बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या को करीब 2 महीने होने वाले हैं लेकिन अभी तक उनके सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस और परिवार वालों की एक मांग पूरी हो चुकी है और वो मांग ये थी कि सुशांत का केस सीबीआई (CBI) को ट्रांस्फर हो जाए और बीते दिनों ही सीबीआई (CBI) ने सुशांत का केस अपने हाथों में ले लिया है.
जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या की खबर सामने आई है तब से एक मुद्दा काफी गर्माया हुआ है और वो मुद्दा है नेपोटिज्म (Nepotism) का. काफी लोगों का ये मानना है कि आउटसाइडर होने की वजह से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को वो इज्जत नहीं मिल पाती थी जो कि बाकी स्टार किड्स (Star Kids) को आसानी से मिलती थी. ऐसे में कई लोग नेपोटिज्म के खिलाफ बाते करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपनी खुद की दास्तान सामने रख रहे हैं.
पिछले दिनों इंडस्ट्री के टेलेंटिड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने एक इंटरव्यू में एक बात कही थी जिसकी वजह से वे काफी ट्रोल हो गए थे. आयुष्मान खुराना ने स्टार किड्स को सपोर्ट करते हुए कहा था कि “इंडस्ट्री में टैलेंटेड स्टार किड्स को ही काम करने का मौका मिलता है”. ऐसे में सभी को ये लगा रहा था कि आयुष्मान खुराना रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को भी सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में केआरके (KRK) और इडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) यह सब सुन कर हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें- जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं मिहीका बजाज, राणा दग्गूबाती के साथ शेयर की Photos
Ayushman Khurana is supporting #RheaChakraborty and nepo kids for 3 reasons!
1) He has to survive in the Bollywood.
2) He is the artist of #YRF.
3) Sushant Singh was his competitor!
Don’t worry khurana. Your films will also come n public will give you perfect reply. All the best.— KRK (@kamaalrkhan) August 9, 2020
इसी के चलते केआरके (KRK) ने आयुष्मान की इस बात का जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि, “इन तीन कारणों की वजह से आयुष्मान खुराना आज रिया चक्रवर्ती और स्टारकिड्स को सपोर्ट कर रहे हैं. पहली वजह उनको बॉलीवुड में रहना है. दूसरी वजह वो यशराज फिल्म के लिए काम करते हैं. तीसरी वजह सुशांत सिंह राजपूत, आयुष्मान खुराना के कॉम्पिटीटर थे. चिंता मत करो. आने वाले समय में आपकी भी फिल्में आएंगी. सही समय आने पर जनता आपको जवाब जरुर देगी. मेरी तरफ से आपको ढ़ेर सारी शुभकामनाएं…”
Chaploos outsiders support mafia only for one reason and the reason is their mediocrity, nobody is threatened by them and they take full advantage of conflicts faced by few like Kangana and SSR by openly denying and mocking them .. -KR https://t.co/vqzy0JuihP
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 9, 2020
केआरके के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना कनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा है कि, “बाहर से आने वाले चापलूस लोग बॉलीवुड माफिया का जमकर समर्थन करते हैं. इसकी केवल एक ही वजह है उनकी मध्यस्थता है. इन सितारों से किसी माफिया को कोई खतरा नहीं है. ये लोग केवल कंगना रनौत और केआरके जैसे लोगों से ही डरते हैं जो इनके बारे में खुलकर बात करते हैं.”