सवाल
मेरी कोई गर्लफ्रैंड नहीं थी, इसलिए मैं ने डेटिंग ऐप का सहारा लिया. मैं डर रहा था कि पता नहीं कैसीकैसी लड़कियां इस डेटिंग ऐप पर मिलेंगी. यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मु झे ऐसी लड़की मिली है जो मेरी ही तरह एक बौयफ्रैंड की तलाश में थी. मैं ने छानबीन भी की और वाकई वह एक अच्छी लड़की निकली है. मेरी ही हमउम्र 28 साल की है और फैमिली बैकग्राउंड भी अच्छा है. मैं उसे ले कर सीरियस हूं. फोन पर बातें करते हैं. मिले अभी सिर्फ 2 बार हैं. मैं चाहता हूं कि फोन पर मैं ऐसी बातें करूं कि उसे रोज मेरे फोन का इंतजार रहे. मैं ऐसी क्या बातें करूं कि वह मु झ से बहुत ज्यादा इम्प्रैस हो जाए?
ऐसा बहुत से लड़कों के साथ होता है कि उन्होंने नईनई गर्लफ्रैंड बनाई होती है लेकिन पता नहीं होता कि फोन पर उस से कैसी बातें करें कि वह इम्प्रैस हो जाए. कोई बात नहीं, हम बताते हैं कि आप क्याक्या बातें कर सकते हैं जिस से आप की गर्लफ्रैंड बेताबी से रोज आप की फोन कौल का इंतजार करे. सब से पहले उस से उस के हालचाल जरूर पूछें. ऐसा करने से उसे लगेगा कि आप उस की बहुत ज्यादा चिंता करते हैं. वैसे तो यह छोटी बात लगती है लेकिन लड़की ऐसा बौयफ्रैंड बहुत पसंद करती है जो उस की फिक्र करता है, उस का हालचाल लेता रहता है.
ये भी पढ़ें- मेरा बॉयफ्रेंड नाराज है, कैसे मनाऊं?
जवाब
उस की थोड़ी भी तबीयत खराब हुई और बौयफ्रैंड का यह पूछना ‘तुम ने दवाई ली कि नहीं’ गर्लफ्रैंड को बहुत खुश कर जाता है कि उस का बौयफ्रैंड कितना ज्यादा प्यार करता है. रिलेशनशिप में रोमांस न हो तो बोरिंग लगने लगती है. आप को बता दें कि लड़कियों को रोमांटिक बातें करना बहुत ही अच्छा लगता है. बहुत ही कम होती हैं जो रोमांटिक बातें ज्यादा पसंद नहीं करतीं. यदि आप में दूसरों को हंसाने का टैलेंट है तो सोने पर सुहागा. लड़कियों को ऐसे बौयफ्रैंड भी काफी पसंद होते हैं जो उन्हें किसी भी अवस्था में हंसा सकें. गर्लफ्रैंड को फोन पर और ज्यादा इम्प्रैस करना चाहते हैं तो कहिए कि जब तुम फोन पर हंसती हो तो मन खुश हो जाता है. ऐसे ही हंसती रहा करो. ऐसा सुनते ही वह खुश हो जाएगी.