टीम इंडिया के ओपनर रहे शिखर धवन ने शनिवार सुबह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फौर्मेट से संयास ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी शेयर की है. अपने बिंदास अंदाज के कारण दिल्ली के शिखर साथी खिलाड़ियों में 'गब्बर' के नाम से जाने जाते हैं.
View this post on Instagram
शिखर पहली बार 2010 में औस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल हुए थे. 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने आखिरी वनडे खेला था. उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. धवन जितना क्रिकेट को लेकर डेडिकेटिड थे उतने ही अपने परिवार को लेकर भी सीरियस रहते थे. लेकिन उनकी लाइफ में ऐसा टर्निंग प्वाइंट आया कि एक प्यार भरी लव स्टोरी दर्द भरी स्टोरी में बदल गई.
शिखर और आयशा की लव स्टोरी की शुरुआत
शिखर धवन और हरभजन सिंह फेसबुक पर औनलाइन थे. तभी हरभजन की प्रोफाइल में उनकी नजर एक फोटो पर पड़ी. उन्होंने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. लेकिन उन्हें लग नहीं रहा था कि ये औस्ट्रेलियाई बौक्सर आयशा उनकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करेंगी. लेकिन रिक्वेस्ट भेजते ही आयशा ने एक्सेप्ट कर ली. फिर फेसबुक पर दोनों की धीरेधीरे बातें शुरू हो गई और बात गहरी दोस्ती तक जा पहुंची. दोनों हर बात एकदूसरे से शेयर करने लगे. यहां से शुरु हुआ दोनों का प्यार का सफर
दोस्ती बदली प्यार में
दोनों में जब प्यार शुरु हुआ, तो धवन जानते थे कि आयशा उनसे 10 साल बड़ी हैं और 2 बच्चों की मां है. लेकिन धवन ने इसकी परवाह किए बिना उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया. आयशा ने भी हां कर दी और धवन ने उनसे शादी के लिए समय मांगा क्योंकि उस समय धवन का करियर शुरू हुआ था. धवन के परिवार को जैसे ही उनके इश्क का पता चला तो उन्होंने शादी के लिए मना कर दिया. लेकिन परिवार वाले बाद में मान गए थे.