रविवार, 13 नवंबर, 2022 को आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी ट्वैंटी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था. सामने थे पाकिस्तान और इंगलैंड. स्टेडियम में तकरीबन 80,000 दर्शक थे और ज्यादातर पाकिस्तान के पक्ष में दिखाई दे रहे थे.
पर इस मैच में इंगलैंड के खिलाडि़यों ने उम्दा खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया. पाकिस्तान ने कुल बनाए 137 रनों को बचाने की पूरी कोशिश की, पर सब बेकार गया.
इस तरह 16 अक्तूबर, 2022 को शुरू हुआ यह खेल तमाशा खत्म हो गया, लेकिन अगर ध्यान से देखें तो सोशल मीडिया पर एक अलग ही खेल चल रहा था, जो क्रिकेट की भलाई के लिए तो बिलकुल भी नहीं था.
इस खेल में खिलाडि़यों के लिए नफरत भरी ट्रोलिंग के साथसाथ ऐसे बचकाने संयोगों की बात की गई थी, जो क्रिकेट के माहिरों को भी अपनी चपेट में ले चुकी थी.
सब से बड़ा और अजबगजब संयोग तो पाकिस्तान के साथ जुड़ा था. दरअसल, साल 1992 के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम जैसे हालात में फाइनल मुकाबले में पहुंची और उसे जीती थी, तकरीबन वैसा ही कुछ इस बार भी दिखा था.
जैसे, इस बार की तरह साल 1992 में भी वर्ल्ड कप आस्ट्रेलिया में हुआ था. तब भी आस्ट्रेलियाई टीम लीग मुकाबलों से आगे नहीं पहुंच पाई थी. उस समय भी पाकिस्तान अपने लीग मुकाबले में भारत से हार गया था. फिर सैमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात दी थी और फाइनल में इंगलैंड से भिड़ कर उस ने ट्रौफी जीती थी.
इतना ही नहीं, इस बार के फाइनल मुकाबले में जब इंगलैंड के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने मैच की पहली ही गेंद ‘नो बाल’ फेंकी, तो पाकिस्तानी फैन खुशी से उछल पड़े, क्योंकि साल 1992 के फाइनल मुकाबले में भी इंगलैंड ने पहले गेंदबाजी की थी और मैच का पहला ओवर फेंकने वाले डेरेक प्रिंगल ने भी ‘नो बाल’ फेंकी थी. इस से पाकिस्तानियों को यकीन हो गया कि 30 साल पहले जो कारनामा हुआ था, वह दोहराया जाएगा.