‘दिलीप कुमार’ की मौत से भावुक हुए अमिताभ बच्चन, Tweet किया ये इमोशनल पोस्ट

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार ( Dilip Kumar) का निधन हो गया है. आज सुबह दिलीप कुमार ने आखिरी सांस ली. 98 साल की उम्र में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कहा. दिलीप कुमार की मृत्यु की खबर से  बॉलीवुड इंडस्ट्री में  शोक की लहर छा गई है. तो वहीं फैंस भी उनके मृत्यु पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, दिलीप कुमार लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब वे इस दुनिया में नहीं रहे. ऐसे में हर कोई उनके मृत्यु को लेकर शोक व्यक्त कर रहा है. तो वहीं  बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी दिलीप कुमार की मृत्यु पर इमोशनल पोस्ट किया है.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant बनना चाहती हैं मां, कहा ‘अगर पति वापस नहीं आता है तो लेना होगा फैसला’

 

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सिनेमा का चलता-फिरता इंस्टीट्यूशन चला गया… जब भी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा, उसमें इस बात का जिक्र होगा कि भारतीय सिनेमा दिलीप कुमार से पहले कैसा था और दिलीप कुमार के बाद कैसा हो गया.

बिग बी ने आगे लिखा कि मैं अपनी ओर से दिलीप कुमार साहब की आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं. भगवान दिलीप साहब के परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति दें.

बता दें कि दिलीप कुमार का पूरा नाम मोहम्मद यूसुफ खान था. एक्टर ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन फिल्म ‘जुगनू’ से उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान मिली.

ये भी पढ़ें- मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

दिलीप कुमार को लेकर एक दिलचस्प घटना अक्सर याद किया जाता है. बताया गया था कि दिलीप कुमार की किसी बात पर अपने पिता से बहस हो गई थी, जिसके बाद वह घर से भाग गए थे. उस वक्त दिलीप कुमार की उम्र सिर्फ 18 साल की थी. उन्होंने एक पारसी कैफे के मालिक की मदद से पुणे में एक सैंडविच का स्टॉल लगाया. और उन्होंने सैंडविच बेचकर 5 हजार से अधिक रुपये जमा किए.

बिकिनी में बिंदास बालाएं

एक लड़कालड़की का रिश्ता पक्का हो रहा था. लड़के के पिता ने कहा कि हमें तो लड़की 2 कपड़ों में ही चाहिए. लड़की वालों ने इसे सच मान लिया और लड़की शादी के मंडप में टू पीस बिकिनी में आ गई.

बिकिनी का इतिहास इस चुटकुले की तरह कतई हंसीमजाक वाला नहीं रहा है. भले ही इस से औरत के उभार और दूसरे नाजुक अंगों को ढका भर जाता है और आज समुद्र किनारे, फैशन शो, स्विमिंग पूल और फिल्मों में औरतें व लड़कियां इसे बेझिझक पहने अपनी देह दिखती नजर आ जाती हैं, पर इसे बनाने वाले को अंदाजा नहीं था कि वह नाममात्र के कपड़े से महिलाओं के बदन को जो मामूली आड़ दे रहा है, वह पूरी दुनिया में एटम बम के धमाके सा असर दिखाएगा.

5 जुलाई, 1946. यही वह दिन था जब पहली बार यह पोशाक दुनिया के सामने आई थी. फ्रैंच आटोमोबाइल इंजीनियर और कपड़ों के डिजाइनर लुईस रियर्ड ने पहली बार बिकिनी को बनाया था, जिस से 5 जुलाई, 1946 को मिशेलिन बर्नार्डिनी नाम की एक हिम्मती मौडल ने पहन कर सार्वजनिक किया था. तब से आज तक हर साल 5 जुलाई को ‘बिकिनी दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- कमाल राशिद खान बदनामी से कमाया नाम

बिकिनी का नाम बिकिनी अटोल नाम की एक जगह से लिया गया था. यह वह जगह थी, जहां पर एटोमिक बम की टैस्टिंग हो रही थी. वैसे, बिकिनी का आना भी दुनिया पर कोई एटम बम गिरने से कम नहीं था और बाद में फिल्मों में तो इस का बेहिसाब इस्तेमाल किया गया, मतलब धमाके पर धमाके हुए.

भारत की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री भी बिकिनी से कैसे अछूती रह सकती थी. साल 1967 और फिल्म का नाम था ‘एन ईवनिंग इन पैरिस’. इस फिल्म में फ्रांस की राजधानी पैरिस की खूबसूरती को बड़े अलहदा अंदाज में बड़े परदे पर दिखाया गया था. लेकिन लोगों का दिल जिस बात ने धड़काया था, वह थी शर्मीला टैगोर की बिकिनी.

