मां बाप बना रहे थे शारीरिक संबंध, 13 साल के बेटे ने वीडियो बना कर कर दिया वायरल. 13 साल के एक लड़के के माता-पिता ने अपने बेटे के फ्रेसबुक फ्रेंड को पकड़ने के लिए साइबर क्राइम पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. दंपती का आरोप है कि फेसबुक पर किसी ने उनके बेटे से उनका इंटिमेट वीडियो रिकॉर्ड करने को कहा.

पुलिस ने बताया कि पहले-पहले तो लड़के ने न्यूड पिक्स भेजने को मना कर दिया लेकिन वह बार-बार और तस्वीरें भेजने के लिए कहता रहा. बाद में तेजल ने उसकी न्यूड पिक्स को इंटरनेट पर डाल देने की धमकी दी जिससे लड़का डर गया. लड़के के पास और कोई विकल्प नहीं था. उसने अपनी ममी की अर्धनग्न तस्वीर उसे भेज दी. तेजल ने इसके बाद उससे कहा कि वह अपने माता-पिता का अंतरंग वीडियो उसे भेजे और उसने ऐसा ही किया. उसने रिकॉर्ड किया और फेसबुक पर वीडियो भेज दिया.

तेजल ने वीडियो देखने के बाद उसके माता-पिता का नंबर लिया और उनसे फिरौती मांगने लगा. उसने लड़के के पिता को वे सारी तस्वीरें और वीडियो भेजे. लड़के के पिता यह देखकर हैरान रह गए कि ये सब उनके बेटे ने ही उसे भेजा था. तेजल ने 1 करोड़ रुपये की मांग रखी. उसने कहा कि अगर रकम मिली तो वह उनका वीडियो पॉर्न साइट्स में नहीं डालेगा.

लड़के के पिता ने पुलिस से संपर्क किया. उन्होंने पुलिस को बताया कि उसने उनके बेटे को भी तस्वीरें पॉर्न साइट्स में डालने की धमकी दी थी. लड़के ने अपने पिता को यह भी बताया कि तेजल इसी तरह बहुत सारे बच्चों को परेशान कर रहा है. पुलिस ने तेजल का अकाउंट देखा तो पता चला कि उसने अपना अंकाउंट डीऐक्टिवेट कर दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

सरस सलिल

डिजिटल प्लान

USD4USD2
1 महीना (डिजिटल)
  • अनगिनत लव स्टोरीज
  • पुरुषों की हेल्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़े नए टिप्स
  • सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन
  • सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
  • समाज और देश से जुड़ी हर नई खबर
सब्सक्राइब करें

प्रिंट + डिजिटल प्लान

USD48USD10
12 महीने (डिजिटल)
  • अनगिनत लव स्टोरीज
  • पुरुषों की हेल्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़े नए टिप्स
  • सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन
  • सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
  • समाज और देश से जुड़ी हर नई खबर
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...