यह किसी आम लड़की का अपनी सेक्स लाइफ पर दिया गया बोल्ड बयान नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर रैपर कार्डी बी ने ऐसा कहा है. 'बोडक येलो' नाम का हिट म्यूजिक वीडियो देने वाली इस बिंदास सिंगर ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिस में उन्होंने कबूल किया था कि वे किस तरीके से सेक्स करने का लुत्फ उठाती हैं.
एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट को माना जाए तो कार्डी बी ने इस विडियो में कहा है, 'तो नतीजा यह है कि सेक्स करने का सब से बेहतरीन तरीका यह है कि आप इसे टीवी देखते हुए करें.'
दरअसल, कार्डी बी अंधेरे से डरती हैं. उन का मानना है कि जब लाइटें जली हुई होती हैं तो वे अपने पार्टनर को देख सकती हैं और खुद को भी उसे अच्छे तरीके से दिखा सकती हैं.
ये भी पढ़ें- वो 6 घंटे: पार्ट 2
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कार्डी बी ने कोई विवादास्पद बात कही है. इसी साल की शुरुआत में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसे यूजर्स ने बेहद अश्लील बता कर कार्डी बी की खिंचाई कर दी थी. इस वीडियो में वे एक सोफे पर बैठ कर अपनी जींस घुटनों तक उतारे हुए नजर आई थीं. उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने नए सिंगल एलबम 'प्लीज मी' को प्रमोट करने के लिए डाला था.
इस के बाद का भी एक वाकिया है जब कार्डी बी अपने पति ओफ्सेट के साथ बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड, 2019 में येलो फ्रंट कट और डीप नेक ड्रेस में कहर ढाती हुई नजर आई थीं. तब उन्होंने मीडिया के सामने ही ओफ्सेट के साथ लिपलॉक भी किया था और जब ओफ्सेट उन के साथ पोज देने लगे तो शॉर्ट ड्रेस की वजह से कार्डी बी को उप्स मूमेंट का शिकार भी होना पड़ा था.