नई नवेली दुल्हन करिश्मा तन्ना ने गोल्डन ड्रेस पहनकर किया ”ऊं अंटावा’ पर डांस, देखें VIDEO

शादियों के मौसम में जहां टीवी जगत के कई कलाकार शादी के बंधन में बंध चुके हैं ,वहीं अब टीवी कलाकार करिश्मा तन्ना ने भी 5 फरवरी 2022 को एक निजी समारोह में अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ शादी रचा ली. मुंबई में अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में करिश्मा और वरुण ने शादी के सात फेरे लिए. करिश्मा की शादी में टीवी और फिल्म जगत के कई लोगों ने शिरकत की जिसमे एक्ट्रेस हरलीन सेठी, दलजीत कौर, अनिता हस्सनंदानी, एकता कपूर और रिद्धिमा पंडित थे.

करिश्मा ने अपनी शादी के लिए फाल्गुनी शेन पीकॉक के लहंगे को चुना था. करिश्मा ने अपनी वेडिंग ड्रेस को गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर किया था, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. अपने ब्राइडल आउटफिट में स्टनिंग लग रहीं करिश्मा ने अपने पति के साथ अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने इसे शेयर करते हुए ​कैप्शन में लिखा है “जस्ट मैरिड.”

करिश्मा और उनके हब्बी वरुण ने अपने इंडस्ट्री फ्रेंड्स के लिए एक फाइव-स्टार होटल में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा. रिसेप्शन में करिश्मा ने गोल्डन ड्रेस पहनकर सुर्खियां बटोरी. ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली हरलीन ने सोशल मीडिया पर नई दुल्हन करिश्मा के रिसेप्शन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में करिश्मा को गोल्डन ड्रेस में डांस करते हुए देखा जा सकता है
करिश्मा ने अल्लू अर्जुन-स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के गाने ‘ऊं अंटावा’ पर जमकर ठुमके लगाए और दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की.

छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा, सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 8’ की फर्स्ट रनर-अप रहने के साथ खतरों के खिलाडी सीज़न 10 में विजेता रह चुकी हैं. करिश्मा तन्ना को आखिरी बार फिल्म ‘लाहौर कॉन्फिडेंटल’ में देखा गया था, जिसका प्रीमियर ‘ZEE5’ पर हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘क़यामत की रात’, नागिन 3और ‘बाल वीर’ सहित कई लोकप्रिय शो में काम किया है.

#tejran Video: तेजस्वी के पीछे-पीछे ब्यूटी पार्लर तक पहुंचे करण कुंद्रा, नहीं बर्दाश्त हो रही है दूरी

बिग बॉस 15 खत्म को चुका है. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अपने अपने काम में बिज़ी हो गए हैं, लेकिन करण, अब तेजस्वी को काफी मिस कर रहे हैं. तभी तो दोनों लव बर्ड्स अपने बिज़ी शेड्यूल से टाइम निकाल कर एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

ब्यूटी पार्लर में साथ दिखे करण-तेजा

बीती रात से ही करण और तेजस्वी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो तेजा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. दरअसल, जब तेजा ‘नागिन-6’ की शूटिंग  ख़त्म करने के बाद शाम को ब्यूटी पार्लर गई तो करण भी उनके पीछे पीछे पहुंच गए, इसके बाद तेजा ने ये क्यूट सा वीडियो बनाया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. #tejran के फैंस दोनों को साथ देखकर काफी खुश हैं.

देखें वीडियो 

फैंस कर रहे हैं शादी की डिमांड

बिग बॉस 15 के दौरान दोनों की नज़दीकियां देखने को मिली थी. अब घर के बाहर भी करण का तेजा के लिए प्यार साफ़ दिखाई देने लगा है, दोनों को हर जगह एक साथ स्पॉट किया जा सकता है, सोशल मीडिया पर इनके वीडियोज़ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, फैंस चाहते हैं कि दोनों जल्द से जल्द शादी कर लें और मीडिया वाले में अक्सर दोनों से शादी से जुड़े सवाल करते रहते हैं. हालांकि, दोनों अभी और वक्त साथ बिताना चाहते हैं ताकी एक दूसरे को अच्छे से समझ सकें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @tejran.budy

बता दें कि 30 जनवरी को तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. खिताब जीतने के बाद तेजस्वी के पैंरेट्स और ब्वॉयफ्रेंड करण ने उनका शानदार वेलकम भी किया. करन कुंद्रा और तेजा आजकल सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट डाल रहे हैं और फैंस उन्हें फॉलो भी कर रहे हैं.

गोरी मेम ‘नेहा पेंडसे’ अब नहीं दिखेंगी ‘भाभी जी’ के घर में, जानिए क्या है वजह

एंड टीवी के सारे सीरियल अपने दर्शकों के दिल में हमेशा से जगह बनाते आए हैं. लेकिन इस चैनल के सबसे लोकप्रिय शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सभी किरदार दर्शकों के पसंदीदा किरदारों में से एक हैं. इस शो ने अपनी लाजवाब कहानियों से अपने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अंगूरी भाभी, अनीता भाभी, विभूती और तिवारी जी से लेकर ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सभी किरदार दर्शकों के पसंदीदा हैं. लेकिन हाल में इस शो को लेकर खबर आ रही है कि अनीता भाभी यानी नेहा पेंडसे इस शो को छोड़ने वाली हैं सूत्रों के मुताबिक शो के निर्माताओं ने नई भाभी की तलाश भी शुरू कर दी है.

” बता दें कि नेहा पेंडसे ने बीते साल अगस्त में ‘अनीता भाभी’ के तौर पर शो में कदम रखा था. उन्होंने यहां एक्ट्रेस सौम्या टंडन की जगह ली थी. नेहा पेंडसे से पहले सौम्या टंडन इस शो में अनीता भाभी के रोल में दिखी थीं. इस शो के सभी किरदारों की जुगलबंदी को फैंस ने काफी पसंद किया और ये शो एंड टीवी का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो बन गया.

एक चैनल के मुताबिक अनीता भाभी के लिए ऑडिशंस शुरू हो चुके हैं,और जल्द ही कोई नई एक्ट्रेस को इस रोल के लिए चुन लिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी के लिए शो ‘पिया अलबेला’ की शीन दास का नाम सामने आ रहा है ,हालाँकि खुद निर्माताओं ने अभी तक अपनी ओर से कोई पुष्टि नहीं की है.

शो छोड़ने की वजह

नेहा का शो के साथ साइन किया गया कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल 2022 में खत्म हो जाएगा. सूत्रों के मुताबिक नेहा की कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने में कोई दिलचस्पी नहीं हैं. इसी कारण वह ये शो छोड़ना चाहती हैं. शो के निर्माताओं के लिए यह बहुत बड़ा चैलेंज बन गया है क्योंकि पहले ही इस किरदार को रिप्लेस किया जा चुका है. एक ही किरदार को बार बार रिप्लेस करने से कहीं शो की टीआरपी न गिर जाए और शो को पहले जैसा प्यार मिले न मिले.

Naagin 6: Simba Nagpal और तेजस्वी करेंगे रोमांस ,करन ने दी इजाज़त !

बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश आजकल सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं. बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ ही उन्हें एकता कपूर का सीरियल नागिन ६ भी ऑफर हुआ है. अब तेजस्वी ने नागिन की शूटिंग भी शुरू कर दी है. बीते शाम उन्हें नागिन के सेट पर स्पॉट किया गया.
तेजस्वी प्रकाश और सिम्बा नागपाल नागिन 6 में एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं, सिम्बा ने इससे पहले कलर्स के फेमस शो शक्ति में मुख्य भूमिका निभाई थी . सिम्बा नागपाल और तेजस्वी प्रकाश को अब दर्शक नागिन 6 में एक साथ देखेंगे।

तेजस्वी प्रकाश के अलावा सेट पर करन कुंद्रा को भी स्पॉट किया गया. करन के साथ सेट पर नागिन ६ के लीड एक्टर सिम्बा नागपाल भी मौजूद दिखे.

इसी बीच करन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है ,इस वीडियो में करण कुंद्रा, सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) को तेजस्वी प्रकाश के साथ रोमांस करने के इजाजत देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में करन और सिम्बा एक दूसरे से गप्पे मार रहे हैं. कुछ समय पहले ही तेजस्वी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

करन और तेजस्वी की नज़दीकियों को बिग बॉस के दौरान बढ़ते हुए देखा जा चुका है. करन भी तेजा को लेकर काफी सीरियस हैं। करन के पेरेंट्स ने भी दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा दी है.