इस फिल्म से भी ज्यादा बवाल तब मचा था जब 1966 में शर्मिला टैगोर ने एक फिल्म मैगजीन के लिए टू पीस बिकिनी में फोटो शूट कराया था. जब वे उस मैगजीन की कवर गर्ल बनी थीं, तब लोगों में उन के इस बोल्ड कदम को ले कर बड़ी बहस छिड़ गई थी.  शर्मिला टैगोर ने बड़ी हिम्मत से लोगों की जलीकटी सुनी थी और इसे कहीं से गलत नहीं माना था. नतीजतन, इस के बाद और भी कई भारतीय हीरोइनों ने बिकिनी में अपनी देह की नुमाइश की.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की मां सई की करेगी बेइज्जती, अब क्या करेगा विराट

इन हीरोइनों में जीनत अमान, परवीन बौबी और डिंपल कपाड़िया का नाम खासतौर पर शुमार हुआ. जीनत अमान ने फिल्म ‘हीरापन्ना’ और ‘कुरबानी’, परवीन बौबी ने फिल्म ‘ये नजदीकियां’ और डिंपल कपाड़िया ने फिल्म ‘बौबी’ में बिंदास बिकनी गर्ल होने का खिताब पाया था.

अब तो बन गया है ट्रैंड

आज की बात करें तो हिंदी फिल्म हीरोइनों का बिकिनी पहनना अब आम बात हो गई है, पर उस के लिए उन में अपनी बॉडी शेप में लाने का चलन भी बढ़ा है.

जब से सोशल मीडिया दुनिया पर हावी हुआ है, तब से फिल्म हीरोइनें बिकिनी पहनने के लिए किसी फिल्म में काम करने का भी इंतजार नहीं करती हैं. सारा अली खान, दिशा पटनी, उर्वशी रौतेला, जैकलीन फर्नांडीस तो अपने सैरसपाटे के फोटो में बिकिनी के फोटो शामिल करना नहीं भूलती हैं. इस के अलावा, मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, कंगना राणावत, बिपाशा बसु, नरगिस फाखरी, इलियाना डिक्रूज, दीपिका पादुकोण ने भी टू पीस बिकिनी में अपना बोल्ड अवतार दिखाया है.

पर याद रखिए कि किसी हीरोइन को बिकिनी में दिखने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. उन्हें अपनी बौडी का बहुत खयाल रखना पड़ता है, क्योंकि बेडौल शरीर पर टू पीस बिकिनी बिलकुल भी नहीं जमती है. शरीर को शेप में रखने के लिए उन्हें अपने खानपान और कसरत पर खास जोर देना पड़ता है. शरीर पर एक इंच भी चरबी ज्यादा बढ़ी नहीं कि उन का अलार्म बज जाता है कि अगर बिकिनी पहन कर अपने चाहने वालों का दिल धड़काना है तो अपनी देह को दहकते रहना देना होगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ असल जिंदगी में है Sarabhai Vs Sarabhai की नटखट मोनिशा, देखें Video

लेकिन कभीकभार लोग हीरोइनों को बिकिनी में देखने के बाद उन्हें ट्रोल कर देते हैं. उन्हें बेहया और बेहूदा के साथसाथ न जाने क्याक्या कह देते हैं, गालियां तक बकते हैं, पर जब वही लोग किसी हीरो के सिक्स पैक एब्स वाले बदन की वाहवाही करते हैं और उन जैसा शरीर बनने की कोशिश करते हैं, तो फिर हीरोइन भी तो अपनी शेप में आई देह को दिखाने की हकदार है. क्यों, सही कहा न?

लिहाजा, लोगों को हीरोइनों के ऐसे फोटो की तारीफ करनी चाहिए और उन्हें इस बात की शाबाशी भी देनी चाहिए कि वाकई एटम बम जैसी टू पीस बिकिनी उन की देह पर आ कर तहलका मचा देती है. तो मजा लीजिए खूबसूरत बदन का, जैसे बिकिनी उतना ही छिपाती है, जितनी जरूरत होती है.

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर आ रही है. मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन हो गया है. खबरों के  मुताबिक, उनको कार्डिएक अरेस्ट हुआ था. आज सुबह यानी बुधवार को अचानक कार्डिएक अरेस्ट के बाद उनकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि हाल ही में उन्होंने दोस्तों  के साथ पार्टी की थी. दरअसल राज ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की तस्वीरें भी शेयर की थीं. इन फोटोज में उनके दोस्त अंगद बेदी, नेहा धूपिया दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गोपी बहू ने दिखाया बेली डांस का तड़का, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kaushal (@rajkaushal)

सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी राज कुशल के आकस्मिक निधन को लेकर शोक व्यक्त कर रहे हैं. बता दें कि फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी राज कौशल के निधन की खबर को कन्फर्म किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

उन्होंने सोशल मीडिया पर राज कौशल के परिवार की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘हम लोग एकदम सदमे में हैं कि मंदिरा बेदी के पति और ऐड फिल्ममेकर राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह निधन हो गया है.

ये भी पढ़ें- इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘अनुपमा’ कर चुकी है रोमांस, 24 साल पहले बनी थीं एक्टर की हीरोइन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kaushal (@rajkaushal)

 

राज कौशल  ने ‘माय ब्रदर निखिल, ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ जैसी फिल्में प्रड्यूस की थी. मंदिरा बेदी और राज कौशल के दो बेटे और एक बेटी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kaushal (@rajkaushal)

 

मंदिरा बेदी और राज कौशल ने  1999 में शादी की थी. उनकी पहली मुलाकात डायरेक्टर मुकुल आनंद के घर पर हुई थी. उनकी शादी से घर वाले खुश नहीं थे. उन दोनों ने पिछले साल ही बेटी तारा को गोद लिया था.

कमाल राशिद खान बदनामी से कमाया नाम

दशहरा त्योहार से पहले होने वाली गलीमहल्ले की रामलीला में भी आयोजक ऐसा रावण ढूंढ़ते हैं, जो अट्टहास अच्छा कर सके. जो हनुमान को ‘तुच्छ वानर’, ‘अदना सा मर्कट’ और रामलक्ष्मण को ‘निरीह प्राणी’, ‘दरदर भटकते वनवासी’ वगैरह कह कर अपनी भारी आवाज में हंसे, ताकि दर्शक डर जाएं.

आजकल ऐसा ही अट्टहास फिल्म दुनिया में गूंज रहा है. सब की नाक में दम करने वाले इस शख्स का नाम कमाल राशिद खान है, जो खुद तो डेढ़ पसली का है, पर अपनी बेलगाम जबान से सलमान खान जैसे सिक्स पैक एब्स वाले सुपरस्टार की नाक में दम कर देता है.

कमाल राशिद खान का इतिहास जानने से पहले सलमान खान और इस बड़बोले का नया  झगड़ा सम झ लेते हैं. दरअसल, कमाल राशिद खान यानी केआरके यूट्यूब पर नई फिल्मों, कलाकारों की निजी जिंदगी, उन के पहनावे, किस हीरो का टांका किस हीरोइन से भिड़ा हुआ है, किस कलाकार ने किस कलाकार से कब और कौन सी फिल्म छीनी जैसी हर खबर पर अपनी राय देते हैं. राय क्या देते हैं, सामने वाले की बखिया उधेड़ देते हैं.

हाल ही में आई सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ का जो हश्र हुआ है, वह किसी से छिपा नहीं है. कोढ़ पर खाज यह कि केआरके ने इस फिल्म की अपने निराले अंदाज में समीक्षा कर डाली.

केआरके ने शुरुआत में ही कहा कि इस फिल्म की कहानी इनसानों की सम झ में आना तो बड़ा मुश्किल है, तो चलो ‘बावली’ कंगना से पूछते हैं कि फिल्म की कहानी क्या है… वे यहीं पर नहीं रुके और सलमान खान को ‘सल्लू दादू’ (बूढ़े दादा) कह डाला, जिस के बस का अब कुछ नहीं है. यह बात इसलिए भी कही गई, क्योंकि फिल्म हीरोइन दिशा पटनी उम्र के लिहाज से सलमान खान की पोती के बराबर है.

आखिर में तो उन्होंने कह दिया कि यह फिल्म उतनी ही खतरनाक है, जितना कोरोना. कोरोना फेफड़ों को डैमेज करता है और यह फिल्म दिमाग को डैमेज करती है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के जाते ही नया प्लान बनाएगी पाखी, होगा सई का जीना दुश्वार

असली बवाल तो तब शुरू हुआ, जब सलमान खान की टीम ने इस सब पर रिऐक्शन लेते हुए केआरके पर मानहानि का केस दायर कर दिया.

केआरके ने इस केस की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘सलमान खान ने ‘राधे’ के रिव्यू के लिए मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.’

एक और ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘मैं कई बार कह चुका हूं कि अगर कोई प्रोड्यूसर या ऐक्टर मना करता है, तो मैं उन की फिल्म का कभी रिव्यू नहीं करूंगा. सलमान खान ने ‘राधे’ के लिए मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है, इस का मतलब वे मेरे रिव्यू से काफी आहत हो रहे हैं, इसलिए मैं अब उन की फिल्म का कभी रिव्यू नहीं करूंगा…’

पर तब तक यह  झगड़ा कोरोना संक्रमण की तरह दूसरी जगह भी फैल चुका था. इस में गायक मीका सिंह भी कूद चुके थे. उन्होंने सलमान खान का पक्ष लेते हुए कहा कि वे केआरके पर कोई केसवेस नहीं करेंगे, बल्कि सीधा थप्पड़ मार देंगे. दरअसल, केआरके ने मीका सिंह को भी ‘चिरकुट सिंगर’ का तमगा दिया हुआ है.

