Viral Reels in Hindi: साल 2023 के दौरान तरहतरह की वीडियो रील्स वायरल हुईं, जिन को सोशल मीडिया पर देखने वालों का तांता लगा रहा. 'मोयेमोये' की मोह ऐसी लगी कि पूरा देश 'मोयेमोये' करने लगा. जी हां, इंस्टाग्राम हो या फेसबुक, अब भी हर जगह 'मोयेमोये' छाया हुआ है. और तो और फिल्मस्टार भी इस के मोह से बच नहीं पाए. हाल ही में बौलीवुड के हीरो आयुष्मान खुराना ने एक लाइव परफौर्मेंस के दौरान 'मोयेमोये' पर वीडियो बना कर सब को हैरान कर दिया.

'क्या है सचिन में, लप्पू सा सचिन है, बोलना वापे आवे न, झींगुर सा लड़का है'. मिथिलेश गुप्ता का यह डायलौग तो आप सभी ने सुना ही होगा. कितने ही मीम्स, कितनी ही रील्स इस पर बनीं और यह सब की जबान पर छा गया. मिथिलेश गुप्ता ने ये शब्द सचिन की शारीरिक बनावट पर एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहे. यह पूरा मामला पाकिस्तान से इंडिया भाग कर आई सीमा हैदर से शुरू हुआ था.

इस साल एक नाम हर किसी की जबान पर चढ़ गया. यह नाम जसमीन कौर का है. सोशल मीडिया पर इन की एक के बाद एक कई रील वायरल हो रही हैं. इन्हीं में से एक है 'मैं ने पहना है लड्डू पीला कलर'. इस रील ने धूम मचा दी है. जिसे देखो वह इसी औडियो पर रील बना रहा है. अगर आप ने यह वायरल वीडियो नहीं देखी, तो जल्दी से जा कर सोशल मीडिया पर देखिए.

'पानी पानी पानी, अंकलजी, पानी पिला दो, मेरा गला सूख रहा है'. इस साल इंटरनैट पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ. यह वीडियो वायरल होने का एक कारण यह भी था कि इस के आने के बाद दिल्ली में बाढ़ आ गई थी. इस पर लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा था कि शायद अब बच्चे की प्यास बुझ गई होगी. इस वीडियो के वायरल होने का कारण बच्चे की इरिटेटिंग आवाज है. यह वायरल वीडियो आप को इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक व दूसरे सोशल प्लेफौर्म्स पर मिल जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...