राकेश बापट ने रोमांटिक अंदाज़ में किया शमिता को बर्थडे विश : पार्टी की तस्वीरें हुई वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही है. बीती रात शिल्पा शेट्टी ने उनके लिए एक स्पेशल पार्टी रखी जिसमें शमिता के क्लोज फ्रेंड्स मौजूद रहे .शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. बिग बॉस 15 खत्म होने के बाद शमिता शेट्टी जमकर पार्टी कर रही हैं. बर्थडे पार्टी में शमिता ने दोस्तों संग काफी धमाल मचाया है ,पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं. शमिता के सबसे नज़दीकी दोस्त राकेश बापट पार्टी की लाइमलाइट बने रहे.  राकेश बापट और शमिता शेट्टी का प्यार इन दिनों परवान चढ़ रहा है, दोनों की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी के दौरान हुई थी और दोनों को बिग बॉस 15 में भी देखा जा चुका है.

यहाँ देखें तस्वीरें

शमिता के बर्थडे पर राकेश ने प्यार लुटाते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है ,’हैप्पी बर्थडे लव. ‘यही नहीं पार्टी से जुडी हर पिक्स राकेश ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)

पार्टी से सामने आई ये तस्वीर तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ,जिसमें राकेश शमिता को गोद में उठाए हुए हैं और शमिता शर्माती हुई दिखाई दे रही हैं.

शमिता शेट्टी के बर्थडे पर उनकी खास दोस्त और बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन ने भी  खूब धमाल मचाया है .पार्टी से सामने आई इस तस्वीर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.

इस दौरान राकेश बापट ने दोनों का एक वीडियो भी बनाया जिसे शमिता शेट्टी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से मना करती हैं लेकिन अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.

शमिता शेट्टी के 43th बर्थडे को स्पेशल बनाने में राकेश बापट ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी सोशल मीडिया पर शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी की सारी तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही है।

Bigg Boss 15 ट्रॉफी जीतने के बाद तेजा ने कहा, कई लोग नहीं चाहते थे कि मैं ये शो जीतूं

सलमान खान का कंट्रोवर्सियल शो Bigg Boss 15 तमाम सुर्खियां बटोरकर अब खत्म हो चुका है.अब इस शो के फैंस अपने पसंदीदा कलाकारों को कुछ टाइम के लिए काफी मिस करेंगे. Bigg Boss  के घर में लगभग 120 दिन बिताने के बाद तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने सीजन 15 की ट्रॉफी अपने नाम की और 40 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी जीता .यही नहीं तेजस्वी को एकता कपूर का लोकप्रिय शो नागिन 6 भी ऑफर हो चुका है. सोशल मीडिया पर तेजा के फैंस उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट कर रहे हैं.

हाल ही में तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में अपनी बिग बॉस कि जर्नी साझा की . एक चैनल से बात करते हुए तेजा ने बताया कि उनका बिग बॉस का सफर आसान बिलकुल नहीं था ,उनका ध्यान केवल गेम  पर था जबकि घर के अन्य लोग उनके खिलाफ प्लानिंग और साजिश कर रहे थे. तेजस्वी ने कहा, ‘जब मैंने शो में अपनी जर्नी का वीडियो देखा, तो मुझे एहसास हुआ कि कई बार चीजें मेरे खिलाफ होती थीं और पोजीशन से हटाने के लिए मेरे खिलाफ रणनीति और योजना बनाई जा रही थी.

तेजा ने बताया कि शो के अंत तक जब तक ट्रॉफी उनके हाथ में नहीं आई थी कोई भी नहीं चाहता था कि मैं जीतूं. सभी उन्हें हारता हुआ देखना चाहते थे , तेजस्वी ने अपनी जीत के लिए गणपति बप्पा और फोलोवर्स को शुक्रिया कहा.

घर से बाहर आने के बाद तेजा ने अपने माता-पिता के साथ इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो साझा की और अपने फैंस को जर्नी के दौरान सपोर्ट करने के लिए थैंक्स कहा.

तेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी पिक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘#TejaTroops और इसे संभव बनाने वाले सभी लोगों का धन्यवाद! चार महीने की बेहद चुनौतीपूर्ण जर्नी के बाद एक सपना सच हुआ! ट्रॉफी घर आ गई है!!!!’

Naagin 6: Bigg Boss क्वीन Tejasswi Prakash अब बनेंगी नागिन,कातिल लुक देखकर फैंस हुए घायल

बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश जल्द की एकता कपूर के आने वाले शो नागिन 6 में नज़र आएंगी.  बिग बॉस विनर की ट्रॉफी अपने नाम करने के साथ तेजा ने नागिन के रोल को भी अपने नाम कर लिया है. बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों की भीड़ है ,साथ ही तेजा के नागिन लुक ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है,उनके फैंस उनके लुक की तारीफ़ करते नहीं थक रहे .

