Bigg Boss से बाहर आने के बाद Rakhi Sawant कर रही हैं ये काम, शेयर किया फनी Video

राखी सावंत आए दिन अपने फैंस को  एंटरटेन करती रहती हैं.  उन्होंने ‘बिग बॉस 14’ में भी फैंस को खूब एंटरटेन किया था. शो में हर दिन वह अपने करनामे की वजह से सुर्खियों में छायी रहती थी और फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट भी होता था. बिग बौस 14 तो खत्म हो चुका है लेकिन फैंस उनके एंटरटेनमेंट को काफी मिस करते हैं.

राखी सावंत की मां कैसर से जूझ रही है और उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. और ऐसे में राखी इन दिनों अपनी मां के साथ हैं. हालांकि इतने कठिन पलों में भी राखी सावंत अपने फैन्स को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं.

ये भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show का नया सीजन OTT प्लेटफॉर्म पर वापसी करेगा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

जी हां, राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह घर का सारा काम करती नजर आ रही हैं. आप इस फनी वीडियो में देख सकते हैं कि पोछा लगाते हुए राखी बोलती हैं, ये मैं हूं, ये मेरा घर है और ये मेरा पोछा है, और यहां pawri नहीं हो रहा है यहां सिर्फ पोछा लग रहा है, घर साफ हो रहा है.

इन सारे काम को करते हुए राखी का फनी अंदाज फैंस को खूब भा रहा है. और राखी इस वीडियो में बार-बार बिग बॉस को याद कर रही हैं. वह ये कहते हुए नजर आ रही हैं कि  ‘बिग बॉस और सलमान जी ने मुझे गृहिणी बना दिया. मुझे सारा काम सिखा दिया. बिग बॉस के खत्म होने के बाद मैं पागल ही हो गई हूं और सिर्फ घर का ही काम कर रही हूं.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सेट पर इन एक्ट्रेसेज के बीच हुई लड़ाई?

राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. और हर कोई उनके फनी अंदाज की तारीफ कर रहा है. बता दें कि राखी ने ‘बिग बॉस 14’ के टॉप 5 में जगह बनाई थी और 14 लाख रुपये लेकर फिनाले से खुद को बाहर कर लिया था.

कैंसर से जूझ रही Rakhi Sawant की मां ने सलमान खान को कहा ‘थैंक यूं’, देखें Video

फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) की मां  काफी समय से बीमार है. उनका इलाज मुंबई के एक हॉस्पिटल में  चल रहा है. वह कैंसर से  लड़ रही हैं.

इस बीच राखी सावंत और उनकी मां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दोनों सलमान खान (Salman Khan) को थैंक यू बोलती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत की मां ने ये भी कहा है कि उनकी कीमोथेरेपी चल रही है. और जल्द ही उनका ऑपरेशन होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- Mohit Malik ने मराठी अंदाज में धूमधाम से की वाइफ की गोदभराई, देखें Photos

बिग बॉस 14 से बाहर आने के बाद राखी सावंत ने अपनी मां की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें उनकी हालत गंभीर नजर आ रही थी. ऐसे में राखी की मां से कई टीवी सेलेब्स मिलने जा चुके हैं.

हाल ही में कश्मिरा शाह अस्पताल के बाहर नजर आई थी. राखी की मां को कश्मीरा शाह काफी समय से जानती हैं. दोनों क्लोज फ्रेंड हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस को लेकर लोगों ने बनाये मजेदार मिम्स, देखें Viral फोटो

कश्मीरा शाह नीले रंग के कैजुअल कपड़ों में राखी सावंत की मां से मिलने पहुंची थीं. राखी सावंत  पोल्का डॉटेड ड्रेस में नजर आई जिसमें वो बच्ची की तरह लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

Bigg Boss 14 फेम सोनाली फोगाट के इस डांस से नाराज हुए यूजर्स, कहीं आपत्तिजनक बातें

‘बिग बॉस 14’  फेम सोनाली फोगाट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. वह आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

अब उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ‘लागा चुनरी में दाग’ पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने वेस्टर्न आउटफिट पहना है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह बड़े ही प्यारे अंदाज में डांस कर रही हैं.

 

लेकिन कुछ यूजर्स को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आ रहा है. इसलिए उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. जी हां, सोशल मीडिया पर यूजर्स सोनाली को ट्रोल कर रहे हैं और उनके पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट भी कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा है, अपनी उम्र का लिहाज तो करो तो वहीं दूसरे यूजर ने ने ‘बुड्ढी’ तक बोल दिया.

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस को लेकर लोगों ने बनाये मजेदार मिम्स, देखें Viral फोटो

 

इससे पहले सोनाली ने ’52 गज का दामन’ पर डांस वीडियो शेयर किया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. तो वही बिग बौस 14 फिनाले में भी सोनाली फोगाट ने सलमान खान के साथ जमकर ठुमके लगाए थे और उनके मूव्स को खूब पसंद किया गया था. बता दें कि वह फिनाले में राहुल वैद्य को सपॉर्ट करने गई थीं.

ये भी पढ़ें- Kapil Sharma को इस वजह से लेना पड़ा व्हीलचेयर का सहारा

Bigg Boss 14: सलमान खान ने राखी सावंत की बदतमीजी का दिया मुंहतोड़ जवाब

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का वीकेंड का वार में जबरदस्त धमाका होने वाला है. जी हां, विकेंड के वार में सलमान खान कंटेस्टेंट की जबरदस्त क्लास लगाने वाले हैं.

शो के बीते एपिसोड में घर के सदस्यों के बीच जमकर हंगामा हुआ. देवोलीना भट्टाचार्जी और अर्शी खान के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली तो वहीं राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला को ‘ठरकी’ कहकर बुलाया. और इनके बीच भी खूब लड़ाई हुई.

आज के वीकेंड का वार में इन सारे मुद्दों पर सलमान घरवालों को खूब खरी-खोटी सुनाने वाले हैं. खबर ये आ रही है कि इस वीकेंड का वार में ‘सलमान’ का गुस्सा एक बार फिर अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक पर फूटने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ये भी पढ़ें- Bhabhiji Ghar Par Hain: क्या अंगूरी भाभी मां बनने वाली हैं, देखें Video

रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान राखी सावंत की भी क्लास लगाने वाले हैं. वो उन्हें बताएंगे कि राखी गुस्से में अपना आपा खो देती हैं.

खबरों के अनुसार, शो के होस्ट सलमान खान, अभिनव शुक्ला को राखी सावंत के लिए ‘गंदी औरत’ और ‘गंदगी’ जैसे शब्दों पर गुस्सा जाहिर करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ये भी पढ़ें- नागिन एक्ट्रेस’ जैस्मिन भसीन का रुबीना पर तीखा वार, कहा- फेक है वो!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले वीकेंड के वार में अर्शी खान को वोटों की कमी के कारण घर से बेघर होना पड़ेगा.

‘Naagin 5’ के सेट पर आखिरी दिन इन एक्टर्स ने की खूब मस्ती, देखें Photos

कलर्स टीवी का फेमस शो ‘नागिन 5’ जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. हालांकि यह सीरियल कुछ ही महीने पहले ही शुरु हुआ था.

लेकिन शो की कम टीआरपी के कारण मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला किया है. हाल ही में इस शो के सेट पर सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा, मोहित सहगल ने अपनी पूरी टीम के साथ जश्न मनाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic)

 

दरअसल यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली. ‘नागिन 5’ की लीड एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने सोशल मीडिया पर सेट के आखिरी दिन की तस्वीर शेयर की हैं. सुरभि ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए टीम से जुड़े हर एक सदस्य को शुक्रिया कहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic)

 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: राखी सावंत का Shocking खुलासा, पैसे के बदले दोस्त ने की थी ऐसी डिमांड

‘नागिन 5’ के सेट पर सभी कलाकारों ने जहां खूब मस्ती की, वहीं दूसरी ओर सभी ने आखिरी में मिलकर चॉकलेट फॉरेस्ट केक काटा. इस केक पर लिखा था ‘हम आपको बहुत मिस करेंगे.

तो वहीं सेट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमे सुरभि चंदना बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ का गाना गाती हुई दिखाई दे रही हैं.बता दें कि इसी हफ्ते ‘नागिन 5’ (Naagin 5) का आखिरी एपिसोड ऑनएयर होने वाला है.

ये भी पढ़ें- ‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन में Ankita Lokhande एक बार फिर निभाएंगी लीड रोल

Bigg Boss 14: Salman की डांट सुनकर फूट-फूट कर रोईं निक्की, कहा ‘सिगरेट से जला लूं खुद को’

बिग बॉस 14 में इस हफ्ते वीकेंड के वार में  सुपसस्टार सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लगाई. तो वहीं ड्रामा क्वीन राखी सावत का सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए.

सलमान खान ने निक्की तंबोली को काफी खरी-खोटी सुनाई. और ऐसे में शो से जुड़े एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान के डांटने से निक्की तंबोली काफी हर्ट हुई है और खुद को सिगरेट से जलाने की बात कर रही हैं.

दरअसल इस वीडियो में निक्की स्मोकिंग रुम में जाकर जोर-जोर से रोने लगती हैं और इसके बाद रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला निक्की को चुप कराने के लिए वहां जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: गोपी बहू ने खोया आपा, गुस्से में अर्शी खान को सुनाईं खरी-खोटी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिनव निक्की को समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं और वो कहते हैं कि सलमान खान ने जो भी किया तुम्हारे भले के लिए किया है और उस बारे में तुम ज्यादा मत सोचो.