एक वीडियो में मीका सिंह केआरके के तथाकथित घर के सामने धमकी देते हुए बोल रहे थे, ‘देख भाई, मैं तेरे घर के सामने खड़ा हूं, यहां पर. छाती चौड़ी कर के. तू जहां कहेगा वहां मिल लेता हूं. तू मेरा बेटा है और हमेशा बेटा ही रहेगा. तेरीमेरी कोई लड़ाई नहीं है. तू ने अपना यह घर बेच दिया. तेरे जितने और घर हैं वे मत बेचना, क्योंकि तेरीमेरी कोई निजी दुश्मनी नहीं है. मेरे से डर मत, मैं तेरे को मारूंगापीटूंगा नहीं. तेरे को सबक सिखाना था, लेकिन इतना बड़ा नहीं कि तू अपना घर बेच कर चला जाए, आखिरकार तू मेरा पड़ोसी है…’’

गायक मीका सिंह का यह भी कहना है कि वे ‘केआरके कुत्ता’ नामक एक नया एकल गीत बनाएंगे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मु झे लगता है कि केआरके गाने को ले कर खुश होंगे. वे लोकप्रियता चाहते हैं और मैं उन्हें सुपर पौपुलर बनाने जा रहा हूं. मैं अपने गाने के जरीए उन्हें करारा जवाब देने जा रहा हूं. गाने का शीर्षक ‘केआरके कुत्ता’ (केआरके द डौग) है.’’

इसी बीच केआरके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सलमान खान को ले कर लिखा, ‘और तू एक बात बता यार, तू कैसे बौलीवुड का मालिक गुंडा भाई है कि एक बौलीवुड वाला तेरी सपोर्ट में नहीं आया. तु झे इन चिरकुट ‘बिग बौस’ के नल्लों को अपने सपोर्ट में लाना पड़ा. क्या इज्जत है तेरी बौलीवुड में यार. तुम सच में बौलीवुड के दो पैसे के इनसान हो.’

यह कोई पहला मामला नहीं है, जब कमाल आर. खान ने फिल्म इंडस्ट्री वालों से पंगा लिया है. वे मुंहफट हैं और बड़बोले भी. ऐसा बताते हैं कि वे ऐक्टर बनने का सपना ले कर अपना घर देवबंद, उत्तर प्रदेश छोड़ कर मुंबई चले आए थे, जहां उन्होंने फिल्म ‘देशद्रोही’ से अपने कैरियर की शुरुआत की थी, जो बौक्स औफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. इस के बाद उन्होंने अपना रुख भोजपुरी फिल्मों की ओर कर लिया था.

जिस ‘बिग बौस’ को आज केआरके नल्लों का जमावड़ा कहते हैं, कभी वे खुद भी उसी टैलीविजन रिऐलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं. वहां भी वे दूसरों के साथ तूतड़ाक करने और गाली देने से बाज नहीं आते थे.

ये भी पढ़ें- क्या ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर का है कोई सीक्रेट चाइल्ड? जानें क्या है सच

वे यह भी जताने की कोशिश करते थे कि ‘बिग बौस’ के घर में सब से अमीर आदमी वही हैं. तब वे दावा करते थे कि उन के घर में जो चाय बनती है, उस के लिए दूध हौलैंड से, पानी फ्रांस से और चायपत्ती लंदन से आती है.

केआरके तो ‘टिकटौक’ पर छाए लड़केलड़कियों को भी नहीं बख्शते हैं. अपने एक वीडियो में उन्होंने ब्यूटी खान नाम की एक लड़की के बारे में कहा कि अगर इन को आप पर्सनली मिल लें, तो फिर आप को लड़की नाम से नफरत हो जाएगी.

इस के बाद केआरके ने रियाज नाम के लड़के को धो डाला. उन्हें ‘मीठा’ कहा और बोले कि अगर कोई पठान इन्हें देख ले तो अपने घर ले जाए और एक हफ्ते तक न छोड़े. फिर उन्होंने एक और लड़के फैसु को भी ‘मीठा’ करार दिया.