एकता कपूर जल्द ही अपने सुपरनैचरल शो नागिन 6 से टीवी पर धमाकेदार एंट्री करके शो के फैंस को सरप्राइज़ देंगी. टीवी की नई नागिन को लेकर फैंस काफी एक्ससिटेड थे कि आखिर कौन होगी टीवी की नई नागिन. अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि टीवी एक्ट्रेस रुबीना या निया शर्मा में से कोई एक नागिन के रोल में नज़र आएंगी। लेकिन Bigg Boss  के मेकर्स  ने  सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है .Bigg Boss 15  के फिनाले में नई नागिन के नाम को रिवील कर दिया गया है. खुद सलमान खान ने नई नागिन के नाम से पर्दा हटाया. टीवी की नई नागिन कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस विनर Tejasswi Prakash हैं .

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बीती रात  बिग बॉस 15 के फिनाले  में  इस हसीन नागिन के लुक से पर्दा हटाया गया .सोशल मीडिया पर तेजस्वी के इस कातिल नागिन लुक की काफी चर्चा हो रही है. बिग बॉस 15 के फिनाले में तेजस्वी प्रकाश गोल्डन कलर का शानदार आउटफिट पहनकर डांस करती नजर आईं. तेजस्वी प्रकाश के फैंस उनका यह लुक देखकर काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. बिग बॉस की क्वीन बनने के बाद तेजस्वी अब नागिन बनकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगी.

पढ़ें फैंस के कॉमेंट्स 
तेजस्वी प्रकाश के नागिन लुक के बारे में बात करते हुए एक फैन ने लिखा, “मैंने आजतक नागिन का एक भी सीजन नहीं देखा है। तेजस्वी प्रकाश के इस अंदाज को देखकर मेरा मन कर रहा है अब तो मुझे भी नागिन 6 देख ही लेना चाहिए.”
एक अन्य यूज़र ने लिखा मैं तेजस्वी प्रकाश को नागिन 6 में देखने के लिए बेकरार हूं. इस बार का नागिन बेहद खास होने वाला है.
इतना ही नहीं एक फैन ने तो तेजस्वी प्रकाश को बेस्ट नागिन का खिताब दे डाला है

बिग बॉस 15 : फिनाले से पहले बाहर हुई राखी सांवत ने मेकर्स पर निकाली भड़ास, दिया बड़ा बयान

कलर्स चैनल के शो बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले इस हफ्ते 29 और 30 जनवरी को होने वाला है. हमेशा से यह शो कंट्रोवर्सियल रहा है और अब फिनाले से पहले एक बार फिर घर का माहौल गर्म होते  दिखाई दिया.बीते एपिसोड में सबसे कम वोट मिलने के कारण शो के मेकर्स ने राखी सावंत को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

हाल ही में राखी का एक वीडियो सामने आया है ,जिसमें राखी सावंत पापराजी के सामने मेकर्स पर अपनी भड़ास निकालते हुए दिखीं. राखी ने जिम के बाहर ही मीडिया को बताया कि इस शो के हर सीज़न में उन्हें सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है.लेकिन जब फिनाले का टाइम आता है तो अन्य कंटेस्टेंट को आगे कर दिया जाता है.

मीडिया से बात करते समय राखी काफी इमोशनल दिखी. एक्ट्रेस बिग बॉस पर अपनी भड़ास निकालते हुए बोली कि ‘मैं टिश्यू पेपर नहीं हूं बिग बॉस. मैं जीती जागती इंसान हूं.’

राखी ने कहा कि वो इस शो से बहुत प्यार करती हैं ,लेकिन जो भी बिग बॉस के घर में हुआ उसको लेकर वो बहुत दुखी हैं. राखी ने खुद को ट्रॉफी का हक़दार बताया और बोली कि वो ये डिज़र्व करती हैं.

बता दें कि राखी सावंत ने बिग बॉस के लास्ट सीज़न में भी लोगों का बहुत मनोरंजन किया था. फैंस से उन्हें उन्हें बहुत प्यार और सपोर्ट भी मिला. हालाँकि राखी अपने पति को लेकर हमेशा विवादों में ही रहीं हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद राखी सावंत को उनके फैंस का काफी सपोर्ट मिल रहा है.कई लोगों को लग रहा है कि मेकर्स ने राखी के साथ सही नहीं किया है.
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “हां… कम टीआरपी के कारण उन्हें बुलाया गया था लेकिन उनकी मौजूदगी भी शो को नहीं बचा सकी.

