टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़ रिएलिटी शो बिग बौस का सीजन 13 (Bigg Boss 13) इतना सफल रहा कि उसने सभी सीजन के मुकाबले सबसे ज्यादा पौपुलैरिटी हासिल की. इस सीजन का हर कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बना रहा और तो और शो को खतम हुए काफी समय हो गया है लेकिन आज भी इस सीजन के कंटेस्टेंट किसी ना किसी वजह से चर्चाओं का कारण बन ही जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

“I collect smiles, and then I give them away.”❤️😍

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

ये भी पढ़ें- इस हॉट Model की वजह से हुआ था रश्मि देसाई का तलाक, देखें Photos

बिग बौस (Bigg Boss) सीजन 13 की एंटरटेनर और पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) इस समय अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही है. जी हां, शहनाज गिल ने अपने अनोखे अंदाज से अपनी इतनी अच्छी फैन फौलोविंग हासिल कर ली है कि अब उनके फैंस उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन पाते.

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

जैसा कि हमने बिग बौस सीजन 13 में देखा कि कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की ज्यादा बनी नहीं तो वहीं अब असल जिंदगी में भी ये दोनो कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल शहनाज गिल के फैंस ने माहिरा शर्मा पर ये आरोप लगाया है कि माहिरा ने शहनाज का फैन पेज (Fan Page) खरीदने की कोशिश की है.

 

View this post on Instagram

 

Stay focused and extra sparkly 💫

A post shared by Mahira Sharma (mau) 💎 (@officialmahirasharma) on

ये भी पढ़ें- Bikini पहन बोल्ड अवतार दिखाने की वजह से ये TV एक्ट्रेसेस हुईं ट्रोल, देखें Photos

एक इंटरव्यू के दौरान माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि,- ‘ये सब कुछ दिनों पहले ही शुरु हुआ है और मुझे सोशल मीडिया के जरिए ही इस बात का पता चला है. कुछ छोटे यूट्यूबर्स के साथ कई लोगों ने रिपोर्ट बनाई है कि मैंने शहनाज गिल के फैन पेज को खरीदने की कोशिश की है. वो लोग मुझे ऐसी खबरों में टैग भी कर रहे हैं. शुरुआत में मैंने सोचा कि इसे नजरअंदाज करुं लेकिन अब पानी सिर से ऊपर जा रहा है. पहली बात तो उनके पास कोई सबूत नहीं है. भला मैं किसी के फैन पेज को क्यों खरीदूंगी? इस अफवाह के जरिए मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. वो मुझे लगातार ट्रोल कर रहे हैं और ये किसी खास वजह के चलते हो रहा है. मुझे नहीं पता है कि इन सबके पीछे कौन है?’

 

View this post on Instagram

 

If u want , we can watch the moon 💎

A post shared by Mahira Sharma (mau) 💎 (@officialmahirasharma) on

माहिरा शर्मा का ऐसा बयान सुनने के बाद ऐसा लग रहा है कि माहिरा शहनाज के फैंस के खिलाफ सख्त कदम भी उठा सकती हैं. आपको बता दें, माहिरा ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि, ‘अगर मुझे पैसे खर्च करने होंगे तो मैं अपनी टीम पर करुंगी जो मेरा सोशल मीडिया अकाउंट संभालते हैं. मैं नैगेटिव पब्लिसिटी नहीं चाहती हूं. मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव भी नहीं रहती हूं तो किसी के फैन पेज को खरीदने का सवाल ही नहीं पैदा नहीं होता है. मैं अपने फैंस से खुश हूं और मुझे उन पर गर्व है, वो ना तो किसी को गाली देते हैं और ना ही किसी को ट्रोल करते हैं.’

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते इन एक्ट्रेसेस ने डांस कर फैन्स को किया एंटरटेन, देखें Video

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...