केआरके ने टिकटौक वालों की अजीब सी पहचान बताई कि उन के बाल नीलेपीले होते हैं, बालों की एक पहाड़ी इस तरफ तो दूसरी पहाड़ी उस तरफ होती है, लालपीले जूते, लालपीली ड्रैसें… भूत भी एक बार देख ले तो सोचे कि भूत वह है या ये…

आप को याद होगा कि अपने आखिरी समय में जब ऋषि कपूर अस्पताल में भरती हुए थे, तब केआरके ने ट्वीट किया था, ‘ऋषि कपूर एचएन रिलायंस अस्पताल में भरती हुए हैं. और मु झे उन से कहना है कि सर ठीक हो कर वापस आना. निकल मत लेना, क्योंकि दारू की दुकानें बस 2-3 दिन के बाद खुलने ही वाली हैं.’

इस के पहले केआरके ने ट्वीट कर के लिखा था, ‘मैं ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कोरोना कुछ फेमस लोगों को लिए बिना नहीं जाएगा. मैं ने उन के नाम नहीं लिखे थे, क्योंकि फिर लोग मु झे गालियां देने लगते. लेकिन मु झे पता था कि इरफान और ऋषि कपूर जाएंगे. मु झे यह भी पता है कि अगला नंबर किस का है.’

ऐसी क्या वजह है कि खुद केआरके की शक्ल कुछ खास नहीं है, ऐक्टिंग में वे जीरो हैं, कदकाठी भी न के बराबर है, फिर भी वे हर किसी से पंगा ले लेते हैं? इस की खास वजह यह है कि केआरके को लोगों की दुखती रग का पता होता है और वे वहीं चोट करते हैं, जहां ज्यादा दर्द होता है. वीडियो में जो भी उन की स्क्रिप्ट लिखता है, वह जानबू झ कर ऐसे शब्द इस्तेमाल करता है, जिस से बवाल हो जाए.

सलमान खान अब बूढ़े हो रहे हैं और जिस तरह फिल्म ‘राधे’ में उन्होंने डांस या ऐक्शन सीन करने की कोशिश की है या फिर वीएफएक्स से खुद को बांका जवान बनाया है, उस में वे कामयाब नहीं हुए हैं. केआरके ने तभी उन्हें हीरोइन का ‘दादा’ कह दिया. मीका को नाक से गाने वाला भी उन्होंने ही कहा था.

ये भी पढ़ें- खुशी कपूर ने पर्पल बिकिनी में दिखाया ग्लैमरस अंदाज, बहन जाह्नवी कपूर को दी मात

पर यह साफगोई ऐसे बेहूदा शब्दों में लिपटी होती है कि जिस पर निशाना साधा जाता है, वह तिलमिला कर रह जाता है. बदले में वह कुछ बकवास कहता है, तो केआरके और ज्यादा फूहड़ हो जाते हैं.

लेकिन इस तरह के विवादों से यह भी साफ हो जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में जिस की खबर ज्यादा होती है, वही मशहूर भी ज्यादा कहलाता है, फिर चाहे उस का नाम कमाल राशिद खान ही क्यों न हो.

Sapna Chaudhary इस फिल्म में ग्लैमरस अंदाज से जीतेंगी फैंस का दिल, देखें Photos

हरियाणवी सेंशेसन के रूप में मशहूर नृत्यांगना,गायिका व अभिनेत्री सपना चैधरी हमेशा अपने कार्यों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों वह निर्देशक अभय निहलानी की निर्माणाधीन फिल्म ‘‘लव यू लोकतंत्र’’ की मुंबई में शूटिंग करने में व्यस्त हैं.

वास्तव में इन दिनों मुंबई में नृत्य निर्देशक लोंगजी फर्नान्डिस फिल्म ‘‘लव यू लोकतंत्र’’ के लिए खास गाने का फिल्मांकन कर रहे हैं और यह गाना खास तौर पर सपना चौधरी पर फिल्माया जा रहा है,जो बेहद धमाकेदार गाना माना जा रहा है.फिलहाल इस गाने के फिल्मांकन के लिए स्टूडियो में सपना चौधरी दो दिनों तक ठुमके लगाएंगी, वहीं सपना चैधरी के ठुमके देखकर सेट पर मौजूद हर क्रू मेंबर मदमस्त हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के जाते ही नया प्लान बनाएगी पाखी, होगा सई का जीना दुश्वार

sapna

इस फिल्म की एक खासियत यह भी है कि लंबे समय बाद मशहूर लेखक संजय छैल ने इस फिल्म को लिखा है. सपना चैधरी एक ऐसा नाम बन चुका है, जिसकी मांग हर जगह है. फिर चाहे वह स्टेज शो हो या बॉलीवुड या भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री.

