GHKKPM: सई की जीत से भवानी होगी खुश तो पाखी उठाएगी ये कदम

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि सई कॉलेज फंक्शन के लिए तैयारी कर रही है. और वह चाहती है कि पूरा परिवार इस इवेंट में शामिल हो. शो के अपकमिंग एपिसोड में एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. आइए जानते है, शो के लेटेस्ट  एपिसोड के बारे में.

सीरियल में आपने देखा कि भवानी पहले ही सई के फंक्शन में जाने से मना कर चुकी है. तो उधर सई की एक्सीडेंट की खबर सुनकर भवानी के  शॉक्ड हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- गोपी बहू ने दिखाया बेली डांस का तड़का, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इतना ही नहीं भवानी काफी इमोशनल हो जाएगी और उसकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. वह परिवार के साथ सई के कॉलेज पहुंचेगी. तो कॉलेज जाने के बाद भवानी को सच समझ आ जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सई इवेंट में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देगी. और वह शानदार डांस के जरिए ट्रॉफी जीत जाएगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: कॉलेज जाते वक्त होगा सई का एक्सिडेंट अब क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ghkkpm.108

 

तो वहीं सई कहेगी कि ‘मैं अपने काकु को यह ट्रॉफी डेडिकेट करना चाहूंगी.’ सई की बात सुनकर भवानी चौंक जाएगी. और सई का प्यार देखकर भवानी बहुत खुश होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ghkkpm.108

 

तो उधर पाखी को लगेगा कि भवानी अब सई की साइड जा चुकी है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी का नया प्लान क्या होगा?

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

GHKKPM: कॉलेज जाते वक्त होगा सई का एक्सिडेंट अब क्या करेगा विराट

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि  सई को एहसास होता है कि जब भी वह विराट के आसपास रहती हैं तो वह सबसे ज्यादा खुश होती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं, क्या होने वाला है शो में.

‘गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई ने कॉलेज के फंक्शन में घरवालों को बुलाया है लेकिन उसने विराट को इस फंक्शन में आने के लिए नहीं कहा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

 

ये भी पढ़ें- आदित्य के बर्थडे पर दो गुड न्यूज सुनाएगी मालिनी, आएगा ये इमोशनल ट्विस्ट

शो में आप ये भी देखेंगे कि विराट सई से शिकायत करेगा कि आखिर उसने अपने कॉलेज फंक्शन में उसे क्यों नहीं बुलाया? सई विराट को सफाई देते हुए कहेगी कि ये फंक्शन दिन के समय में होगा और वो इस समय अपनी ड्यूटी पर होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

तो वहीं कॉलेज फंक्शन में जाने के लिए चौहान हाउस का हर एक मेंबर जाने की तैयारी करेगा. तो उधर ये भी दिखाया जाएगा कि कॉलेज जाते वक्त सई का एक्सीडेंट हो जाएगा. पुलिस चौहान हाउस में आकर ये खबर पूरे परिवार को सुनाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुलिस चौहान परिवार को गिरफ्तार करेगी?

ये भी पढ़ें- GHKKM: सई को मनाने के लिए विराट बनेगा लवर बॉय अब क्या करेगी पाखी

GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि विराट सई से अपने प्यार का इजहार करना चाहता है तो वहीं सई विराट से दूरी बना रही है, शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं, शो के अगले एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई, विराट का दिया हुआ तोहफा भवानी को ले जाकर दे देगी. तो वहीं भवानी विराट को यह बात बता देगी.

ये भी पढ़ें- गोरी मैम का हॉट अवतार देखकर, ‘तिवारी जी’ ने किया ये कमेंट

 

विराट ये बात सुनकर हैरान हो जाएगा. विराट भवानी से पेंडेंट वापस ले लेगा. और फिर विराट सई के पास जाएगा. तो इसी बीच विराट देखेगा कि सई किसी से फोन पर बात कर रही है. सई की बातें सुनकर विराट को जलन होने लग जाएगी. तो ऐसे में विराट, सई से पति के हक की बात करेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #sairat fanpage (@lost_in_sairat)

 

शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सई पाखी को मनाने की कोशिश करती है. इसी बीच विराट वापस आ जाता है. विराट को देखकर  देखकर सई खुश हो जाती है. विराट और सई की नजदीकियों को देखकर पाखी जल-भून जाती है.

