Family Planning: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवोल –

मेरी उम्र 28 साल है. मेरी शादी को 2 साल हो चुके हैं और हमारा एक बेटा भी है. महंगाई के इस दौर में मैं चाहता हूं कि हमारा एक ही बच्चा रहे, पर मेरी पत्नी को एक और बच्चा चाहिए और इस बात से हम दोनों के बीच कलेश होता है. वह एक ही बात पर अड़ी है कि 2 बच्चे तो होने ही चाहिए. इस बात को खत्म करने के लिए मैं ने अपनी पत्नी से कह दिया कि 3 साल बाद दूसरा बच्चा प्लान करेंगे. पर वह बहुत जिद्दी बन गई है. मुझे अपने मायके जाने की धमकी देती है. मुझे इस बात से डिप्रैशन रहने लगा है और घर का माहौल भी बिगड़ रहा है. मैं अपनी पत्नी को कैसे समझाऊं?

जवाब –

आप अपनी जगह सही हैं और पत्नी भी बहुत ज्यादा गलत नहीं हैं, जो यह मान बैठी हैं कि ऊपर वाला बच्चे देता है, तो परवरिश भी वही करेगा, क्योंकि भगवान ने सब का इंतजाम कर रखा है.

दूसरी अहम बात यह है कि मां बनने की ख्वाहिश औरत में कुदरती होती है. एक संभावना इस बात की भी है कि वह इस बात से डरती हो कि अगर बेटे को कुछ हो गया तो… अगर आप को ऐसा लगे तो उन का डर दूर करने की कोशिश करें. उन की मायके जाने की धमकी से डरें नहीं और न ही ज्यादा कलह करें, नहीं तो वे और जिद्दी होती जाएंगी.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Sex Family Planning

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...