इतना ही नही दर्शक भी सपना चैधरी के नृत्य को देखने के लिए प्राथमिकता देते हैं. यही वजह है कि इस गाने में भी सपना चैधरी ही पहली पसंद बनकर उभरी और आज वह पूरी शिद्दत के साथ इस गाने शूटिंग में लगी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- पति से अलग होने के बाद Nusrat Jahan ने भरा अपनी मांग में सिंदूर, हेटर्स ने लगाई जमकर फटकार

sapn

सेट पर सपना चौधरी ने कहा- ‘‘फिल्म ‘लव यू लोकतंत्र’’ एक बेहतरीन फिल्म बन रही है. इसका यह गाना इतना मजेदार है कि हर वर्ग के दर्शक इसे अवश्य देखना पसंद करेंगे. इस फिल्म के टीम के साथ जुड़कर बेहद मजा आया. उम्मीद करती हूं सभी को मेरी परफॉर्मेंस, मेरा नृत्य और फिल्म बहुत पसंद आएगी.’’

ये भी पढ़ें- ‘पंड्या स्टोर’ के देव पंड्या करेंगे शादी, सामने आई हल्दी सेरेमनी की तस्वीर

फिल्म‘‘लव यू लोकतंत्र’’ के निर्माता एडवोकेट अमित मेहता और राज प्रेमी, प्रोडक्शन हेड अखिलेश राय, कैमरामैन नरेंद्र जोशी, नृत्य निर्देशक लोंगजी फर्नान्डिस, लेखक संजय छैल और
संगीतकार जतिन ललित हैं.

इस फिल्म के मुख्य कलाकार है रवि किशन ,स्नेहा उल्लल, ईशा कोपिकर राज प्रेमी, मनोज जोशी, अली असगर, दयाशंकर पांडेय, देव सिंह, अमित मेहता, बॉबी खन्ना और सुधीर पांडेय है.

पति से अलग होने के बाद Nusrat Jahan ने भरा अपनी मांग में सिंदूर, हेटर्स ने लगाई जमकर फटकार

टीएमसी की सांसद और मशहूर बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छायी हुई हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नुसरत जहां जल्द ही मां बनने वाली हैं. वह आए दिन बेबी बंप की फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन (Nikhil Jain) से अलग हो चुकी हैं. लेकिन इसी बीच उन्होंने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें वह मांग में सिंदूर लगाए दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- क्या ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर का है कोई सीक्रेट चाइल्ड? जानें क्या है सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

 

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने मैचिंग ज्वैलरी के साथ मांग में सिंदूर भी लगाया है. हालांकि ये तस्वीर एक गर्भ निरोधक गोली के प्रचार का हिस्सा है. लेकिन लोगों ने मांग में सिंदूर लगाने के लिए नुसरत जहां को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

 

जी हां, यूजर्स का कहना है कि नुसरत जहां अपने पति से अलग हो चुकी हैं. उनको अब सिंदूर लगाने का कोई भी हक नहीं है. तो वहीं कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि उन्होंने अब किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में भर लिया है.

ये भी पढ़ें- ‘पंड्या स्टोर’ के देव पंड्या करेंगे शादी, सामने आई हल्दी सेरेमनी की तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

 

नुसरत जहां के फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि किस दुख में आपने मांग में सिंदूर लगा लिया तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि इतना नौटंकी करने की क्या जरूरत है. अब तुम शादीशुदा नहीं हो.

निखिल जैन से अलग होने के बाद नुसरत जहां हेटर्स के निशाने पर आ चुकी हैं. इतना ही नहीं लोगों का ये भी कहना है कि नुसरत जहां ने शादी को मजाक समझ लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

 

खुशी कपूर ने पर्पल बिकिनी में दिखाया ग्लैमरस अंदाज, बहन जाह्नवी कपूर को दी मात

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की छोटी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस को दीवाना बना रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी तस्वीरें शेयर की है.

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद हॉट नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. खुशी कपूर की इन तस्वीरों ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

ये भी पढ़ें- ‘पंड्या स्टोर’ के देव पंड्या करेंगे शादी, सामने आई हल्दी सेरेमनी की तस्वीर

जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर बेहद हॉट एंड ग्लैमरस नजर आ रही हैं. आप तस्वीर में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस पर्पल बिकनी में अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie को जोरदार थप्पड़ मारेगी आदित्य की मां, क्या टूट जाएगा विश्वास?

आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले जाह्नवी कपूर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी फोटोज शेयर की थी. इन दोने बहन की तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि खुशी कपूर अपनी बड़ी बहन जह्नावी  को टक्कर दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी को छोड़कर सई के साथ रोमांटिक डांस करेगा विराट, पढ़ें खबर

 

 देखें जाह्नवी कपूर की बोल्ड तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

 

सपना चौधरी फिर से बनने वाली हैं मां! Viral हुई बेबी बम्प फोटो

हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने डांस मूव्स के जरिये करोड़ों दिलों पर राज  करती हैं. सोशल मीड्कया पर उनके करोड़ो फौलोअर्स हैं. वह जितना यूट्यूब पर देखीं जाती हैं उससे कहीं ज्यादा सोशल मीडिया पर उनको फौलो करने वालों की संख्या है.

इसका एक बड़ा कारण उनके सोशल मीडिया पेज पर शेयर किये जाने वाले हॉट अंदाज. तो अब सपना चौधरी की एक तस्वीर सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइए बताते है, सपना चौधरी की इस तस्वीर के बारे में.

ये भी पढ़ें- सई और मोहित के रिश्ते पर सवाल उठाएगी पाखी अब क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

 

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी एक महिला के साथ खड़ी है. तस्वीर की खास बात यह है कि सपना चौधरी का बेबी बम्प नजर आ रहा है. इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सपना फिर से मां बनने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

 

जी हां, फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है कि उनकी पसंदीदा कलाकार फिर से मां बनने वाली है. तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह पुरानी तस्वीर है. हालांकि सपना चौधरी ने अभी तक प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल और सांसों से जुड़े चंद फिल्मी नगमे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो वह लगातार सुपरहिट हरियाणवी गाने रिलीज कर रही है. सपना चौधरी की अदाओं का ही जादू है कि लोग उनके गाने देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली 53 दिनों बाद लौटीं घर, शेयर की पति और बेटे संग Photos

कोरोना काल और सांसों से जुड़े चंद फिल्मी नगमे

कोरोना से हर तरफ हाहाकर सा मचा है. सब से ज्यादा दिक्कत उन लोगों को हो रही है, जो औक्सीजन की कमी के चलते अपनी सांसों से बेहाल हैं.

सांस… यह छोटा सा शब्द हमारी जिंदगी में कितनी ज्यादा अहमियत रखता है, यह कोरोना ने बता दिया है. अब तो सोशल मीडिया पर लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़पौधे लगाने की बात करने लगे हैं.

हमारे फिल्मी गाने भी सांस शब्द से अछूते नहीं हैं. बहुत से गानों में हीरोहीरोइन ने एकदूसरे की सांसों में समाने से ले कर उन की खुशबू का बखान किया है. ऐसे अनगिनत गाने हैं, जिन में सांसों का जिक्र हुआ है, पर हम कुछ खास गानों की बात करते हैं कि कैसे फिल्मी गाने भी बिना सांसों के नहीं चल पाते हैं.

सब से पहले जिक्र करते हैं फिल्म ‘बदलते रिश्ते’ के गाने ‘मेरी सांसों को जो महका रही है, ये पहले प्यार की खुशबू है, जो तेरी सांसों से शायद आ रही है…’

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट करेगा सई से प्यार का इजहार तो पाखी का होगा बुरा हाल

साल 1978 में आई इस फिल्म को रघुनाथ झालानी ने डायरैक्ट किया था. जितेंद्र, ऋषि कपूर और रीना राय के प्रेम त्रिकोण से सजी फिल्म के इस नगमे को लता मंगेशकर और महेंद्र कपूर ने अपनी मधुर आवाज दी थी.

साल 1979 में दिग्गज फिल्म डायरैक्टर यश चोपड़ा ने धनबाद की एक कोयला खदान में हुए एक हादसे को फिल्म ‘काला पत्थर’ के रूप में बड़े परदे पर उतारा था.

अमिताभ बच्चन, राखी, शशि कपूर, परवीन बौबी, शत्रुघ्न सिन्हा और नीतू सिंह जैसे बड़े कलाकारों ने इस फिल्म में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया था.

वैसे तो फिल्म ‘काला पत्थर’ में कोयले की कालिख और अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की गरमी का मसाला भरा गया था, पर इस में शशि कपूर और परवीन बौबी का रोमांटिक एंगल भी था. उन्हीं का एक गाना ‘बांहों में तेरी मस्ती के घेरे, सांसों में तेरी खुशबू के डेरे…’ फिल्म को हलका और रोमांटिक बनाता है.

मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर ने इस गीत को अपनी आवाज दे कर कर्णप्रिय बना दिया था.

सांसों की बात हो, महेश भट्ट की फिल्म ‘आशिकी’ का जिक्र न आए, यह कैसे हो सकता है. 1990 में आई इस म्यूजिकल ब्लौकबस्टर फिल्म के सारे गाने हिट हुए थे, पर ‘सांसों की जरूरत है जैसे जिंदगी के लिए, बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए…’ गाने ने तो धमाल मचा दिया था.

हीरो राहुल राय पर फिल्माए गए इस गाने को कुमार सानू ने गाया था, जो बाद में बहुत बड़े गायक बन गए थे और आज भी फिल्म इंडस्ट्री में जमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा

साल 1996 में राज कंवर ने ‘जीत’ नाम से एक फिल्म बनाई थी, जिस में सनी देओल, सलमान खान, करिश्मा कपूर और तब्बू ने काम किया था.