ये भी पढ़ें- कमाल राशिद खान बदनामी से कमाया नाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #sairat fanpage (@lost_in_sairat)

 

विराट  कहता है कि सई उसके लिए बहुत खास है. ऐसे में वो अपनी पत्नी को तोहफा देना चाहता है. तो वहीं इस बात को सुनकर पाखी (Aishwarya Sharma) का दिल टूट जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सई विराट को पति होने का हक देगी?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के जाते ही नया प्लान बनाएगी पाखी, होगा सई का जीना दुश्वार

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि सई और विराट एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं तो वहीं पाखी अपनी आदत से बाज नहीं आ रही है और दोनों को अलग करने के लिए नयी चाल चलने वाली है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड में क्या होने वाला है.

शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि विराट- सई पाखी के माता पिता की वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी में जाते हैं. तो वहीं पाखी की मां आरोप लगाती है कि सई उनके परिवार के साथ घुलना मिलना नहीं चाहती. एक तरफ सई पाखी की मां को तोहफे में साड़ी देती है. लेकिन पाखी की मां इस तोहफे को लेने से मना कर देती हैं.

ये भी पढ़ें- पति से अलग होने के बाद Nusrat Jahan ने भरा अपनी मांग में सिंदूर, हेटर्स ने लगाई जमकर फटकार

 

तो दूसरी तरफ पार्टी में पाखी बार बार सई को नीचा दिखाती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि भवानी को पता चलेगा कि सई ने पाखी की मां को साड़ी तोहफे में दी है. भवानी इस बात पर हंगामा खड़ा कर देगी. तो दूसरी तरफ विराट मिशन पर जाएगा तो पाखी सई के तोहफे का मुद्दा बनाकर खूब ताने मारेगी. ऐसे में अश्विनी सई को सपोर्ट करेगी.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जा सई पूरे परिवार को अपने कॉलेज में होने वाले फंशन में आने का न्योता देगी. शो के अपकमिंग एपिसड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भवानी और पाखी सई के कॉलेज जाएंगे?

ये भी पढ़ें- Pratyusha Banerjee के बॉयफ्रेंड Rahul Raj Singh ने पेरेंट्स पर लगाए गंभीर आरोप, दिया ये शॉकिंग बयान

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की मां सई की करेगी बेइज्जती, अब क्या करेगा विराट

स्टार प्लस का  सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि पाखी अपने मां-पाप की वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी में सई को छोड़कर घर के पूरे परिवार को इनवाइट करती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि विराट, पाखी कहता है कि अगर सई नहीं गई तो वो भी उस पार्टी में नहीं जा पाएगा. जिसके बाद पाखी सई को पार्टी में आने के लिए कहती है. सई पार्टी में जाने के लिए तैयार होती है. इस दौरान विराट सई की जमकर तारीफ करता है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ असल जिंदगी में है Sarabhai Vs Sarabhai की नटखट मोनिशा, देखें Video

 

शो में यह भी दिखाया जा रहा है कि  विराट सई को बताएगा कि वह पार्टी के बाद अपने मिशन पर निकल जाएगा. ये बात सुनकर सई परेशान हो जाती है. सई और विराट पाखी के घर जाते हैं.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे पाखी की मां कहेगी कि सई एक मिडिल क्लास फैमिली से है. सई ने एक अमीर आदमी से शादी करके अपने सपने पूरे किए हैं.

तो दूसरी तरफ सई पाखी की मां को साड़ी तोहफे में देगी. पाखी की मां ये तोहफा लेने से मना कर देगी. पाखी की मां कहेगी कि वो सस्ती साड़ियां नहीं पहनती. ये बात सुनकर विराट और सई को बहुत बुरा लगेगा.

ये भी पढ़ें- ‘पंड्या स्टोर’ के देव पंड्या करेंगे शादी, सामने आई हल्दी सेरेमनी की तस्वीर

 

तो  वहीं  विराट सई की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं करेगा. वह पाखी को सबके सामने खरीखोटी सुनाएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी का अगला प्लान क्या होगा?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी को छोड़कर सई के साथ रोमांटिक डांस करेगा विराट, पढ़ें खबर

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  में कहानी एक नया मोड़ ले रही है. सीरियल में इन दिनों लव ट्रैंगल का ट्रैक चल रहा है. विराट, सई से अपना प्यार जताने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है तो वहीं पाखी विराट को पाने के लिए हर कोशिश कर रही है. आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में आपने देखा कि पाखी किसी भी हालत में विराट का पीछा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है तो वहीं विराट, सई को खोना नहीं चाहता. ऐसे में सई और पाखी में विराट को लेकर कैटफाइट जारी है. वो दोनों एक-दूसरे को निचा दिखाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है.

