बौलीवुड की पौपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस मे से एक अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने नए फोटोशूट के वजह से सुर्खियों मेंं हैं. अनुष्का ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत बौलीवुड के किंग शाहरूख खान के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोडी’ से की थी और उसके बाद से अनुष्का ने एक के बाद एक सुपर-हिट फिल्मों मे काम कर बहुत कामयाबी हासिल की. अनुष्का शर्मा एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर, मौडल और फैशन डिजाइनर भी हैं.

अनुष्का का लेटेस्ट फोटोशूट…

हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक और फोटोशूट करवाया जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इस फोटोशूट मे अनुष्का बेहद खूबसूरत लग रही हैं. खबरों की माने तो अनुष्का का ये लेटेस्ट फोटोशूट फैशन मैगजीन ‘फिल्मफेयर’ के लिए है.

 

View this post on Instagram

 

@filmfare

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

ये भी पढ़ें- “नच बलिए 9” की इस हौट कंटेस्टेंट की बिकिनी फोटोज हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

#Fan #Love #Bollywood #film #nush #anushkasharma #filmfare

A post shared by Suhas D Desai (@suhasdesai17) on

अनुष्का इस फोटोशूट मे काफी सुंदर नजर आ रही है और दर्शको का ध्यान अच्छे से अपनी ओर आर्कषित कर रही हैं. फैंस ने भी अनुष्का शर्मा  के इस फोटोशूट को बेहद पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तलाक के बाद बदला इस टीवी एक्ट्रेस का लुक, किया ये खुलासा

वैसे अनुष्का शर्मा अक्सर अपने कातिलाना लुक्स से अपने फैंस को इम्प्रेस करने मे कोई कसर नही छोड़ती. हाल ही में उन्होंने ‘इंडिया कोचर फैशन वीक 2019’ मे हिस्सा लिया था. इस इवेंट मे अनुष्का ने डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी. अनुष्का का ये साड़ी लुक काफी चर्चा मे कहा और फैंस ने उनकी जमकर तारीफ भी की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

बता दें, अनुष्का शर्मा की लव लाइफ भी काफी पौपुलर रही है. अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली काफी समय से एक दूसरे को डेट कर कहे थे और दोनो ने 11 दिसम्बर 2017 को इटली ने शादी की थी. अनुष्का आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आई थीं. फिलहाल वो फिल्मों से दूर हैं.

एडिट बाय- करण…

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...