Family Problem: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मेरी उम्र 22 साल है और मैं गुरुग्राम का रहने वाला हूं. मेरे पापा का खुद का बिजनैस है और मैं कालेज में पढ़ाई कर रहा हूं. मेरी मम्मी ज्यादा पढ़ीलिखी नहीं हैं, तो वे शुरू से ही हाउसवाइफ रही हैं. ज्यादा पढ़ीलिखी न होने की वजह से वे काफी भोली भी हैं और मुझ से बेहद प्यार करती हैं. मेरे पापा अकसर रात को लेट घर आते हैं, क्योंकि वे काफी शौकीन किस्म के इनसान हैं और उन्हें शराब पीना और पार्टी करना काफी पसंद है. हाल ही में मुझे अपने दोस्तों से पता चला कि उन्होंने मेरे पापा को वेश्या के पास जाते देखा है. मेरी मम्मी परिवार की खुशी के लिए पूरा दिन घर के कामों में लगी रहती हैं और मेरे पापा ऐसी हरकत करेंगे, मुझे पता नहीं था. ऐसा तो नहीं है कि ऐसा पहली बार हुआ होगा. वे रंगीन किस्म के इनसान रहे हैं, तो पहले भी वे ऐसा करते ही होंगे. मुझे अपनी मम्मी के लिए काफी बुरा लग रहा है. आप ही बताइए कि मुझे क्या यह सब अपनी मम्मी को बता देना चाहिए?
जवाब –
कभीकभी हम जिंदगी के कुछ उधेड़बुन में फंस जाते हैं जहां से निकल पाना हमारे लिए काफी मुश्किल हो जाता है. आप की तकलीफ मैं अच्छे से समझ सकता हूं, लेकिन अब कुछ भी करने का कोई फायदा नहीं है. अगर आप चाहते हैं कि आप के घर में सुखशांति बनी रहे तो यह बात अपने दिमाग से निकाल दीजिए और ऐसा सोचिए कि आप को कुछ पता ही नहीं चला.
आप खुद सोचिए कि आप की मम्मी इतनी भोली हैं और अपने परिवार से इतना प्यार करती हैं, तो जब उन्हें इस बात का पता चलेगा, तो उन पर क्या बीतेगी. इस उम्र में न तो वे आप के पापा से अलग हो पाएंगी, बल्कि उसी घर में रह कर मन ही मन यह सोचती रहेंगी कि आखिर उन के अंदर क्या कमी है, जो आप के पापा ने ऐसा किया.
कभीकभी बात को दबा देना ही रिश्ते बचा सकता है, क्योंकि आप इस बारे में अपने पापा से भी बात नहीं कर पाएंगे. अच्छा यही होगा कि आप अपनी मम्मी को कुछ न बताएं और जैसा चल रहा है चलने दीजिए, क्योंकि आप के कुछ करने से हंसताखेलता घर बिखर सकता है.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Family Problem