ये भी पढ़ें- क्या Imlie को अपनाएगा त्रिपाठी परिवार? आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

 

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जा रहा है कि पाखी अपनी मां के बर्थडे पार्टी में सई को छोड़कर पूरे परिवार को इनवाइट की है. जैसे ही ये बात विराट को पता चला तो वह पाखी को खूब सुनाता है.

ये भी पढ़ें- घर में फुलटाइम नौकरानी को लेकर काव्या और Anupamaa में होगी लड़ाई, अब क्या करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इतना ही नहीं विराट ने ये भी कहा कि अगर सई बर्थडे पार्टी में नहीं गयी तो वह भी नहीं जाएगा. ऐसे में पाखी ने सई को पार्टी में आने के लिए इनवाइट किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि विराट और सई पूरे परिवार के सामने रोमांटिक डांस करते नजर आएंगे.

पार्टी में सई और विराट को एक साथ देखकर पाखी का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी, सई और विराट को अलग करने के लिए अब क्या करेगी.

ये भी पढ़ें- सई और मोहित के रिश्ते पर सवाल उठाएगी पाखी, अब क्या करेगा विराट

सई और मोहित के रिश्ते पर सवाल उठाएगी पाखी, अब क्या करेगा विराट

टीआरपी चार्ट में शामिल सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि सई और पाखी के बीच जमकर कहा-सुनी हुई. तो वहीं सई नाराज होकर पुलकित के घर चली जाती है. तो इधर पाखी, विराट के करिब जाने की कोशिश करती है लेकिन विराट, सई को मनाने के लिए उसके कॉलेज जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला हैं. आईए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट होने वाला है. जी हां, आप देखेंगे कि इस बार पाखी एक नई चाल चलेगी. वह चौहान परिवार के सामने सई और मोहित के रिश्ते को लेकर सवाल करेगी.

ये भी पढ़ें- करण मेहरा ने पत्नी से विवाद के बाद किया पहला पोस्ट, बेटे कविश को दी जन्मदिन की बधाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में ये दिखाया जा रहा है कि कॉफी दिनों से सई, मोहित की मदद कर रही है. तो ऐसे में पाखी सई का नाम मोहित से जोड़गी. घरवालो पाखी की बातों पर भरोसा करने लगेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो दूसरी ओर विराट चाहता है कि उसके और सई के बीच सबकुछ ठीक हो जाए. वह अपनी दिल की बात सई से कह दे. लेकिन पाखी सारी हदें पार कर सई को नीचा दिखाने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल और सांसों से जुड़े चंद फिल्मी नगमे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट पाखी पर भरोसा करेगा या सई का साथ देगा?

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट करेगा सई से प्यार का इजहार तो पाखी का होगा बुरा हाल

GHKKM: सई को मनाने के लिए विराट बनेगा लवर बॉय अब क्या करेगी पाखी

स्टार प्लस का चर्चित सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि सई भी विराट को गलत समझ रही है और उन दोनों के बीच दूरियां आ गई है. तो इधर पाखी की चाल कामयाब होते नजर आ रही है. तो चलिए जानते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि पाखी की वजह से सई और विराट का रिश्ता टूटने के कगार पर है. तो वहीं विराट मन ही मन सई से प्यार करने लगा है. वह चाहकर भी सई से अपने दिल की बात नहीं कह पा रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली 53 दिनों बाद लौटीं घर, शेयर की पति और बेटे संग Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं सई पूरे परिवार के सामने पाखी और विराट की रिश्ते को लेकर कई सवाल करती है. सई की बेरुखी विराट का दिल तोड़ देती है. तो वहीं इस झगड़े के बाद सई, पुलकित से मिलती है.

 

तो इधर विराट, सई को लेकर परेशान हो जाता है. वह सोचता है कि सई को कैसे समझाउं मेरे और पाखी के बीच कुछ नहीं है. तो वहीं भवानी मौके का फायदा उठाने की कोशिश करती है. वह पाखी को लेकर विराट के पास जाती है. पर विराट पाखी के इग्नोर करता है और उसे सई की चिंता होती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट करेगा सई से प्यार का इजहार तो पाखी का होगा बुरा हाल

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वड़ापाव देखकर विराट को याद आता है कि ये सई का फेवरेट खाना है तो वहीं दूसरी तरफ सई भी वड़ावाप देखकर इमोशनमल हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि पुलकित विराट को बताएगा कि सई उसके घर पर है. ये बात सुनकर विराट का काफी गुस्सा करेगा पर पुलकित उसे समझाएगा. इसके बाद विराट फैसला करेगा कि वो किसी भी हाल में सई को मनाकर रहेगा.

तो वहीं विराट सई को मनाने के लिए एक लवर बॉय की तरह  उसके कॉलेज पहुंच जाएगा. लेकिन सई विराट को नजरअंदाज करेगी. दोनों के बीच नोंक झोंक होगी. इस दौरान विराट सई को मना लेगा.

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट और सई को साथ में देखकर पाखी का अगला कदम क्या होगा.

GHKKPM: विराट करेगा सई से प्यार का इजहार तो पाखी का होगा बुरा हाल

टीआरपी चार्ट में शामिल होने वाला स्टार प्लस का चर्चित सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि सई और विराट का रिश्ता टूटने की कगार पर है. तो वहीं विराट को अहसास हो रहा है कि कहीं उसे सई से प्यार हो रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में खूब धमाल हो रहा है. आइए जानते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी चाहती है कि किसी भी तरह सई और विराट अलग हो जाए. और वह इसके लिए कुछ भी करने को तैयार है. तो उधर सई भी विराट को धोखेबाज समझ रही है,  वह विराट को ताना मारती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं दूसरी तरफ विराट को इस बात का एहसास हो रहा है कि वो सई से प्यार करने लगा है. विराट सई को अपनी हालत बताने की कोशिश करता है. ऐसे में सई विराट की कोई भी बात सुनने से इनकार कर देती है. इतना ही नहीं सई पूरे परिवार के सामने विराट और पाखी के रिश्ते को लेकर सवाल करती है. सई पाखी से यह भी कहती है कि वह उसके पति सम्राट से भी इस मुद्दे पर बात करेगी.

ये भी पढ़ें- इमली को पता चलेगा नकली कुणाल का राज अब क्या करेगी मालिनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में यह भी दिखाया जा रहा है कि लड़ाई के बाद भी सई विराट का ख्याल रख रही है. तो वहीं विराट अपनी गर्दन के दर्द से परेशान है. ऐसे में सई विराट की गर्दन की मसाज करती नजर आ रही है. इस दौरान विराट चोरी छिपे सई को शीशे में से देखेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairatdestiny

 

विराट को एहसास होगा कि वो सई को पसंद करने लगा है. सई को देखते हुए विराट मुस्कुराने लगेगा. चाहकर भी विराट ये बात सई से नहीं कह पाएगा कि वह उससे प्यार करने लगा है. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि इतनी मुश्किलों के बावजूद विराट सई से कैसे अपने प्यार का इजहार करता है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’ को लगा बड़ा झटका, खोया अपना ये करीबी शख्स

कोरोना के दूसरे कहर ने देश में तबाही मचा रखी है. इस कोरोना काल में हर रोज बुरी खबर सुनने को मिलती है. कई टीवी स्टार्स बीते अपने चहेते लोगों को खो चुके हैं. हाल ही में खबर आई थी कि अनुपमा एक्टर Aashish Mehrotra के पिता का निधन हो गया है. अब खबर यह आ रही है कि सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक्ट्रेस एश्वर्या  शर्मा (पाखी) ने अपनी नानी को खो दिया है.

एश्वर्या  शर्मा (Aishwarya Sharma)  ने एक पोस्ट के जरिए ये दुखद सूचना दी है. उन्होंने इस पोस्ट में अपनी नानी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन 6’ में लीड रोल निभाएंगी Niyati Fatnani, मेकर्स ने दिया Rubina Dilaik को बड़ा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

एश्वर्या  शर्मा की इस पोस्ट पर फैंस ने उनकी नानी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं सीरियल गुम है किसी के प्यार में के  स्टार्स भी एश्वर्या शर्मा की नानी को श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी हैं. इस शो के एक्टर नील भट्ट ने  ने लिखा, काश मैं भी उनसे मुलाकात कर पाता. तो वहीं आयशा सिंह, किशोरी शाहणे और शीतल मलिक जैसे सितारों ने भी एश्वर्या शर्मा की नानी के देहांत पर शोक जाहिर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

एक्ट्रेस ने अपनी नानी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘बीते दिन मैंने अपनी नानी को खो दिया. मुझे याद है जब मुझे कोरोना हुआ था तो उन्होंने मुझसे बात की थी. नानी ने मुझसे कहा था जब तक तू ठीक न हो जाए काम पर मत जाना.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में आएगा नया मेहमान, अब क्या करेगी भवानी

एश्वर्या  शर्मा  ने आगे लिखा,  मेरी नानी एक अच्छी इंसान था. वो हर किसी का भला चाहती थी. मैं अपनी नानी से बहुत प्यार करती हूं. मुझे अपनी नानी की बहुत याद आ रही है. भगवान मेरी नानी की आत्मा को शांति दे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें