साल 2013 में एक फिल्म आई थी ‘ये जवानी है दीवानी’. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म में 4 जवान दोस्तों की जिंदगी पर फोकस किया गया था, जिस में महंगी डैस्टिनेशन शादी को बड़े जोरशोर से दिखाया गया था.

साथ ही, उस शादी में शराब पानी से ज्यादा परोसी गई थी.फिल्म के हर दूसरे सीन में कोई न कोई शराब का गिलास हाथ में लिए खड़ा होता है और किसी को इस बात से परहेज नहीं था कि मर्द शराब पी रहा है या औरत. बूआ, चाचा, मामा और भानजेभतीजी सब नशे के आगोश में थे.

ऐसा महसूस हुआ जैसे किसी शराब कंपनी ने फिल्म में पैसा लगाया हो.साल 1984 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शराबी’ में तो एक गाना ही था कि जहां ‘चार यार मिल जाएं वहीं रात हो गुलजार...’ इस फिल्म का हीरो शराबी का किरदार निभा रहा था.

जब वही ऐसा गाना गाएगा, तो समझ जाइए कि शराब ही रात गुलजार करने का एकलौता सहारा होगी. उस की कार की डिक्की में ही बार बना हुआ था, जिस में शराब की बोतलें सजी थीं.और तो और, फिल्म ‘दबंग’ में पुलिस चुलबुल पांडे का किरदार निभा रहे सलमान खान ‘हम का पीनी है, पीनी है, पीनी...’ कहते हुए जरा भी नहीं झिझकते हैं.

खाकी वरदीधारी सिर पर बोतल धर कर बेहूदगी से मटक रहे होते हैं.शराब के गाने पर तो हनी सिंह ने हद ही कर दी. ‘चार बोतल वोडका, काम मेरा रोज का...’ गा कर उन्होंने नई पीढ़ी को जता दिया कि शराब किस तरह हमारी जिंदगी में घुस चुकी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...