सवाल

मैं 46 साल की एक शादीशुदा औरत हूं और 2 बच्चों की मां भी. मेरा पति दूसरी औरत के चक्कर में पड़ गया है और अपनी सारी कमाई उस पर लुटा रहा है. कुछ पूछती हूं तो बच्चों की कसम खा कर मना कर देता है.

कभीकभी तो मेरा मन करता है कि खुदकुशी कर लूंपर डर जाती हूं. क्या कोई ऐसा तरीका हैजिस से सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे?

जवाब

यह आप का वहम या शक भी हो सकता है. पहले अपनेआप में यह तय करें कि किस बात का दुख आप को है. पति के चक्कर से या कमाई लुटाने से. इस के बाद खुद की तरफ गौर करें कि आप में ऐसी क्या कमी आ गई कि पति को इधरउधर मुंह मारना पड़ रहा है. जिंदगी में रंगीनियां पैदा करेंसैक्सी लुक अपनाएंपति के खानेपीनेपहनने वगैरह का ध्यान रखें और खासतौर से सैक्स के समय कुछ ऐसे जलवे और नजारे दिखाएं कि वह आप के अलावा कहीं और देखे ही नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...