कबीरदास बीच चौराहे पर लुकाटी लिये खड़े हैं. दूर तलक कोई  नजर नहीं आ रहा है. कबीरदास शांत भाव से चहलकदमी कर रहे हैं.

'अरे ! शहर का व्यवस्तम चौराहा है या जंगल .दिनदहाड़े ऐसी शांति....' कबीरदास बुदबुदाते खड़े हो जाते हैं. आखिर क्यों कोई मेरे साथ चलने की तो छोड़ो, बात करने को तैयार नहीं !  कुछ  समझने को तैयार नहीं !

शहर में हल्ला हो गया है- सुनो-सुनो, गांधी चौक से न गुजरना, वहां कबीरा खड़ा है.

रोहरानंद ने सुना तो उठ खड़ा हुआ- कबीर साहेब हमारे शहर आए हैं और लोग कतरा रहे हैं ? कैसे कृतध्न लोग हैं... रोहरानंद उत्सुक आगे बढ़ा तो नगर के एक गणमान्य ने  रोक- 'ऐ ऐ... उधर न जाओ भईया .'

रोहरानंद सुनी अनसुनी कर आगे बढ़ा. एक राजनीतिज्ञ ने टोका- 'मरना है क्या ?' मगर रोहरानंद आगे बढ़ा. एक अभिनेत्री बोली- 'इधर आइए न !' मगर अनसुनी कर रोहरानंद आगे बढ़ता चला गया .'

गांधी चौक पर कबीरदास खड़े हैं .रोहरानंद पास पहुंचा तो कबीर साहेब की चरण वंदना की, उन्होंने कहा- मैं सुनता था, भारत में मेरी बड़ी कद्र है,पर आज स्वप्न टूट गया. उनके स्वर में आर्त भाव था.

ये भी पढ़ें- बुलडोजर : कैसे पूरे हुए मनोहर के सपने

-'बाबा ! ऐसा नहीं है. आप तो हम भारतीयों के मन, आत्मा में बसे हुये हैं यह बात तो सारी दुनिया जानती है.'

'हां, आज देख लिया. सुबह से खड़ा हूं, कितने लोग आए ? देखो मुझे मत भरमाओ. इस देश की तासीर बदली नहीं है, कल भी ऐसी थी, आज भी...'

रोहरानंद का मुंह फटा का फटा रह गया- 'बाबा ! ऐसा कैसे कह रहे हैं ? "

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...