सवाल

मैं 40 साल की शादीशुदा औरत  हूं और 2 बच्चों की मां भी. मैं  ज्यादा पढ़ीलिखी नहीं हूं, पर मुझे सिलाईकढ़ाई का अच्छा काम आता है, लेकिन मेरी ससुराल वाले इस काम में मुझे सहयोग नहीं देते हैं. वे कहते  हैं कि कमाई के लिए सिलाईकढ़ाई करने की कोई जरूरत नहीं है.

पति भी अपने परिवार की हां में हां मिलाते हैं, पर मैं जानती हूं कि अपने इस हुनर से मैं अच्छे दाम पा सकती हूं. मेरी यह काम करने की बहुत इच्छा है, पर कोई मेरा साथ नहीं दे रहा है. मैं क्या करूं?

जवाब

आप की समझ और मंशा तारीफ के काबिल है, लेकिन ससुराल वालों के सामने जिद पर अड़ने के बजाय  अक्ल से काम लें. शुरू में घर के ही लोगों के कपड़े सिल कर उन्हें अपना हुनर दिखाएं.

ससुराल वालों को इस बात में हेठी महसूस हो रही होगी कि उन की बहू दर्जीगीरी कर के पैसा कमाए. आप उन्हें प्यार से सम झाएं कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. अगर हुनर का लगातार इस्तेमाल न किया जाए, तो वह खत्म होने लगता है. घर में चार पैसे और आएं तो इस में हर्ज क्या है. अपने पति को भी अपनी यह इच्छा पूरी करने के लिए राजी करें. धीरेधीरे ससुराल वाले भी मान जाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...