नेपाल निर्वाचन आयोग ने संसदीय और प्रांतीय विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के खर्च की सीमा तय कर दी है. चुनाव 26 नवंबर और सात दिसंबर को होने हैं. नई व्यवस्था के बाद प्रत्याशियों की अनुमानित संख्या को देखते हुए चुनावों पर अधिकतम दस अरब खर्च आना चाहिए, पर सच तो यह है कि शायद ही कोई इस सीमा का पालन करे, और उस हालत में यह खर्च 25-30 अरब तक पहुंच जाए, तो आश्चर्य न होगा.

दरअसल नेपाल के राजनीतिक दल अब मूलभूत सिद्धांतों से हटकर चुनाव के लिए धन जुटाने और बांटने पर केंद्रित होते गए हैं. उनकी इसी धनलिप्सा के कारण 1990 में लोकतंत्र बहाली के बाद इस बार के चुनाव पहली बार गैर-वैचारिक चुनावों में तब्दील होते दिख रहे हैं. 2008 में माओवादी पहले नंबर की पार्टी बनकर उभरे थे. शायद इसलिए कि लोग एक नई पार्टी को आजमाना चाह रहे थे और अन्य पार्टियां उस तरह मुखर होकर उनका भरोसा नहीं जीत पाई थीं. माओवादियों के सामने पहचान बनाने की चुनौती थी, जिसमें वे सफल भी रहे.

2013 आते-आते माओवादी दल अंतर्कलह का शिकार हो गए, जिसका लाभ नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल को मिला. आज वोटर तो अपने मुद्दे पहचानता है, लेकिन सारे दल मुद्दों से दूर होकर धन-बल का सहारा लेने को जूझते दिखाई दे रहे हैं. सच है कि नेपाल का पूरा सियासी परिदृश्य ही अजब संकट से जूझ रहा है. एक राजनेता की बात मानें, तो उन्हें जीतने के लिए कम से कम 5000 वोट की दरकार थी. सारे गुणा-गणित के बाद उनका निष्कर्ष था कि इतने वोट पक्के करने के लिए कम से कम 10 करोड़ रुपये तो खर्च करने ही होंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं पर अलग से दो करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा तमाम खर्च और.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

सरस सलिल

डिजिटल प्लान

USD4USD2
1 महीना (डिजिटल)
  • अनगिनत लव स्टोरीज
  • पुरुषों की हेल्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़े नए टिप्स
  • सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन
  • सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
  • समाज और देश से जुड़ी हर नई खबर
सब्सक्राइब करें

डिजिटल प्लान

USD48USD10
12 महीने (डिजिटल)
  • अनगिनत लव स्टोरीज
  • पुरुषों की हेल्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़े नए टिप्स
  • सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन
  • सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
  • समाज और देश से जुड़ी हर नई खबर
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...