सवाल
मैं पिछले 2 वर्ष से एक युवक को चाहती हूं, लेकिन कुछ समय से उस से मुलाकात नहीं हो पाई कारण था उस का मुझ से शारीरिक संपर्क बनाने की डिमांड जबकि मैं ने उस की यह डिमांड ठुकरा दी थी. तब से वह मुझ से बात भी नहीं करता. अभी कुछ समय से मुझे पता चला है कि वह किसी अन्य युवती से इश्क फरमा रहा है, जिस से मैं बहुत आहत हूं. बताइए, मैं क्या करूं?

जवाब
सब से पहले तो आप खुद को संभालिए. धैर्य रखिए और ठंडे दिमाग से सोचिए कि जो युवक सिर्फ आप से संबंध बनाने को मना करने पर नाराज हो गया उस का मकसद क्या होगा? यह एक अनुचित मांग है. अगर आप मान जातीं और उस के बाद वह किसी और के चक्कर में पड़ जाता तो आप क्या करतीं?

जी हां, अमूमन ऐसे युवक शारीरिक संबंध बनाने तक ही प्रेम समझते हैं फिर किनारा कर लेते हैं. आप खुद को समझाइए कि आप बच गईं. खुद को बिजी रखिए अपने जीवन को खुशहाल बनाने के उपाय कीजिए. उस का खयाल दिमाग से यह सोच कर निकाल दीजिए कि वह आप के लायक नहीं था.

अंतरा ने जब अपने पिता के ट्रांसफर के कारण नए शहर के एक नए स्कूल में दाखिला लिया तो उस की खुशी का ठिकाना न रहा, क्योंकि उस की खूबसूरती के कारण स्कूल के अधिकांश युवक उस से दोस्ती करना चाहते थे. जिस की वजह से कभी कोई उसे गिफ्ट देता तो कोई चौकलेट. किंतु शहरी लाइफस्टाइल और विपरीतलिंगी दोस्ती के गहरे अर्थों से अनजान अंतरा को यह रहस्य बिलकुल भी पता नहीं था कि इस के पीछे हकीकत क्या है. शुरूशुरू में तो अंतरा को यह सब अच्छा लगता था, क्योंकि उस से दोस्ती करने वालों और उसे चाहने वालों की लाइन जो लगी रहती थी, लेकिन अंतरा वह सब नहीं देख पा रही थी जो असल में इस दोस्ती के पीछे छिपा हुआ था. उस के लिए ऐसी दोस्ती का मतलब केवल बाहर होटल या रेस्तरां में लंच तथा डिनर करना, स्कूल कैंटीन और कौफी हाउस में कोल्डडिं्रक ऐंजौय करना और चौकलेट्स शेयर करना तथा दोस्तों की बर्थडे पार्टियों में केक खाना और मस्ती के साथ नाचगाना करने के रूप में सीमित था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...