उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जिस को जानने के बाद कोई शायद ही यकीन करे. महज 7 माह के बच्चे के पेट में एक और बच्चा विकसित हो रहा था, जोकि चिकित्सा विज्ञान में काफी दुर्लभ मामला है.

मामला यह है कि 7 माह के एक मेल बच्चे का पेट लगातार फूलता जा रहा था, जिस को ले कर उस के परिजन काफी परेशान थे. परिजनों ने बच्चे को कई डाक्टरों को दिखाया. डाक्टरों ने पहले तो बताया कि बच्चे को यूरीन में कोई समस्या है जिस की वजह से पेट फूलता जा रहा है, लेकिन जब उसे कोई लाभ नहीं हुआ तो कुंडा प्रतापगढ़ से परिजन बच्चे को ले कर मैडिकल कालेज, सरोजिनी नायडू चिल्ड्रैन अस्पताल प्रयागराज पहुंचे.

डाक्टरों ने कराया अल्ट्रासाउंड

चिल्ड्रैन अस्पताल के डाक्टरों ने बच्चे का अल्ट्रासाउंड कराया और अन्य जांचें भी.

खबरों के मुताबिक, बालरोग विभाग के प्रोफैसर, डाक्टर डी कुमार ने सफल सर्जरी कर बच्चे के पेट से मृत भ्रूण निकाला. हालांकि सर्जरी के बाद बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.

बच्चे के पिता ने क्या कहा

बच्चे के पिता प्रवीण शुक्ला के मुताबिक,"बच्चे के पेट से मेल भ्रूण निकला है जोकि अर्धविकसित था. हालांकि भ्रूण में हाथपैर और बाल विकसित हो रहे थे."

खबरों के मुताबिक, बच्चे की सर्जरी में शामिल रैजिडेंट डाक्टर जियाउर रहमान ने बताया कि बच्चे कि अल्ट्रासाउंड की जांच में भ्रूण होने की बात सामने आई थी. भ्रूण लगातार विकसित हो रहा था, जिस के बाद चिकित्सकों ने सर्जरी कर भ्रूण को निकालने का फैसला किया.

डाक्टर के मुताबिक, इस तरह के पहले भी मामले सामने आए हैं. लेकिन यह दुर्लभ मामला था क्योंकि पूरी दुनिया में ऐसे लगभग 200 मामले ही अब तक सामने आए हैं. डाक्टरों का दावा है कि ऐसे बच्चों में कोई न कोई बीमारी जरूर रहती है. हालांकि इस बच्चे में कोई बीमारी नहीं है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...