सवाल

मेरी उम्र 25 साल है. मैं ओडिशा के पुरी शहर में रहता हूं. मेरी अभी शादी नहीं हुई है. नौकरी भी ज्यादा अच्छी नहीं है. परिवार वालों को मुझ से बड़ी उम्मीद है, पर मुझे लगता है कि शादी के बाद मैं और मेहनत से काम करूंगा और परिवार को ज्यादा कमा कर दूंगा. पर मेरे मांबाप सोचते हैं कि अगर घर में एक और सदस्य आ गया तो खर्च बढ़ जाएगा और मैं भी अपनी नौकरी से ज्यादा बीवी पर ध्यान दूंगा. लेकिन मेरी नजर में शादी करना गलत नहीं है. मैं ऐसा क्या करूं कि अपने परिवार वालों की सोच बदल सकूं? 

जवाब

आप के परिवार वाले गलत नहीं सोच रहे हैं और न ही आप गलत हैं, फर्क सिर्फ इतना है कि उन लोगों के पास दुनियादारी और जिंदगी का तजरबा है और आप के पाकेट में सिर्फ हसरत और उम्मीद है, इसलिए थोड़ा सब्र रखें और यह जिद या इच्छा मन से निकाल दें कि शादी के बाद ज्यादा मेहनत करूंगा. यह एक भाग्यवादी दलील या सोच है. आप अभी से ज्यादा मेहनत शुरू कर कमाई बढ़ाएं तो सारी समस्या हल हो जाएगी. कोशिश करें कि पत्नी नौकरी वाली हो, जिस से घर की आमदनी और बढ़े.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...