इस फिल्म के 2 गाने सांसों से जुड़े थे. पहला गाना ‘सांसों का चलना, दिल का मचलना…’ को अलका याग्निक और उदित नारायण ने अपनी आवाज दी थी, जबकि दूसरे गाने ‘अभी सांस लेने की फुरसत नहीं है कि तुम मेरी बांहों में हो…’ को सोनू निगम ने अलका याग्निक के साथ गाया था.

फिल्म ‘कोयला’ तो आप को याद होगी ही. साल 1997 में आई राकेश रोशन की फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि इस में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी जो जमी थी.

फिल्म उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाई थी, पर इस का एक गाना सांसों से जुड़ा था. गीत के बोल थे, ‘सांसों की माला पे सिमरू मैं पी का नाम, प्रेम के पथ पर चलतेचलते मैं हो गई बदनाम…’ जिसे माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था, जबकि गाया अलका याग्निक ने था.

साल 1997 में ही फिल्म ‘और प्यार हो गया’ आई थी. राहुल रवैल के डायरैक्शन में बनी इस फिल्म में बौबी देओल और ऐश्वर्या राय की रोमांटिक जोड़ी बड़े परदे पर दिखाई दी थी.

इस फिल्म का गाना ‘मेरी सांसों में बसा है तेरा ही इक नाम, तेरी याद हमसफर सुबहोशाम…’ काफी मशहूर हुआ था. इस गाने को उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया था.

हिंदी फिल्मों की बात हो और करन जौहर का जिक्र न आए, यह कैसे हो सकता है. साल 2001 में उन की मैगास्टार फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’  काफी चर्चित रही थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, रितिक रोशन और करीना कपूर ने काम किया था.

ये भी पढ़ें- इमली को पता चलेगा नकली कुणाल का राज अब क्या करेगी मालिनी

इस फिल्म का खास नगमा ‘मेरी सांसों में तू है समाया, मेरा जीवन तो है तेरा साया…’ आज भी लोग खूब सुनते हैं. इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज दी थी.

सांसों से भरे एक गीत की और बात करते हैं. सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस का जादू दिखाने वाले डायरैक्टर यश चोपड़ा ने साल 2012 में फिल्म ‘जब तक है जान’ बनाई थी.

शाहरुख खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माए गए गाने ‘सांस में तेरी सांस मिली तो मुझे सांस आई, मुझे सांस आई…’ में गजब की रोमानियत थी. इस गाने को श्रेया घोषाल और मोहित चौहान ने गाया था.

इस तरह हिंदी फिल्मों में बहुत से गानों में सांसों का जिक्र हुआ है, पर आज कोरोना काल में जब लोगों को वाकई सांसों की जरूरत पड़ रही है तो ये कुछ चुनिंदा गाने याद आ गए, जो कभी न कभी आप ने भी सुने होंगे.

सुशांत सिंह राजपूत की 1st Death Anniversary पर फैन्स हुुए इमोशनल, लिखा ‘अभी भी है इंसाफ का इंतजार’

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने साल 2020 में कई बड़े सितारे को खो दिया. जिनमें मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज पूरे एक साल हो गए. इस खबर से सेलिब्रिटी और फैंस पूरी तरह टूट गए. और आज सुशांत की पहली बरसी पर फैंस इमोशनल पोस्ट लिखकर याद कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं फैंस ने सुशांत को याद करते हुए क्या लिखा है.

दरअसल 14 जून 2020 को सुशांत का शव उनके मुंबई स्थित फ्लैट पर संदिग्ध हालत में मिला था. जिसके बाद बताया गया कि वे ड्रग्स लेते थे और डिप्रेशन का शिकार थे.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम वनराज ने Apurva Agnihotri को लेकर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

तो वहीं सुशांत के फैंस इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. फैन्स को लगता है कि उनकी हत्या की गई थी और आजतक पुलिस, सीबीआई इस सच का पता नहीं लगा पाई है कि उनके मौत का करण कौन लोग थे. फैंस सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि ‘अभी भी इंसाफ का इंतजार है.’

फैन्स के अलावा बॉलीवुड एक्टर्स भी सुशांत को नम आंखों से याद कर रहे हैं,  मनोज बाजपेयी ने सुशांत को याद करते हुए लिखा कि उन्हें अभी तक यकीन नहीं होता कि सुशांत अब नहीं रहे.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली 53 दिनों बाद लौटीं घर, शेयर की पति और बेटे संग Photos

 

ये भी पढ़ें- Tarak Mehta स्टार निधि भानुशाली झील में स्विमिंग करती आईं नजर, फ्लॉन्ट किया बिकनी लुक

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें