टीआरपी चार्ट में शामिल सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि सई और पाखी के बीच जमकर कहा-सुनी हुई. तो वहीं सई नाराज होकर पुलकित के घर चली जाती है. तो इधर पाखी, विराट के करिब जाने की कोशिश करती है लेकिन विराट, सई को मनाने के लिए उसके कॉलेज जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला हैं. आईए जानते हैं शो के आगे की कहानी.
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट होने वाला है. जी हां, आप देखेंगे कि इस बार पाखी एक नई चाल चलेगी. वह चौहान परिवार के सामने सई और मोहित के रिश्ते को लेकर सवाल करेगी.
ये भी पढ़ें- करण मेहरा ने पत्नी से विवाद के बाद किया पहला पोस्ट, बेटे कविश को दी जन्मदिन की बधाई
View this post on Instagram
शो में ये दिखाया जा रहा है कि कॉफी दिनों से सई, मोहित की मदद कर रही है. तो ऐसे में पाखी सई का नाम मोहित से जोड़गी. घरवालो पाखी की बातों पर भरोसा करने लगेंगे.
View this post on Instagram
तो दूसरी ओर विराट चाहता है कि उसके और सई के बीच सबकुछ ठीक हो जाए. वह अपनी दिल की बात सई से कह दे. लेकिन पाखी सारी हदें पार कर सई को नीचा दिखाने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल और सांसों से जुड़े चंद फिल्मी नगमे
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल