भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता अपनी तीसरी फिल्म ‘‘कमांडो अर्जुन’’ में बिखेरेंगी जलवा, देखें Photos

नवोदित अभिनेत्री रक्षा गुप्ता के अभिनय जलवा भोजपुरी फिल्मों के दर्शकों के बीच कमाल दिखा रहा है.रक्षा गुप्ता ने गत वर्ष भोजपुरी फिल्म ‘‘दोस्ताना’’ से भोजपुरी फिल्म उद्योग में कदम रखा था. अब वह अपनी नई फिल्म ‘‘कमांडो अर्जुन’’ को लेकर काफी उत्साहित हैं,जिसका ट्रेलर वायरल हो चुका है.इस फिल्म में रक्षा गुप्ता की जोड़ी प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ नजर आएगी.

‘कमांडो अर्जुन’’ रक्षा गुप्ता की पहली फिल्म होगी,जिसमें वह लीड किरदार कर रही हैं. रक्षा गुप्ता का दावा है कि इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ उनकी केमेस्ट्री शानदार है,जो लोगों के दिलों में उतर जाएगी.मजेदार बात यह है कि फिल्म ‘‘कमांडो अर्जुन’’ के ट्रेलर से यह बात साफ तौर पर सामने आती है कि इसमें वह बोल्ड दृश्यों में नजर आने वाली हैं. ट्रेलर में वह समंदर किनारे बिकनी में नजर आ रही है.वैसे भी रक्षा अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अति ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.

raksha-gupta

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हुईं घर से बेघर, फैंस ने लगाई मेकर्स की क्लास

राक्षा गुप्ता कहती हैं-‘‘ फिल्म ‘कमांडो अर्जुन’ में काम करने का मेरा अनुभव खास रहा. हमारी फिल्म के गाने भी बेहद शानदार हैं. यह दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है.’’ बिहार के पूर्वी चंपारण के चकिया निवासी रक्षा गुप्ता की शिक्षा दिखा दिल्ली में हुई है. भोजपुरी फिल्मों से जुड़ने से पहले रक्षा गुप्ता ने दिल्ली के श्रीराम सेंटर स्थित यथार्थ आर्ट एंड कल्चरल ग्रुुप के साथ जुड़कर थिएटर करने के बाद कुछ टीवी सीरियलों में भी अभिनय कर चुकी हैं.

raksha-gupta

वह कहती हैं-‘‘मैं भोजपुरी भाषी हूं.यह भाषा मेरे दिल के करीब है. इसलिए मैं भोजपुरी भाषी फिल्मों को प्राथमिकता दे रही हूं. हर इंडस्ट्री की कुछ चुनौतियां हैं.भोजपुरी इंडस्ट्री में नई हिरोइनों के लिए चुनौतियां ज्यादा हैं.मेरी राय में हीरो प्रधान इस इंडस्ट्री में बेहतर किरदार निभाने के लिए हिरोइनों को संघर्ष करना पड़ता है.पर अब यह दौर तेजी से बदल रहा है.मैं यहां काम करते हुए इंज्वाॅय कर रही हूं. आने वाले समय में हिरोइनों के लिए यहां भी दमदार कहानियां लिखी जाएंगी.भोजपुरी इंडस्ट्री की खासियत यह है कि यह लोग प्रोफेशनल के साथ पर्सनल भी हैं.यानी कि यहां काम के साथ-साथ रिश्ते पारिवारिक भी बनते हैं.यहां एक-दूसरे का ख्याल रहता है.इसे यहां के कल्चर से भी आप जोड़ सकते हैं.’’

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी सामग्री

रक्षा गुप्ता ने फिल्म ‘‘कमांडो अर्जुन’’के अलावा संतोष मिश्रा निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘ठीक है’’में दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ अभिनय किया है.तो वहीं वह यश कुमार के साथ ‘‘घर वाली बाहर वाली 2’,‘नसीहत’ और ‘किंग’ भी कर चुकी हैं. वैसे रक्षा गुप्ता इन दिनों हैदराबाद में खेसारीलाल यादव के साथ एक अनाम फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में कर रही हैं.इस अनाम फिल्म में उनकी जोड़ी खेसारीलाल यादव के साथ है.जबकि खेसारी लाल यादव संग रक्षा गुप्ता का गाना ‘आरा में दोबारा..’ भी खूब धूम मचा रहा है. तो वहीं रक्षा गुप्ता व खेसारी लाल यादव का गाना

‘दरद उठेला’ को चंद घंटों में तीस लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं,जिसमें खेसारी लाल यादव संग रक्षा गुप्ता रोमांस चुके हैं,जिसमें खेसारी लाल यादव संग रक्षा गुप्ता रोमांस करते हुए नजर आ रही हैं.

Bigg Boss Ott: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हुईं घर से बेघर, फैंस ने लगाई मेकर्स की क्लास

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)  दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो में आए दिन कंटेस्टेंट के बीच टकराव के साथ-साथ दोस्ती भी देखने को मिल रही है. तो वहीं ‘रविवार का वार’ एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिससे फैस को जबरदस्त झटका लगा. आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

रविवार का वार एपिसोड में एक साथ दो कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर कर दिया गया. जी हां, इस एपिसोड में शो के होस्ट करण जौहर ने ऐलान किया कि मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह घर से बाहर जाएंगे.  इस शॉकिंग एलिमिनेशन के बाद फैंस हैरान रह गये.

ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla के जाने से दुखी हुए भोजपुरी एक्टर रवि किशन, कहा ‘बहुत शॉकिंग है’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss OTT (@biggbossott)

 

ऐसे में यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस के मेकर्स की क्लास लगाई है. इसके साथ ही शो के होस्ट करण जौहर को भी खरी-खोटी सुनाई है. यूजर्स का कहना है कि जानबूझकर शो से अच्छे लोगों को बाहर किया जा रहा है. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ये भी पोस्ट किया है कि करण जौहर हर बार भेदभाव करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss OTT (@biggbossott)

 

अक्षरा सिंह के फैंस काफी गुस्से में हैं और वे अक्षरा की शो में वापसी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल शो में नेहा भसीन, राकेश बापत, मूस जट्टाना, दिव्या अग्रवाल,  प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी कुल 7 कंटेस्टेंट बचे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने ‘साड़ी के फॉल सा’ पर किया धमाकेदार डांस, देखें Viral Video

Sidharth Shukla के जाने से दुखी हुए भोजपुरी एक्टर रवि किशन, कहा ‘बहुत शॉकिंग है’

बिग बॉस 13 के विनर और फेमस टीवी सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक की वजह से हो गई. एक्टर की मौत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई है. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को लेकर एक पोस्ट किया है.

रवि किशन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि सिद्धार्थ का इतनी छोटी उम्र में चले जाना बेहद दुखद है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह से बदला लेने के लिए शमिता सेट्टी ने कीं ये प्लानिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

 

रवि किशन  वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रह हैं कि यह बहुत ही दुखद खबर है. सिद्धार्थ शुक्ला ने इतनी कम उम्र में सक्सेस की दहलीज पर अपना कदम रख दिया था. बिग बॉस के घर से उन्हें बहुत प्यार मिला था. उनका ऐसे चले जाना बहुत शॉकिंग है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी सामग्री

आप इस वीडियो में ये भी दख सकते हैं कि रवि किशन सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ करते हुए कह रह हैं कि वे तुम हमेशा महिलाओं के लिए और ह्यूमन राइट्स के लिए लड़ते थे. मेरी कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आगे क्या कहूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

 

हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में  सिद्धार्थ शुक्ला और  शहनाज गिल गेस्ट के रूप में दिखाई दिए थे. उन दोनों को देख बिग बॉस ओटीटी के सभी कंटेस्टेंट के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी. वूट सिलेक्ट ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें दोनों  ‘तुहाडा कुत्ता टॉमी’ सॉन्ग पर धमाकेदार डांस कर रहे थे.

इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में भी दिखाई दिए. जहां उन्होंने  फिल्म दिल तो पागल है के फेमस डायलॉग को फिर से रीक्रिएट किया. कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, जब सिद्धार्थ शुक्ला बने राहुल और माधुरी दीक्षित एक बार फिर बनी पूजा. हमारा दिल तो पागल होना ही था.

भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी सामग्री

मूलतः मंगलोर निवासी अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने हिंदी सीरियल ‘‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’’ से कैरियर की शुरूआत की थी. उसके बाद उन्होने भोजपुरी फिल्में करते हुए भोजपुरी की चर्चित अदाकारा बन गयी.जबकि वह तेलगू व मराठी भाषी फिल्में भी की.पाखी हेगड़े ने अमिताभ बच्चन, जया बच्चन,मनोज तिवारी के साथ भी अभिनय कर चुकी हैं.

पाखी हेगड़े की पिछली भोजपुरी फिल्म‘‘विवाह’’ने बाक्स आफिस पर हंगामा मचाया था.उसके बाद कोरोना महामारी और लाॅक डाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री में काम काज ठप्प सा है. मगर पाखी हेगड़े ने ख्ुाद को घर के अंदर कभी कैद नही किया.कोरोना के समय वह जरुरतमंदों को राषन उपलब्ध कराने का कार्य करती रहीं. और अब जबकि देश के कई हिस्सों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है तो पाखी अपनी तरफ से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने में लगी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- काजल राघवानी ने Khesari Lal Yadav को किया प्रपोज, देखें Video

हाल ही संत कबीर के दोहे पर अपने अलबम की षूटिंग के लिए पाखी हेगड़े उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर स्थित धनघटा तहसील क्षेत्र में पहुंची तो वहां के बाढ़ प्रभावित गांवों को देखकर उन्होने सबसे पहले बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और अपनी संवेदना जाहिर की. और वहां बाढ़ पीड़ितों के दर्द को भी जाना व सुना.

पाखी हेगड़े ने अपनी तरफ से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के साथ ही समाज के दूसरे लोगों से भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए निवेदन किया.पाखी ने धनकटा तहसील के करनपुर, कंचनपुर, गायघाट, सियरकला, चकदाहा, भौवापर, सरैया, खडगपुर, दौलतपुर, कुल्हाड़िया आदि गावों में बाढ़ का जायजा लिया और कहा-‘‘भोजपुरी भाषा का सबसे बड़ा हिस्सा पूर्वांचल है, जिसके कई हिस्स्से बाढ़ से ग्रसित हैं. यहाँ की जनता को बड़ी दुविधा से गुजरना पड़ रहा है.

लाखों लोग बेघर हुए. कई लोगों की जान चली गयी.आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोग खाने को मोहताज हैं. उनके पास पहनने को कपड़ा नहीं है.दवाई नहीं है. लोगों की रात अँधेरे में गुजारने को मजबूर हैं.इस विकट परिस्थिति में सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए.’’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott फेम अक्षरा सिंह की फिल्म ‘जान लेबू का’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने कहा -‘‘मैंने भोजपुरी व हिंदी सहित कई भाषाओं की फिल्मों में अभिनय किया है.इन दिनों मैं संतकबीर के दोहे पर एलबम बना रही हूं. उसी की शूटिंग के लिए आई हूं. यहां आने पर मुझे पता चला कि धनघटा तहसील क्षेत्र में बाढ़ की समस्या ज्यादा गंभीर है और बाढ़ पीड़ित परेशान हैं तो मैंने बाढ़ पीड़ितों से मिलने और उनकी समस्या जानने के साथ ही उनका दर्द बांटने के लिए वह प्रभावित गांव गायघाट दक्षिणी गईं.’’

काजल राघवानी ने Khesari Lal Yadav को किया प्रपोज, देखें Video

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार  खेसारीलाल यादव (Khesari lal yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. स्क्रीन पर इनकी केमेस्ट्री को दर्शक खूब पसंद करते हैं. दोनों के बीच विवाद की भी खबर आई थी. लेकिन अब खेसारीलाल यादव- काजल राघवानी की अपकमिंग फिल्म ‘बाप जी’ सुर्खियों में छाई है.

दरअसल ‘बाप जी’ (Baapji) का नया गाना ‘तू झूठी तेरा प्यार झूठा’  यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.  इस गाने को काफी कम टाइम में 2,291,164 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को खेसारीलाल यादव और खुशबू तिवारी ने आवाज दी हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह के सपोर्ट में बोलीं संभावना सेठ, कहा ‘बेकार का अफेयर छोड़ दे तो वह बहुत आगे निकलेगी’

इस फिल्म में खेसारी और काजल के अलावा मनोज टाइगर, रितु सिंह, , प्रकाश जैसे अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. आपके बता दें कि खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का विवाद के बाद भी कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं.

 

खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी को लेकर कहा था कि उन्होंने धोखा दिया है. इस पर काजल ने भी करारा जवाब दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि मैंने कोई धोखा नहीं दिया है. वो पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चे के पिता हैं. दोनों के बीच काफी टाइम तक तक जुबानी जंग चली थी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने ‘साड़ी के फॉल सा’ पर किया धमाकेदार डांस, देखें Viral Video

 

Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह के सपोर्ट में बोलीं संभावना सेठ, कहा ‘बेकार का अफेयर छोड़ दे तो वह बहुत आगे निकलेगी’

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott)  में कंटेस्टेंट के बीच खूब हंगामा देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट के बीच हर छोटी-सी छोटी बात पर जमकर बहस हो रही है. अक्षरा सिंह सुर्खियों में छाई हुई है. तो वहीं भोजपुरी स्टार संभावना सेठ उनका सपोर्ट कर रही है.

संभावना सेठ चाहती है कि अक्षरा सिंह इस गेम को जीते. एक्ट्रेस ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि जब मैंने बिग बॉस में गयी थी को मुझे सबसे वीक कंटेस्टेंट समझा जाता था. संभावना ने कहा कि मैंने वहां गेम नहीं खेला था. घर में मैं दिल से रही थी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने ‘साड़ी के फॉल सा’ पर किया धमाकेदार डांस, देखें Viral Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Big Boss Fan Page (@bigbossott)

 

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अब जो भी इमेज बन गई है, मैंने कभी परवाह नहीं की. संभावना सेठ ने अक्षरा का सपोर्ट करते हुए कहा कि मैं उसे पर्सनल लेवल पर जानती हूं. मुझे विश्वास है कि वह बिंदास खेलेगी. उन्होंने ये भी कहा कि मैंने अक्षरा से हमेशा कहा है कि वह बेकार का अफेयर छोड़ दे तो वह बहुत आगे निकलेगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह ने उड़ाया शमिता शेट्टी का मजाक, कहा ‘मां की उम्र की है और तमीज नहीं है’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

संभावना सेठ ने आगे कहा कि अक्षरा को मेरा फुल सपोर्ट है. मैं अक्षरा के लिए जरूर बिग बॉस देखूंगी. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अगर वो शो की विनर होती हैं तो भोजपुरी स्टार को एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट के रूप में देखा जाएगा.

भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने ‘साड़ी के फॉल सा’ पर किया धमाकेदार डांस, देखें Viral Video

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) मोनालिसा (Monalisa) अपनी एक्टिंग और डांस के जरिये दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं. वह फैंस को एंटरटेन करने के लिए अक्सर  सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वह ‘साड़ी के फॉल सा’ पर ऐसा धमाकेदार डांस कर रही हैं. जी हां. आप यह वीडियो देखकर मोनालिसा के दीवाने हो जाएंगे. हालांकि ये वीडियो एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही शेयर किया है. लेकिन अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott फेम अक्षरा सिंह की फिल्म ‘जान लेबू का’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

मोनालिसा के इस वीडियो पर ढाई लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 28 हजार हार्ट मिल चुके हैं. मोनालिसा ने इस  वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘साड़ी लव’. मोनालिसा के डांस मूव्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

आपको बता दें कि बता दें कि मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput) के साथ मालदीव वैकेशन पर गई हुई हैं. जहां से वह वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस का सिजलिंग अवतार फैंस का दिल जीत रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह ने उड़ाया शमिता शेट्टी का मजाक, कहा ‘मां की उम्र की है और तमीज नहीं है’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee ने शेयर किया ये Sad सॉन्ग, कहा ‘दिल टूटने की आवाज नहीं होती’

Bigg Boss Ott फेम अक्षरा सिंह की फिल्म ‘जान लेबू का’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

‘बिग बौस ओटीटी’ पर भोजपुरी भाषा की अस्मिता की लड़ाई लड़ते हुए हंगामा बरपा रही भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह की पांचों उंगलियां घी में हैं.उन्होने कोरोना काल की आपदा को अवसर बनाते हुए लगभग हर सप्ताह नया संगीत वीडियो ‘यूट्यूब’ चैनल पर पोस्ट करते हुए जमकर शोहरत बटोरी तो
वहीं राहत मिलने पर अपनी भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग भी की.

इसी वजह से अक्षरा सिंह  दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ वाली भोजपुरी फिल्म ‘‘जान लेबू का’’ का फर्स्ट लुक बाहर आते ही वायरल हो गया. फिल्म ‘‘जान लेबू का’’की खासियत यह है कि काफी लंबे समय बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ और अक्षरा सिंह लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. फिल्म के पोस्टर में दोनों का अपियरेंस बेहद आकर्षक और भव्य है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर Khesari Lal Yadav ने लाइव के दौरान मिलाया अपनी धोखेबाज गर्लफ्रेंड से, देखें Video

मजेदार बात यह है कि अक्षरा सिंह इन दिनों करण जौहर के संचालन में प्रसारित हो रहे ‘बिग बाॅस ओटीटी’पर नजर आ रही हैं, जबकि दिनेश लाल यादव भी सलमान खान के संचालन में ‘बिग बाॅस’का हिस्सा रह चुके हैं और अब यह दोनों कलाकार फिल्म ‘‘जान लेबू का’’ में एक साथ नजर आने वाले हैं.

चर्चाएं हैं कि ‘बिग बाॅस ओटीटी’ की वजह से अक्षरा सिंह को जो शोहरत मिल रही है, उसी को भुनाने के लिए फिल्म‘‘जान लेबू का’’के निर्माता श्रेय श्रीवास्तव और निर्देशक दिनकर कपूर ने फिल्म का फस्ट लुक वायरल किया है.

फिल्म ‘जान लेबू का’ के निर्देशक दिनकर कपूर कहते हैं-‘‘हमारी यह फिल्म एक यथार्थ परक सामाजिक प्रेम कहानी पर आधारित है,जिसे हमने एकदम साफ सुथरे तरीके से और नए ट्रेंड के हिसाब से बनाया है.हमारी फिल्म हर वर्ग में दर्शकों को पसंद आने वाली है.फिल्म के गाने तो अभी से लोग पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

सबसे बड़ी बात यह कि हमारी यह फिल्म अक्षरा सिंह और दिनेषलाल यादव निरहुआ के प्रषंसकों के लिए एक तोहफा होगी. हम सभी के लिए गर्व की बात है कि अक्षरा सिंह,‘बिग बौस ओटीटी’पर भी भोजपुरी भाषा की अस्मिता को आंच नहीं आने दे रही हैं. हम और हमारी फिल्म की पूरी यूनिट की कामना है कि अक्षरा सिंह ‘बिग बौस’ जीत कर ही आएं.

इससे पहले हमारी फिल्म के हीरो दिनेशलाल यादव निरहुआ ने भी ‘बिग बॉस’में भोजपुरी के मान को बढ़ाने के साथ ही भोजपुरी कलाकारों के लिए ऐसे प्लेटफार्म के लिए रास्ता बनाया था.ऐसे दिग्गज कलाकार के साथ फिल्म ‘जान लेबू का’ का निर्माण हुआ है,जिसकी एक झलक अब सभी के सामने है.’’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह ने उड़ाया शमिता शेट्टी का मजाक, कहा ‘मां की उम्र की है और तमीज नहीं है’

फिल्म‘‘जान लेबू’’में दिनेष लाल यादव निरहुआ और अक्षरा सिंह के साथ जोया खान, महिमा गुप्ता, मनोज टाइगर, दीपक भाटिया, नीलिमा पांडेय, इशा, जफर खान, शंकर मिश्रा और अरविंद वाहे की अहम भूमिकाएं हैं. फिल्म के कैमरामैन मनोज कुमार,एक्शन निर्देषक प्रदीप खड़गे,नृत्य निर्देशक संजय कोर्वे, कॉस्ट्यूम डिजायनर बादशाह और संवाद लेखक मांगेश केदार प्रवीन कुमार हैं.

भोजपुरी एक्टर Khesari Lal Yadav ने लाइव के दौरान मिलाया अपनी धोखेबाज गर्लफ्रेंड से, देखें Video

भोजपुरी के सुपरस्टार  खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. फैंस को भी खेसारी लाल यादव के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. सोशल मीडिया पर एक्टर फैंस के साथ लाइव भी करते हैं.

हाल ही में एक्टर ने फैंस के सवालों का जवाब दिया और उनसे ढेर सारी बातें की.  दरअसल रक्षाबंधन के मौके पर खेसारी लाल यादव फैंस के साथ लाइव किये. इस दौरान उन्होंने फैंस से अपनी ‘धोखेबाज गर्लफ्रेंड’ से मुलाकात करवाई.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

दरअसल, खेसारी लाल यादव अपने नए गाने ‘बस कर पगली’ के प्रमोशन के लिए आए. इस गाने के वीडियो में  खेसारी के साथ मेघा शाह भी नजर आ रही हैं.  उन्होंने लाइव वीडियो के जरिए अपने गाने के बारे में बताया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

वीडियो में एक्टर ये कहते हुए दिखाई दिये कि ‘मेरा आज लाइव जरूरी काम से आया हूं,  मेरा नया गाना ‘बस कर पगली’ रिलीज हुआ है. इसे बिहार की कंपनी SRK म्यूजिक भोजपुरी द्वारा रिलीज किया गया है.

ये भी पढ़ेंं- Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह से बदला लेने के लिए शमिता सेट्टी ने कीं ये प्लानिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

खेसारी लाल यादव ने ये भी कहा कि ‘हम तो सिर्फ आप लोगों के लिए प्यार भरे गाने गाते हैं,  हमारा तो इधर-उधर कोई चक्कर नहीं है.  एक्टर ने लाइव के दौरान एक्ट्रेस मेघा शाह (Megha Shah) से भी मुलाकात करवाई. उन्होंने भी फैंस से बातचीत की.

भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

निर्देशक रजनीश मिश्रा और सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की जोड़ी एक बार फिर से भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है. आज इनकी फ़िल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है, जो वायरल हो रहा है. फ़िल्म का फर्स्ट लुक बेहद शोबर है, जिसके निर्माता अभय सिन्हा, शिवांशु पांडेय और निशांत उज्ज्वल हैं. इस फ़िल्म का निर्माण यशी फिल्म्स और नेबुला फिल्म्स लि. ने मिलकर किया है. इस फ़िल्म में खेसारीलाल यादव के साथ साउथ की खूबसूरत अदाकारा सहर अफ़सा नज़र आने वाली हैं.

फ़िल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ साफ सुथरी और एक रोमांटिक फिल्म है, जिसे लंदन के शानदार लोकेशन, ऑक्सफ़ोर्ड, हावर्ड, कैम्ब्रिज, लंदन आई, लंदन ब्रिज, विंडसर पैलेश, लंदन सेंट्रल पर शूट किया गया है. यह फ़िल्म के पोस्टर में नज़र भी आ रहा है. फ़िल्म में संगीतकार, रायटर और निर्देशक रजनीश मिश्रा ने दावा किया कि उनकी यह फ़िल्म भोजपुरी में रोमांटिक फिल्मों के लिए ट्रेंड सेट करेगी. फ़िल्म में दर्शकों को नयापन लगेगा. भोजपुरी समाज के लोग आज दुनिया भर में रह रहे हैं, तो कहानी भी हमारी ग्लोबल होगी. यह लाजमी है. आज हम नए कॉन्सेप्ट के साथ उसी ग्लोबल कहानी को लेकर एक बेहतरीन फ़िल्म बनाने की कोशिश की है. उम्मीद है सबों को पसंद आएगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह से बदला लेने के लिए शमिता सेट्टी ने कीं ये प्लानिंग

गौरतलब है कि पिछले 3 सालों में खेसारीलाल यादव की जितनी बड़ी फिल्‍में आयीं हैं, मेंहदी लगना के रखना 3 हो, दुल्‍हन वही जो पिया मन भाये हो. इन बड़ी और सुपर हिट फिल्‍मों में निर्माता अभय सिन्‍हा और निशांत उज्‍जवल जुडे रहे हैं. तो लोगों की उम्‍मीद भी इस फिल्‍म से ज्‍यादा हो रही है.  इस बार खेसारीलाल यादव, अभय सिन्‍हा और निशांत उज्‍जवल के साथ राजनीश मिश्रा भी नजर आ रहे हैं. रजनीश मिश्रा और खेसारीलाल यादव मेंहदी लगना के रखना 1, मैं सेहरा बांध के आउंगा, डमरू, मेंहदी लगना के रखना 3 जैसी सफल फिल्‍में दे चुकी हैं. और अब दोनों फिल्‍म  ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ में नजर आने वाले हैं, जिसका गीत – संगीत भी भव्य होने वाला है. इस फ़िल्म के गीतकार रजनीश मिश्रा खुद हैं, जिनके साथ प्यारे लाल यादव और आशुतोष तिवारी ने भी फ़िल्म के लिए लीरिक्स तैयार किया है. पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) और सर्वेश कश्यप हैं. कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता हैं. आर्ट अनिल कुमार सिंह का है. डीओपी महेश शर्मा हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg BOSS Ott: भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh ने खोया आपा, गुस्से में कहीं ये बात

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें