आप शाम की डेट के लिए तैयार हो रही हैं. आज आप ने अपनी पसंदीदा ड्रैस पहनी है और बाल भी बेहद खूबसूरती से बनाए हैं. मेकअप के बाद तो आप को पता चल चुका है कि आज तो आप बिजलियां गिरा रही हैं. जब आप रेस्टोरेंटमें पहुंचती है तो आप का साथी वहां पहले से मौजूद है और आप के वहां कदम रखते ही आप को एहसास हो जाता है कि उस की नजर आप पर से हट नहीं पा रही है. आप अपने आप से कहती हैं, 'आज तो यह मुझ पर बिलकुल लट्टू हो गया है', और यह खयाल आते ही आप के मन में कामुकता हिलोरें लेने लगती है.
कामना की वस्तु
शोधकर्ता मानते हैं कि यौन आकर्षण देखने वाले की आंखों में होता है. लैंगिक विशेषज्ञ डौक्टर टोनी बोगार्ट के अनुसार जब कोई आप की तरफ देखता है, निहारता है या फिर आप की तारीफ कर रहा होता है तो उस के हावभाव से आप के अंदर यह सोच बन सकती है कि आप उस के लिए कामना की वस्तु हैं.
सच क्या है यह जानने के लिए डौक्टर बोगार्ट लगभग 200 महिलाओं और पुरुषों से उन की यौन कल्पनाओं के बारे में पूछा. आप की कल्पनाओं से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सैक्स के बारे में आप मन ही मन क्या चाह रखते हैं. मतलब यह कि अगर आप कल्पना करते हैं कि आप एक से ज्यादा थी के साथ सैक्स कर रहे हैं तो शायद आप असल जिंदगी में भी यही चाहते हैं.
सैक्सी हालात
सहभागियों को एक प्रश्नावली भरने को कहा गया जिन में उन्हें यह बताना था कि अलगअलग हालात में वे कितने कामोत्तेजक होंगे. अब कुछ लोग कहें कि मेरे साथी का यह कहना कि मुझे देखते ही वो उत्तेजित हो जाता है, मुझे भी उत्तेजित करता है तो शोधकर्ताओं को यह पता चल जाता कि यह लोग अपने अंदर मौजूद यौन आकर्षण के बारे में सचेत हैं.