Balika Vadhu 2: शो Off Air होने की खबर पर आनंद उर्फ Randeep Rai ने दिया ये रिएक्शन

साल की शुरुआत 2022 में जहां कई नए टीवी शोज़ ऑन एयर होने वाले हैं ,तो कई ऐसे शोज़ भी हैं जिनके बंद होने की अफवाहों ने फैंस में खलबली मचा दी है. इन्हीं शोज़ में एक नया नाम बालिका वधु 2 का भी जुड़ गया है ,कुछ टाइम पहले इस सीरियल में लीप देखने को मिला था. अब इस सीरियल के ऑफ़ एयर होने के अफवाहों ने ज़ोर पकड़ लिया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस शो के ऑफ़ एयर होने की पुष्टि नहीं की गई है.

सीरियल में आनंदी (शिवांगी जोशी) और आनंद (रणदीप राय) का किरदार निभा रहे कलाकारों को लोगों ने खूब सराहा है ,जिसके कारण इस शो की टीआरपी भी काफी बढ़ी है. कुछ साइट्स के अनुसार इस सीरियल को एकता कपूर के आने वाले सीरियल्स से रिप्लेस किया जाएगा.

इसी सिलसिले को लेकर एक वेबसाइट ने सीरियल के लीड एक्टर रणदीप रॉय से बात की, रणदीप ने कहा ‘मैंने बालिका वधू के ऑफ एयर होने के बारे में ऐसी कोई खबर नहीं सुनी है,  प्रोडक्शन से इस बारे में कोई बात सुनने को नहीं मिली है.’ रणदीप के इस बयान से उनके और आनंदी के फैंस को राहत जरूर मिलेगी.

बता दें कि बालिका वधू को शरुआत से ही दर्शकों ने खूब प्यार दिया है ,और ये शो कलर्स का नंबर 1 शो भी रह चुका है. अब बालिका वधू के दूसरे सीज़न में भी दोनों कलाकारों की कैमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल की सफल कलाकार शिवांगी जोशी को बड़ी आनंदी के लिए कास्ट किया गया है। शिवांगी की फैंस फॉलोविंग ने शो रेटिंग को लगातार बढ़ाया. बालिका वधु 2 की कहानी राजस्थान से है,और  महिला सशक्तिकरण को दर्शाती है.

इस शो को लेकर है अफवाह

एकता कपूर के आने वाले सीरियल्स में से एक है प्रेम बंदिनी, जो कि दो दोस्तों की कहानी है. कथित तौर पर यही शो बालिका वधु 2 कि जगह लेगा. हालांकि रणदीप राय ने बताया कि प्रोडक्शन से बालिका वधू 2 के बंद होने की कोई खबर अभी तक उन्हें नहीं मिली है.

‘कुमकुम भाग्य’ में अब नहीं दिखेगी अभि-प्रज्ञा की जोड़ी, Sriti Jha और शब्बीर ने लिया शो छोड़ने का फैसला

उमा नेगी

टीवी के सुपरहिट सीरियल में से एक ‘कुमकुम भाग्य’ पिछले 8 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. एकता कपूर का ये सीरियल पिछले 8 सालों से टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे रहा है. वैसे तो कुमकुम भाग्य ने टीआरपी लिस्ट में हमेशा धमाल मचाया है. लेकिन इसी बीच कुमकुम भाग्य के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. ताज़ा जानकारी के अनुसार जल्द ही शो से अभि (Shabir Ahluwalia) और प्रज्ञा (Sriti Jha) की विदाई होने वाली है.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा ने सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. अब मेकर्स दोनों कलाकारों के बिना ही सीरियल को आगे बढ़ाने कि सोच रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की कहानी में लंबा लीप आएगा .लीप के बाद दर्शकों को कहानी में जनरेशन गैप देखने को मिलेगा कुछ समय पहले भी दर्शकों को इस शो में लीप देखने को मिला था ,टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स समय समय पर लीप का इस्तेमाल करते रहते है. अब मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल कहानी को आगे बढ़ाएंगे .सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की कहानी में बीते कुछ महीनों के अंदर अंदर 2 बार लीप आ चुका है.

लीप के बाद शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा का नया अंदाज़ दर्शकों को देखने मिला था. बता दें कि 2014 से शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा एक ही किरदार निभा रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें