इंटरनैट ने जहां एक तरफ जीवन को आसान बनाया, वहीं दूसरी तरफ इस की खामियां भी सामने आई हैं. पहले जो मनचले लड़के गलीमहल्ले में स्कूलकालेज जाती लड़कियों को आतेजाते परेशान किया करते थे, अब वे सोशल मीडिया में परेशान करने लगे हैं.
लखनऊ के मडियांव थाना क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल में औनलाइन पढ़ाई के लिए छात्रों द्वारा बनाए गए व्हाट्सऐप ग्रुप में एक छात्र अश्लील मैसेज भेज रहा था. एडिशनल कमिश्नर औफ पुलिस विवेक रंजन राय बताते हैं, ‘‘व्हाट्सऐप ग्रुप के अलावा यह छात्र स्कूल में ही कक्षा 8 की पढ़ने वाली लड़की के नंबर पर भी अश्लील मैसेज भेज रहा था. लड़की के मोबाइल पर फोन भी कर रहा था.’’
लड़की के परिवारजनों ने पुलिस को इस बात की शिकायत की थी जिस के बाद पुलिस की साइबर सैल ने पूरे मामले की विवेचना करनी शुरू की. विवेचना में पता चला कि इंटरनैट मैसेजिंग ऐप ‘टैक्स्ट नाउ’ के जरिए यह फोन कौल की जा रही थी. इंटरनैट के लिए वाईफाई का प्रयोग किया जा रहा था. जिस नंबर से मोबाइल को कनैक्ट कर के वाईफाई चलाया जा रहा था वह बच्चे की मां के नाम से रजिस्टर्ड था.’’
साइबर सैल ने मां के नंबर को देखा और बातचीत शुरू की तो पता चला कि बीएससी में पढ़ने वाला मोहम्मद सैफ यह काम कर रहा था. मोहम्मद सैफ ने अपने छोटे भाई के गु्रप में ये मैसेज भेजे और वहीं से पीडि़त लड़की का नंबर ले कर उस को भी मैसेज भेजने और कौल करने लगा. इंटरनैट मैसेजिंग ऐप ‘टैक्स्ट नाउ’ के जरिए फोन कौल करने से विदेशी नंबरों से कौल आती दिखती है. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सैफ को गिरफ्तार कर लिया.