अगर शादी ब्याह के मामले में आंख में मूंद कर रिश्ता करेंगे तो आप धोखा खा जाएंगे. विदेश में ऊंचे पद पर ऊंची कमाई का माया जाल फैलाकर किस तरह लोगों को उनकी भावनाओं को आहत करने से लोग बाज नहीं आते. इसका सच आपको दिखाने के लिए आज हम ले चलते हैं. छत्तीसगढ़ के जिला राजनांदगांव. जहां एक युवक ने बड़े ही तामझाम के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति के अनुरूप ग्यारह बैल गाड़ियों से बारात निकाली. मगर विवाह करने के बाद फर्जी पाया गया और अब जेल की हवा खा रहा है.

बैलगाड़ी पर बारात लेकर छत्तीसगढ़ में चर्चा का सबब बने दूल्हे शैलेंद्र साहू शादी के 72 घंटे बाद दुल्हन के परिवारवालों की शिकायत पर फर्जी दूल्हे के साथ उसके माता-पिता, भाई और भाभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वैवाहिक मामले में लोगों की भावनाओं को आहत करने का अजीबो गरीब ठगी का यह मामला छत्तीसगढ़ के जिला राजनांदगांव के डोंगरगढ़ जंगलपुर का है.

यहां एक एन आर आई की शादी काफी चर्चा में थी‌. छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक शहीद की छोटी बहन से शादी करने वाला एन आर आई बैलगाड़ी से बारात निकालकर चर्चा का सबब बन गया था. अपनी विशेष बैल गाड़ियों की निकली बारात के कारण इस एन आर आई की विवाह की चर्चा सुर्ख़ियों में थी.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया से भड़कती “सेक्स की चिंगारी”

अमेरिकी मूल की लड़की से की शादी

शैलेंद्र साहू लंबे समय से अमेरिका में बसा हुआ था. इसी दरमियान अमेरिकी मूल की लड़की से ब्याह रचा लिया. जानकार बताते हैं कि इस विवाह से उसके परिजन नाखुश थे. यही कारण है कि शैलेंद्र साहू को अपने गृह ग्राम आना पड़ा और यहां उसके दोबारा विवाह की तैयारी शुरू हो गई. महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि शैलेंद्र साहू का ब्याह बड़े ही शानदार तरीके से संपन्न हो गया. मगर कहते हैं की सच्चाई कभी न कभी सामने आ ही जाती है, शैलेंद्र साहू का सच भी अंततः सामने आ गया. तब तीन दिन पश्चात दुल्हन के परिजनों ने धोखेबाजी का आरोप लगाकर अमेरिका में रह रहे एन आर आई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और उसे माता-पिता परिजनों सहित जेल भेज दिया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...