एंड टीवी के सारे सीरियल अपने दर्शकों के दिल में हमेशा से जगह बनाते आए हैं. लेकिन इस चैनल के सबसे लोकप्रिय शो 'भाभी जी घर पर हैं' के सभी किरदार दर्शकों के पसंदीदा किरदारों में से एक हैं. इस शो ने अपनी लाजवाब कहानियों से अपने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अंगूरी भाभी, अनीता भाभी, विभूती और तिवारी जी से लेकर 'भाभी जी घर पर हैं' के सभी किरदार दर्शकों के पसंदीदा हैं. लेकिन हाल में इस शो को लेकर खबर आ रही है कि अनीता भाभी यानी नेहा पेंडसे इस शो को छोड़ने वाली हैं सूत्रों के मुताबिक शो के निर्माताओं ने नई भाभी की तलाश भी शुरू कर दी है.
View this post on Instagram
" बता दें कि नेहा पेंडसे ने बीते साल अगस्त में 'अनीता भाभी' के तौर पर शो में कदम रखा था. उन्होंने यहां एक्ट्रेस सौम्या टंडन की जगह ली थी. नेहा पेंडसे से पहले सौम्या टंडन इस शो में अनीता भाभी के रोल में दिखी थीं. इस शो के सभी किरदारों की जुगलबंदी को फैंस ने काफी पसंद किया और ये शो एंड टीवी का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो बन गया.
एक चैनल के मुताबिक अनीता भाभी के लिए ऑडिशंस शुरू हो चुके हैं,और जल्द ही कोई नई एक्ट्रेस को इस रोल के लिए चुन लिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'भाभी जी घर पर हैं' में अनीता भाभी के लिए शो 'पिया अलबेला' की शीन दास का नाम सामने आ रहा है ,हालाँकि खुद निर्माताओं ने अभी तक अपनी ओर से कोई पुष्टि नहीं की है.