तो वहीं निक्की, रुबीना और अभिनव से ये कहती हुई नजर आती हैं कि जब उसे पहली बार घर से निकाला गया था, तब उनकी बहुत तारीफ की गई थी. लेकिन इस बार क्या-क्या सुनना पड़ा. उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. मन कर रहा है अपने आपको चटका लगा दूं यार.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: देवोलीना भट्टाचार्जी ने अर्शी खान को कहा, तुम घटिया हो!  देखें Video

Bigg Boss 14: रुबीना को गाली देने पर भड़के सलमान, लगाए सोनाली की क्लास

बिग बौस 14 विकेंड का वार में आज जबरदस्त हंगामा होने वाला है. क्योंकि शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे. शो के हर विकेंड के वार में सलमान खान आते हैं, और घरवालों से हफ्ते भर का हिसाब लेते हैं.

बताया जा रहा है कि इस विकेंड के वार में भी सलमान खान घरवालों को फटकार लगाते हुए नजर आएंगे. रिपोर्टस के अनुसार सलमान खान इस वीकेंड के वार में सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) को जमकर सुनाते हुए नजर आएंगे.

‘हाउस आफ वैक्स’ के स्क्रीनराइटर के साथ Vikram Bhatt बनाएंगे हौरर फिल्म

खबर ये आ रही है सलमान खान को राखी सावंत की डबल मीनिंग बातें पसंद नहीं आई हैं, जिससे वह राखी को फटकार लगाते हुए दिखाई देंगे. दरअसल इस हफ्ते राखी सावंत ने अली गोनी (Aly Goni) के साथ कुछ डबल मीनिंग बातें की थीं. इसी बात को लेकर सलमान राखी को डांट लगाने वाले हैं.

तो वहीं सलमान खान, सोनाली फोगाट से भी नराज होते हुए दिखाई देंगे. दरअसल इस हफ्ते सोनाली ने रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को गाली दी थी. इसी कारण वह सोनाली से भी नाराज होंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: एजाज खान के इविक्शन की खबर पर फैंस ने कहा, ‘ये सीजन बेहद ही घटिया है’

बता दें कि सोनाली फोगाट इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. वह  इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई हैं. घर में लड़ाई-झगड़े के कारण सोनाली काफी चर्चे में है. शो के पिछले एपिसोड में  दिखाया गया  कि पति को याद कर सोनाली भावुक हो गई थीं. सोनाली ने बताया था ‘चार साल पहले जब मेरे पति की मौत हुई तो मैं मुंबई में थी. मैं ऐक्‍ट‍िंग, पौलिटिक्‍स सबकुछ छोड़ना चाहती थी. लेकिन मेरी सासू मां ने मुझे रोका और इस तरह सबकुछ छोड़ने की बजाय, उन्होंने आगे बढ़ने का हिम्मत दिया.

Bigg Boss 14: राखी ने अभिनव को नौमिनेट होने से बचाया तो सोनाली ने दिया ये रिएक्शन

बिग बौस शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट ने सलमान खान की मौजूदगी में बिग नौमिनेशन के टास्क में हिस्सा लिया. इस गेम के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच काफी नोकझोंक देखने को मिली.

तो वहीं शो में सलमान खान ने घरवालों को कुछ टास्क दिए जिसके बाद इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए नौमिनेशन्स की प्रक्रिया को पूरा किया गया. तो वहीं गेम के दौरान अर्शी और रुबीना के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

दोनों एक्ट्रेस सलमान खान के सामने भी लड़ाई करती नजर आई. इसके बाद गेम में एक दिलटचस्प मोड़ आया, जी हां जब दोनों ने अखाड़े में भी लड़ाई की.

ये भी पढ़ें- कोहली ने अपनी नन्ही परी का रखा ये नाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

गेम के पहले राउंड में दोनों कंटेस्टेंटे्स को ये बताना था कि कैसे वे बिग बौस के घर में एक-दूसरे से ज्यादा डिजर्विंग हैं. और उनके बातों के आधार पर बाकी घरवालों को उन्हें सपोर्ट करना था.

तो उधर राखी सावंत ने बिग बौस हाउस में यह बता दिया है कि उन्हें अभिनव से प्यार है और वे उनकी तरफ फिजिकली भी आकर्षित हैं. तो वहीं इस हफ्ते कैप्टन के तौर पर राखी को नौमिनेशन की प्रक्रिया में घर के किसी एक सदस्य को सेव करने का मौका मिला.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम शहनाज गिल ने कहा ‘दोबारा मोटी हो गई तो फिर काम नहीं मिलेगा मुझे’, देखें Video

तो ऐसे में राखी ने अभिनव का नाम ले लिया. राखी सावंत ने इस हफ्ते अभिनव शुक्ला को नौमिनेशन से बचा लिया है. तो राखी के इस एक्शन से सोनाली फोगाट ने कहा कि ‘राखी सावंत एहसान फरामोश हैं.’

दरअसल राखी ने सोनाली से ये वादा किया था कि वे सोनाली को नौमिनेशन बचाएंगी. पर राखी ने अभिनव शुक्ला को सेव कर लिया है. इसलिए सोनाली फोगाट ने अपनी नराजगी जाहीर की..

शो में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए निक्की तंबोली, रुबीना दिलैक, सोनाली फोगाट का नाम सामने आया है. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते घर से कौन बेघर होता है.

फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बेगम अलीसिया जफर संग शेयर की रोमांटिक फोटो      

बौलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar)  ने 4 जनवरी यानि सोमवार को अलीसिया जफर (Alicia Zafar)  के साथ निकाह कर लिया है. ये कपल इन दिनों सुर्खियों में छाये हुए हैं.

आखिर कौन हैं अलीसिया जफर, जिससे अली अब्बास जफर ने किया निकाह

अलीसिया जफर फ्रांस की रहने वाली हैं. अली ने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर की. एक फोटो में वह अपनी बेगम का हाथ थामे हुए हैं. और दूसरे फोटो में उन्होंने साथ में रोमांटिक पोज दिया है,जिसके बाद उनके शादी की खबरे आने लगी.

ये भी पढ़ें- रिचा चड्ढा फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ में मुख्यमंत्री के किरदार में आएंगी नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ali Abbas Zafar (@aliabbaszafar)

 

अली ने बताया कि जैसी ही उनकी पत्नी अलीसिया का वीजा अप्रूव हुआ, वैसे ही वह देहरादून पहुंचे और उन्होंने शादी की. उन्होंने अपने काम को लेकर बताया कि आने वाले साल में फिल्म निर्देशक अली काफी व्यस्त रहने वाले हैं. तो ऐसे में बिना देरी किए उन्होंने निकाह किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ali Abbas Zafar (@aliabbaszafar)

 

आपको बता दें कि हाल ही में अली अब्बास जफर ने अलीसिया संग रिलेशनशिप पर खुलकर बात की. वर्कफ्रंट की बात करे तो अली अब्बास जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ सुपरहीरो ड्रामा फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. इसके अलावा वह सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ का भी निर्देशन करेंगे.

ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के साथ ऐसे मनाया नए साल का जश्न, देखें Photos

Bigg Boss 14 : Salman Khan के बर्थडे पर मेहमान बनकर सरप्राइज देंगी ये हसीनाएं

‘बिग बौस 14 विकेंड का वार’ (Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar) काफी दिलचस्प होने वाला है. जी हां, इस हफ्ते बिग बौस के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) का बर्थडे 27 दिसम्बर को है. तो ऐसे में बिग बौस हाउस में खूब धमाल होने वाला है.

बिग बौस 14 में हर त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. फिलहाल घर में क्रिसमस सेलीब्रेट किया जा रहा है. और अब शो के मेकर्स सलमान खान (Salman Khan) के बर्थडे की तैयारियों में जुट जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ये भी पढ़ें- Web Series Review : सैंडविच फार एवर

शो में सलमान खान के बर्थडे को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए जबरदस्त तैयारी की जा रही है. खबर ये आ रही है कि सलमान खान के बर्थडे के खास मौके पर घर में रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस, शहनाज गिल और धर्मेश जैसे सितारों की एंट्री होने वाली है. शो में ये सभी मेहमान जमकर डांस करने वाले हैं.

इस हफ्ते बिग बौस 14 के विकेंड के वार में जबरदस्त धमाल होने वाला है. बताया जा रहा है कि शहनाज गिल, सलमान खान के साथ मिलकर अपने फेमस डायलौग ‘त्वाडा कुत्ता कुत्ता साडा कुत्ता टौमी’ को फिर से ताजा करने वाली है. तो वहीं रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिस सुपरस्टार सलमान खान को एक शानदार गिफ्ट भी देंगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata hai : क्या नायरा की मौत हो जाएगी ?

इस हफ्ते बिग बौस 14 वीकेंड के वार का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि घर सलमान खान के बर्थडे पर क्या क्या धमाल होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

बता दें  कि कुछ हफ्ते पहले भी ‘बिग बौस 14’ के मेकर्स ने दिशा परमार को इस शो में आने के लिए इनवाइट किया था. पर उन्होंने शो में में आने से मना कर दिया था. दिशा परमार ने ये कहकर मना किया था कि उन्हें लगता है कि वो इस शो के लिए नहीं बनी हैं क्योंकि वो काफी बोरिंग हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें