सवाल
मैं 24 वर्षीया युवती हूं. इस वर्ष मेरी स्टडी पूरी हो जाएगी. कालेजटाइम से हमारा 10 फ्रैंड्स का ग्रुप है. हम सब में बहुत मेलजोल है. उन में से एक को धीरेधीरे मैं बहुत पसंद करते हुए अब उसे चाहने की हद तक पहुंच गई हूं. मु झे पता है कि उस की कोई गर्लफ्रैंड नहीं है. मैं उसे लाइक करती हूं, यह बात मैं उस से कहना चाहती हूं लेकिन कहने से डर रही हूं कि यदि उस ने मना कर दिया तो मैं यह सहन नहीं कर पाऊंगी. यही नहीं, उस ने अगर सभी फ्रैंड्स को बता दिया तो फालतू में मैं चर्चा का विषय बन जाऊंगी और फिर सब को फेस करना मेरे लिए मुश्किल हो जाएगा. क्या कोई तरीका है कि मैं जान पाऊं कि उस के दिल में क्या है और मेरे लिए वह क्या विचार रखता है?
जवाब
आप सब फ्रैंड्स कालेजटाइम से एकदूसरे को जानते हैं तो फिर यह भी पता होगा कि सब का नेचर कैसा है, वे सब किसी भी बात को ले कर कैसा रिऐक्ट करते हैं या आप सब फ्रैंड्स के बीच की बौंडिंग कैसी है.
एक तरीका है कि आप अपनी गु्रप फ्रैंड्स में से किसी एक को अपने फेवर में ले कर अपने दिल की बात उसे बता दें और यह काम उसे सौंप दें कि वह पता लगाए कि जिस फ्रैंड को आप चाहने लगी हैं, वह आप के बारे में क्या सोचता है. अगर उस के दिल में आप के लिए फीलिंग्स हैं तो वह आप दोनों की मीटिंग करवा कर आप का काम आसान कर दे.