आज के बदलते दौर में ब्यूटी पार्लर रोजगार का एक बड़ा जरीया बन गया है. शहरों से फैलता हुआ यह कारोबार अब गांवकसबों तक में जा पहुंचा है.
शहरों में बड़ीबड़ी कंपनियों ने इस मेकअप कारोबार को संभाल लिया है. लोग ब्रांडैड कंपनियों के ब्यूटी पार्लर में जा कर ही मेकअप कराना चाहते हैं. इस से अलग कसबों और गांवों में छोटे और कम लागत से शुरू होने वाले ब्यूटी पार्लर में काम बढ़ रहा है.
ऐसे में मेकअप की अच्छी जानकारी रखने वाली लड़कियां गांवकसबों के छोटे हाटबाजारों में ब्यूटी पार्लर का कारोबार बढ़ा रही हैं.
गांवकसबों में रहने वाली लड़कियां ब्यूटी पार्लर चलाने की ट्रेनिंग ले कर अपना कारोबार शुरू कर सकती हैं.
आज हर उम्र के लोग ब्यूटी पार्लर में जा कर सजनासंवरना चाहते हैं, इसलिए इस कारोबार की संभावनाएं भी काफी बढ़ गई हैं. अब ब्यूटी पार्लर चलाने की जानकारी और उस के कामकाज को सिखाने के लिए छोटेछोटे शहरों में ट्रेनिंग स्कूल भी खुल गए हैं.
क्या कर सकती हैं आप
मेकअप आर्टिस्ट, मसाज थेरैपिस्ट, ब्यूटी टीचर, कौस्मैटिक काउंसलर और ब्यूटी मैनेजर जैसे काम ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर के शुरू किए जा सकते हैं.
ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में कारोबार कर के आप अपना भी ब्यूटी पार्लर खोल सकती हैं. इस के लिए हेयर स्टाइलिस्ट, स्किन ट्रीटमैंट स्पैशलिस्ट, पर्सनल ग्रूमिंग स्पैशलिस्ट, मैनीक्योर व पैडीक्योर स्पैशलिस्ट का काम भी सीखा जा सकता है. इन सब को भलीभांति सीख कर अपना ब्यूटी पार्लर खोला जा सकता है.
इस के अलावा किसी दूसरे के ब्यूटी पार्लर में भी नौकरी की जा सकती है. अगर आप अपने अंदर लिखने की कूवत को बढ़ा लेती हैं तो अखबारों और पत्रपत्रिकाओं में ब्यूटी निखारने के तरीके लिख कर भी घर बैठे कमाई कर सकती हैं.