रश्मि रिटेल मार्केटिंग का कोर्स कर रही थी. इसी दौरान उसे कालेज के ही रवि नाम के एक लड़के से प्यार हो गया. उन दोनों को जब भी फुरसत मिलती तो वे कालेज के पास ही एक पार्क में घंटों बैठ कर बातें किया करते और एकदूसरे में खो जाते.
चूंकि वह पार्क पे्रेमी जोड़ों के लिए जाना जाता था. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी वहां आते थे जो प्रेमी जोड़े कम रंगरलियां मनाने वाले ज्यादा होते थे. इस वजह से वहां आएदिन पुलिस की दबिश भी पड़ती रहती थी.
एक दिन रश्मि और रवि हर बार की तरह पार्क में बैठ कर एकदूसरे से दिल की बातें कर ही रहे थे कि अचानक पड़ी पुलिस दबिश से पार्क में भगदड़ सी मच गई. रश्मि और रवि जब तक कुछ समझ पाते तब तक 2 पुलिस वालों ने उन को दबोच लिया.
जब रश्मि ने पुलिस द्वारा अपनी गिरफ्तारी की खिलाफत की तो पुलिस ने कहा कि पार्क में अपने आशिक के साथ बैठ कर गुलछर्रे उड़ा रही हो और हम लोगों के छू देने से इतना गुस्सा. इस के बाद पुलिस वाले रश्मि के साथ बदतमीजी पर उतर आए जिस की रवि ने खिलाफत करनी चाही तो पुलिस वालों ने उसे भी मारापीटा.
छापे में पकड़े गए लोगों के साथ पुलिस रश्मि और रवि को भी थाने ले गई. वहां पुलिस वालों ने तमाम तरह की भद्दी फब्तियां कसनी शुरू कर दीं.
जब इस बात की जानकारी रश्मि ने अपने कालेज प्रशासन व घर वालों को दी तो कालेज की दखलअंदाजी के चलते उन्हें पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाया जा सका.