनुज गर्ग)बेहतरीन इसान हैं.यह दोनों ही खाने-पीने के बड़े ही शौकीन हैं और सेट पर हर दिन दावत होती थी.वह सेट पर हर दिन को हम सभी के लिए वाकई बेहद खास बना देते हैं और हम सभी के लिए क्रिसमस केक लाकर तो उन्होंने त्यौहार के सेलीब्रेशन का माहौल बना दिया.

ताहिर आगे कहते है- पूरी टीम इस बात से बेहद खुश थी कि, महामारी के दौर में शूटिंग के सख्त नियमों का पालन करते हुए हमने इस शिड्यूल को आसानी से पूरा किया.हमारे लिए यह मौका बड़ा ही अमेजिंग था.क्योंकि हम सब एक जगह इकट्ठा हुए, और हमने केक काटकर फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म की.हम महामारी के दौर में शूटिंग कर रहे हैं और मेरे ख्याल से हम सभी अपने आप को खुशकिस्मत मानते हैं, क्योंकि हमारी शूटिंग का शेड्यूल वाकई बेहतरीन था,जिसे हमने अच्छी तरह पूरा किया.लेकिन हम सभी ने मास्क पहनने के साथ ही सैनीटाइजर आदि का भी उपयोग किया.

ये भी पढ़ें- एक्स मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का हौट अंदाज

एक-दूसरे को आने वाले हौलीडे इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं देने का अनुभव अमेजिंग था.हम नए साल में जल्द ही उनसे मिलने के लिए तैयार हूं.‘लूप लपेटा’के सेट पर नजर आने वाली एनर्जी वाकई बेमिसाल थी.अच्छी बात यह है कि हम एक बेहद मजेदार फिल्म बना रहे हैं,जो लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगी. ज्ञाातब्य है कि फिल्म ‘लूप लपेटा’ 1998 की चर्चित जर्मन फिल्म ‘रन लोला रन’का भारतीयकरण है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...